IPS Transfer in Chhattisgarh: देर रात छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, 46 IPS का ट्रांसफर, तुरंत चेक करें लिस्ट
Advertisement

IPS Transfer in Chhattisgarh: देर रात छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, 46 IPS का ट्रांसफर, तुरंत चेक करें लिस्ट

46 IPS Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है. गृह विभाग ने 46 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है. रायपुर समेत कई जिलों के SP बदल गए हैं. इसके साथ ही कई रेंज IG का भी ट्रांसफर हुआ है.  देखें पूरी लिस्ट- 

IPS Transfer in Chhattisgarh: देर रात छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, 46 IPS का ट्रांसफर, तुरंत चेक करें लिस्ट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदेश में बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य में 46 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. अब IPS संतोष कुमार सिंह रायपुर के नए SP होंगे. रायपुर समेत कई जिलों के SP (पुलिस अधीक्षक) बदले गए हैं. साथ ही कई रेंज के IG का भी ट्रांसफर हुआ है. जानिए कौन बना कहां का SP- 

25 जिलों के SP बदले 
छत्तीसगढ़ में 25 जिलों के SP बदले गए हैं. देखें नाम- 

  1. IPS संतोष कुमार सिंह रायपुर SP
  2. IPS दीपक झा को राजनांदगांव का नया SP बनाया गया
  3. IPS इंदिरा कल्याण एलेसेला कांकेर SP 
  4. IPS आशुतोष सिंह महासमुंद के नए SP
  5. IPS विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा SP
  6. IPS शशि मोहन सिंह जशपुर SP
  7. IPS विजय अग्रवाल सरगुजा SP
  8. IPS रामकृष्ण साहू बेमेतरा SP
  9. IPS जितेंद्र शुक्ला दुर्ग SP
  10. IPS दिव्यांग पटेल रायगढ़ SP
  11. IPS शलभ सिन्हा जगदलपुर SP
  12. IPS भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही SP
  13. IPS सूरज सिंह कोरिया SP
  14. IPS सिद्धार्थ तिवारी कोरबा SP
  15. IPS जितेंद्र यादव बीजापुर SP
  16. IPS आंजनेय वाष्णेय धमतरी SP
  17. IPS अंकिता शर्मा सक्ति SP
  18. IPS रजनेश सिंह बिलासपुर SP
  19. IPS सरजु राम भगत बालोद SP
  20. IPS एम आर अहिरे सूरजपुर SP
  21. IPS प्रशांत कुमार ठाकुर, कमांडेंट, 5वीं वाहिनी, छसबल जगदलपुर
  22. IPS अजातशत्रु बहादुर सिंह, SP (ATS), रायपुर
  23. IPS चंद्रमोहन सिंह, SP, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
  24. IPS  त्रिलोक बंसल, SP, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
  25. IPS गिरिजाशंकर जायसवाल, SP, मुंगेली

बड़ा फेरबदल
- SSP रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेज दिया गया
- IPS डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में किया गया पदस्थ
- रायपुर रेंज के नए IG होंगे IPS अमरेश मिश्रा
- IPS दीपांशु काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में किया गया पदस्थ
- IPS डी. रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है
- IPS संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के IG होंग

Trending news