दो शादियां करना युवक के लिए बना जी का जंजाल, जानिए छत्तीसगढ़ का दिलचस्प मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2554844

दो शादियां करना युवक के लिए बना जी का जंजाल, जानिए छत्तीसगढ़ का दिलचस्प मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक युवक को दो शादियां करना महंगा पड़ गया, क्योंकि उसे पहली पत्नी ने न केवल बंधक बनाया बल्कि मारपीट भी की. 

छत्तीसगढ़ की खबरें

एक व्यक्ति के लिए दो शादी करना उसके लिए जी का जंजाल बन गया, मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है, जहां दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने अपने पति को लगभग 10 दिनों तक बंधक बनाकर रखा बल्कि कई लोगों को अपने साथ मिलाकर उसके साथ जमकर मारपीट भी की है, इतना ही नहीं पत्नी ने पति पर तेजाब से भी हमला कर दिया. घटना की जानकारी जब दूसरी पत्नी को लगी तो उसने पति को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी है. 

जशपुर के जयनगर का है मामला 

दरअसल, यह पूरा मामला जयनगर इलाके के कमलपुर गांव का है, जहां पीड़ित संत प्रकाश कि पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन पति पत्नी में विवाद की वजह से उसने दूसरी शादी मीना यादव से कर ली. जिसके बाद दोनों पत्नियों में आए दिन विवाद शुरू हो गया. करीब 10 दिन पहले पीड़ित अपनी पहली पत्नी के पास कमलपुर गांव गया था, लेकिन यहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और पहली पत्नी ने ही कई लोगों को इकट्ठा कर उसको बंधक बना लिया. पहली पत्नी संत प्रकाश को करीब 10 दिनों तक बंदी बनाए रखी इस दौरान उसके साथ मारपीट की और तेजाब भी फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गया. 

ये भी पढ़ेंः जारी हुआ छत्तीसगढ़ सिविल जज का परिणाम; श्वेता दीवान ने हासिल किया पहला स्थान

फोन पर पड़ोसी को दी जानकारी 

किसी तरह से संत प्रकाश अपने पड़ोसी के मोबाइल से इसकी जानकारी अपनी दूसरी पत्नी मीना को दी. जिसके बाद वह उसके घर पहुंची और पति को इलाज के लिए विश्रामपुर अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है, हालांकि डॉक्टर के अनुसार अभी पीड़ित की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है, वहीं पीड़ित की दूसरी पत्नी के द्वारा इसकी शिकायत जयनगर थाने में कराई गई है, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

बताया जा रहा है कि मामला पति और दोनों पत्नियों के बीच विवाद का ही है. लेकिन इस झगड़े में युवक की हालत खराब हो गई है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है. सूरजपुर का यह मामला चर्चा में जरूर बना हुआ है. 

ये भी देखें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जम गई सफेद बर्फ की चादर, देखें Video

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news