Chhattisgarh News: रायपुर में हादसे और अपराध वाली होली! भाठागांव में निर्मम हत्या, फर्नीचर के गोदाम में आग
Advertisement

Chhattisgarh News: रायपुर में हादसे और अपराध वाली होली! भाठागांव में निर्मम हत्या, फर्नीचर के गोदाम में आग

Chhattisgarh News: होली के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हादसे और अपराध वाला रहा. यहां भठागांव में एक निर्मम हत्या हो गई. वहीं मोवा में एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई.

Chhattisgarh News: रायपुर में हादसे और अपराध वाली होली! भाठागांव में निर्मम हत्या, फर्नीचर के गोदाम में आग

Chhattisgarh News: रायपुर। एक तरफ पूरे देश में होली मनाई जा रही है. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ हादसे और अपराध सामने आए हैं. यहां भठागांव में एक निर्मम हत्या हो गई. वहीं मोवा में एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. एक अन्य मामला लाभांडी इलाके की संकल्प सोसाइटी का है जहां डायरिया के कारण एक बच्ची की मौत हो गई है.

भाठागांव में निर्मम हत्या
राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में युवक की हत्या हुई है. उसके पूरे शरीर में चाकू से गोदा गया है. पूरे शरीर पर 12 से 14 वार होना बताया जा रहा है. मृतक का नाम भाठागांव BSUP कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर बताया जा रहा है. सोनकर की लाश बाड़ी भाठागांव इलाके में मिली है हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

फर्नीचर के गोदाम में लगी आग
रायपुर के छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र सड्डू मोवा के सामने विराज फर्नीचर गोदाम में आग लग गई. आग बुझाने में दमकल की 5 वाहन जुटे और किसी तरह उसपर काबू पाया. आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. मामला पंडरी थाना इलाके का है.

डायरिया से बच्ची मौत
देशभर में होली के त्योहार के बीच रायपुर की एक कॉलोनी सुनसान भरी है. मामला लाभांडी इलाके की संकल्प सोसाइटी का है. यहां डायरिया फैला हुआ है. रविवार को ढाई महीने के बच्चे की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताय कि परिजन और बच्चे को उल्टी-दस्त की शिकायत नहीं थी. दावा किया जा रहा है कि बच्चे की मौत ब्रेन में संक्रमण से हुई है.

एमपी के छतरपुर में हत्या
मध्य प्रदेश के छतरपुर के महोबा रोड पर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में हमलावरों ने हरिओम शुक्ला को गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

 

Trending news