कवर्धा कांड में CM साय का बड़ा एक्शन! हटाए गए कलेक्टर-SP, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2439638

कवर्धा कांड में CM साय का बड़ा एक्शन! हटाए गए कलेक्टर-SP, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

Chhattisgarh News: कवर्धा जिले में हुई घटना के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है. वहीं रेंगाखार थाने के पूरे स्टाफ को भी हटा दिया गया है और मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं.

कवर्धा कांड में CM साय का बड़ा एक्शन! हटाए गए कलेक्टर-SP, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

Big Action In Kawardha Case: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए हत्याकांड पर साय सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है. कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे की जगह गोपाल वर्मा को कबीरधाम जिले का कलेक्टर बनाया गया है. कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को हटाकर उनकी जगह राजेश कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है. वहीं इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही रेंगाखार थाना प्रभारी और पूरे स्टाफ को भी बदल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस गांव में मचा बवाल! 4 लोगों को बंधक बनाकर घर में लगाई आग, भारी बल तैनात

मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश
कवर्धा हत्याकांड मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है. अब गोपाल वर्मा को कबीरधाम जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि राजेश कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही सीएम ने कवर्धा घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं. मजिस्ट्रियल जांच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी बनाया गया है. 30 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं रेंगाखार थाना प्रभारी और पूरे स्टाफ को भी बदल दिया गया है. रेंगाखार थाने के 23 पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: CG में बड़ी नियुक्तियां: गोमती साय को मिली सरगुजा की कमान, लता के हाथ में बस्तर, कौन बना SC बोर्ड का उपाध्यक्ष?

जानिए पूरा मामला
दरअसल, जिले के लोहारीडीह में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला तो ग्रामीणों को हत्या का शक हुआ. इसी शक पर गांव के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर में चार लोगों को बंधक बनाकर आग लगा दी. आग लगने से सिलेंडर फट गया और पूरा घर जलकर राख हो गया. इस हादसे में घर के अंदर मौजूद एक व्यक्ति की भी दर्दनाक मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बड़ी संख्या में जवान मौके पर मोर्चा संभालने पहुंच गए. पुलिस ने हत्या के शक में 33 महिलाओं समेत 69 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है. इस बीच हत्या के आरोप में जेल में एक शख्स की 19 सितंबर को जेल में मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news