मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र के लिए निकाली डॉ. की भर्ती, 2 लाख Rs सैलरी के साथ देंगे ये सुविधाएं
Advertisement

मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र के लिए निकाली डॉ. की भर्ती, 2 लाख Rs सैलरी के साथ देंगे ये सुविधाएं

इसके लिए PWD मंत्री, गोपाल भार्गव ने एक पोस्टर भी जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि एक डॉक्टर, एम.डी (मेडिसीन) की कोविड केयर सेंटर गढ़ाकोटा, जिला सागर में तुरंत आवश्यकता है. इसके लिए डॉक्टर को हर महीने 2 लाख रुपए दिए जाएंगे.   

मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र के लिए निकाली डॉ. की भर्ती, 2 लाख Rs सैलरी के साथ देंगे ये सुविधाएं

सागर: मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जिसकी वजह से कई जिलों में ऑक्सीजन के अलावा डॉक्टरों की भी कमी हो गई है. इसी को देखते हुए प्रदेश के PWD मंत्री, गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र (सागर) में अस्थाई अस्पताल बनाने के बाद कोविड-केयर की भर्ती निकाली है. इसके लिए वे डॉक्टर को लाखों का पैकेज देने के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी दे रहे हैं. 

CG Corona Live Update: पिछले 24 घंटे में सब कुछ बढ़ा- टेस्टिंग, स्वस्थ मरीज, पॉजिटिव केस और मृतक भी

इसके लिए PWD मंत्री, गोपाल भार्गव ने एक पोस्टर भी जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि एक डॉक्टर, एम.डी (मेडिसीन) की कोविड केयर सेंटर गढ़ाकोटा, जिला सागर में तुरंत आवश्यकता है. इसके लिए डॉक्टर को हर महीने 2 लाख रुपए दिए जाएंगे. साथ ही डॉक्टर के लिए मेरी ओर से रहने के लिए आवास, भोजन एवं लग्जरी गाड़ी की भी व्यवस्था की जाएगी.

fallback

आपको बता दें कि मंत्री गोपाल भार्गव मरीजों को हॉस्पिटल, बेड, इंजेक्शन के साथ ही ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए दिन-रात जुटे हैं. मरीजों को समय पर इलाज मिल सके, इसके लिए उन्होंने अपने बेटे अभिषेक के साथ मिलकर कोविड मरीजों को फ्री में इलाज मुहैया कराने की तैयारी भी कर ली है.

MP Corona Live Update: PWD मंत्री बोले- जल्द ही इतने रेमडेसिविर आएंगे, जिन्हें लेने में कम पड़ेंगे लोग

इसके लिए उन्होंने एक 70 बिस्तर वाला अस्पताल भी बनाया है. इस समय यहां पर 40 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इस अस्पताल में प्राइवेट हॉस्पिटल जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं. यहां पर सीटी स्कैन से लेकर तमाम तरह की जांचों पर मरीजों से पैसा नहीं लिया जा रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news