Sukma: भूपेश सरकार की बड़ी कामयाबी, वारंटी 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1341075

Sukma: भूपेश सरकार की बड़ी कामयाबी, वारंटी 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Sukma Latest News: आज सुकमा जिले के नौ नक्सलियों ने गोल्लापल्ली थाने में सरेंडर किया. बता दें कि सभी 9 नक्सली स्थायी वारंटी थे और ये कई घटनाओं में शामिल थे.

Sukma Latest News

रंजीत बाराथ/सुकमा: भूपेश सरकार की लगातार कोशिश है कि राज्य से नक्सली समस्या जल्द से जल्द खत्म हो और इसी के चलते छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में कई प्रयास किए गए और कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. नक्सलियों से जुड़ी आज एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है. आज सुकमा जिले के नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 

नक्सलियों ने सुकमा के गोल्लापल्ली थाने में किया सरेंडर
बता दें कि नौ नक्सलियों ने सुकमा जिले के गोल्लापल्ली थाने में सरेंडर किया. इन नक्सलियों के सरेंडर में मुख्य भूमिका जिला पुलिस,सीआरपीएफ 212 व 217 की रही.पुना नर्कोम अभियान का असर दिखा है. आज जिन 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है उन्हें शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा.

कई घटनाओं में शामिल थे नक्सली
सभी 9 नक्सली स्थायी वारंटी थे और ये कई घटनाओं में शामिल थे. बता दें कि आज जिन 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन सभी को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी गई है. इन 9 नक्सलियों ने एएसपी कोंटा गौरव मंडल व सीआरपीएफ 212 व 217 बटालियन के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है.

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
आज जिन नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करके समाज की मुख्यधारा में लौटे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं: डीएकेएमएस अध्यक्ष भट्टीगुड़ा सोढी कोसा पिता तमैया (निवासी भट्टीगुड़ा), सुन्नम धर्मा पिता राम (निवासी तिंगनपल्ली),बेडमा रामचेट्टी पिता बोज्जी (निवासी भट्टीगुड़ा),उईका बाला पिता रामा (निवासी रायगुड़ा),सीएमएन अध्यक्ष पोड़ियम सोना पिता बुधरा (निवासी रायगुड़ा), आर्थिक कमेटी सदस्य बेड़मा रामा पिता एंका (निवासी भट्टीगुड़ा), जनमिलिशिया सदस्य पोड़ियम बुधरा पिता नंदा (निवासी रायगुड़ा), उईका भीमा पिता राममूर्ती (निवासी भट्टीगुड़ा), बेड़मा कामा पिता एंका (निवासी भट्टीगुड़ा).

बता दें कि आज 9 नक्सलियों ने भूपेश सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर मरईगुड़ा थाना में ASP  गौरव मण्डल,SDOP गिरिजा शंकर साव, शिखर मरावी, रोहित शुक्ला, CRPF 217वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सरोज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी कुमार आलोक, सीआरपीएफ 217 वाहिनी के सहायक कमाण्डेंट प्रभांशु प्रभाकर के समक्ष सरेंडर किया है.

Trending news