ट्रेन का खाना खाते ही हंगामा मचाने लगे यात्री, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2525807

ट्रेन का खाना खाते ही हंगामा मचाने लगे यात्री, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

Railway News: हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस के यात्रियों ने उस वक्त हंगामा मचा दिया, जब ट्रेन स्टाफ ने लोगों बासी खाना खिला दिया. बासी भोजन परोसे जाने को लेकर यात्रियों में नाराजगी थी. इस वजह से ट्रेन स्टेशन पर 2 घंटे तक रुकी रही.

ट्रेन का खाना खाते ही हंगामा मचाने लगे यात्री, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

Indian Railway News: हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब उनको रात में बासी भोजन खिला दिया. टाटानगर स्टेशन पर चढ़ाए गए बासी भोजन को खाने से यात्री फूड प्वाइजनिंग के शिकार भी हो गए. यात्रियों के स्वास्थ्य की रेलवे ने चिंता भी नहीं की. यात्रियों का गुस्सा एसईसीआर जोनल स्टेशन पहुंचते ही फूट पड़ा.

रात 12 बजे जैसे ही ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके चलते दुरंतो एक्सप्रेस के पहिए दो घंटे तक जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म पर थमे रहे. हावड़ा से पुणे जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में बासी भोजन परोसे जाने से यात्रियों की नाराजगी बिलासपुर पहुंचते-पहुंचते फूट पड़ी. गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया और ट्रेन को दो घंटे से भी ज्यादा समय तक रोक दिया.

ये भी पढ़ें- संभल की जामा मस्जिद विवाद पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, धीरेंद्र शास्त्री बोले- अगर जरूरत पड़ी तो...!

10 लोगों की तबीयत बिगड़ी
टाटानगर स्टेशन पर चढ़ाए गए भोजन को परोसने के बाद जब यात्रियों ने भोजन करना प्रारंभ किया तो 10 लोगों की तबीयत बीच में ही बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ते देख साथी यात्रियों ने भोजन करना छोड़ दिया. इस बीच फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के चलते यात्रियों को उल्टी होने लगी. कुछ यात्रियों को बेचैनी की शिकायत भी होने लगी.

ये भी पढ़ें- Viral Video: पुनीत सुपरस्टार की ऑन कैमरा जमकर धुनाई, चांटे मार-मारकर लाल कर दिया गाल!

मेडिकल हेल्प के लिए इंतजार करते रहे यात्री
चिकित्सकीय मदद के लिए फोन और शिकायत के बाद भी रेलवे का चिकित्सा स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचा. रेलवे की ओर से यात्रियों को कोई जवाब भी नहीं मिला. रेलवे अफसरों की लापरवाही और असहयोगात्मक रवैये से यात्रियों की नाराजगी बढ़ने लगी थी. जैसे ही ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. यात्रियों की एक ही मांग थी कि शिकायत और मदद मांगने के बावजूद किसी ने उनकी सुध नहीं ली. ऐसे लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

समस्या का समाधान कर बढ़ाई गई गाड़ी
वही इस मामले में सुस्कर विपुल विलासराव सीपीआरओ बिलासपुर रेलवे जोन कहा कि कुछ यात्रियों ने खाने को लेकर शिकायत की थी, जिसे लेकर उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया और गाड़ी को रवाना किया गया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news