LPG Price Hike: जनता को बड़ा झटका, बढ़ गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1764996

LPG Price Hike: जनता को बड़ा झटका, बढ़ गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 4 जुलाई की सुबह LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी (LPG Price Hike) कर दी है. आज सुबह 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए का इजाफा किया गया है, जिसने लोगों को बड़ा झटका दिया है.

LPG Price Hike: जनता को बड़ा झटका, बढ़ गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट

Commercial LPG Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 4 जुलाई की सुबह LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी (LPG Price Hike) कर दी है. आज सुबह 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए का इजाफा किया गया है, जिसने लोगों को बड़ा झटका दिया है. आमतौर पर कंपनियां महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि 14 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.

जानें नई कीमत
नए रेट जारी होने के बाद दिल्ली में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर  1780 रुपए हो गए हैं. कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1875.50 रुपए से बढ़कर बढ़कर 1882.50 रुपए,  मुंबई में इसकी कीमत 1725 रुपए से बढ़कर 1732 रुपए और चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1937 रुपए से बढ़कर 1944 रुपए हो गई है.

नहीं बढ़े घरेलू LPG सिलेंडर के दाम
आम आदमी के लिए राहत भरी खबर ये है कि 14 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.  भोपाल  में घरेलू LPG सिलेंडर 1108.5 रुपए का मिल रहा है. दिल्ली में यही सिलेंडर 1103 रुपए, मुंबई में 1102.5 रुपए  और कोलकाता में 1129 रुपए का है. 

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में न हो सर्दी-जुखाम, तुरंत आजमाएं ये टिप्स 

लगातार दो महीने से घट रही थी कीमत
बीते दो महीने से लगातार कंपनियां 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम घटा रही थीं. 1 जून 2023 को सिलेंडर की कीमत में  83.5 रुपए की कटौती की गई थी. इसके अलावा 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपए की कटौती की गई थी. जबकि मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी की गई थी.

ये भी पढ़ें- जानिए भगवान शिव की 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में खास बातें 

पहली तारीख को बदलते हैं दाम
बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में कमर्शियल और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं. हालांकि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर ( Domestic LPG Cylinder Price) के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

Trending news