MP News Today Live: जबलपुर में खुदाई के दौरान मिला बम, भोपाल की केरवा नदी में गिरी कार; दो युवकों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2603232

MP News Today Live: जबलपुर में खुदाई के दौरान मिला बम, भोपाल की केरवा नदी में गिरी कार; दो युवकों की मौत

MP Today Latest News Update 16 January 2025 LIVE: आज 16 जनवरी दिन गुरुवार है. आज सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादलृ देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Today Live: जबलपुर में खुदाई के दौरान मिला बम, भोपाल की केरवा नदी में गिरी कार; दो युवकों की मौत
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 16 January 2025 LIVE: आज 16 जनवरी दिन गुरुवार है. एमपी के छिंदवाडडा के ख़ुनाझिर खुर्द में कुएं में फंसे मजदूरों की मौत हो गई है. मजदूरों की मौत पर सीएम मोहन यादव ने दुःख जताया है. आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर जाएंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर दौरे पर रहेंगे.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

16 January 2025
13:08 PM

CG News: ओबीसी वर्ग की राजनीति खत्म करने की साजिश
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और सी स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण के बाद से ओबीसी वर्ग उपेक्षित महसूस कर रहा है और आज छत्तीसगढ़ ओबीसी वर्ग महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार ने ओबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो यहां पर आने वाले दिनों में जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

13:02 PM

Jabalpur News: खुदाई के दौरान बम मिलने से हड़कंप
जबलपुर के पाटन में रोड निर्माण के द्वारा खुदाई में मिला शक्तिशाली बम. इलाके में मचा हड़कंप. पाटन की चौधरी मोहल्ला में चल रहा था रोड निर्माण का काम. खुदाई के दौरान दूध के डब्बे में रखा मिला बम. पाटन पुलिस पहुंची मौके पर. बम की हो रही है जांच. बम स्क्वाड करेगी बम की तीव्रता की जांच

13:00 PM

Bhopal News: नदी में गिरी कार

इनायतपुर में केरवा नदी में गिरी कार. कार में बैठे दो युवकों की हुई हादसे में मौत. कोलार सिक्सलेन सड़क का काम अभी भी पड़ा हुआ है अधूरा. सड़क निर्माण के अधूरे कार्य की वजह से हुआ हादसा.

12:10 PM

Sukma News: सुकमा में बंद का असर
ईडी द्वारा पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के किए गए गिरफ्तारी के विरोध में आज कांग्रेस द्वारा बंद बुलाया गया हैं. जिसका मिलजुला असर देखने को मिल रहा हैं. जहां जिला मुख्यालय सहित छिंदगढ़, केरलापाल, कूकानार, गादीरास में बंद पूरी तरह सफल हैं और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं तो वहीं, अन्य मुख्य जगह कोंटा व तोंगपाल में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुली हैं और साप्ताहिक बाजार भी लगा हुआ हैं. जिला मुख्यालय में सुबह से ही कांग्रेसी बंद को सफल बनाने बस स्टैंड में जुटे हुए थे. इस दौरान उनके द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में पुतला दहन भी किया गया और जमकर नारेबाजी की गई .

09:58 AM

Raipur News: बीजेपी नेताओं में बौखलाहट
कवासी लखमा की गिरफ्तारी मामले में भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए दिए नितिन नबीन और केदार कश्यप के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का बयान, कहा- भाजपा नेता के ये बयान उनकी बौखलाहट को दिखाता है. इन बयानों से पता चलता है कि भारतीय जानता पार्टी भूपेश बघेल से कितना डरती है.

09:18 AM

Raipur News: पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हुई हैक

रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हुई हैक.. हैकर ने पुलिस की आईडी में पोस्ट किया ऑनलाइन गैंबलिंग गेम का विज्ञापन.. पुलिस की आईडी पर एलन मस्क के नाम से किया गया पोस्ट.. पुलिस की इंस्टा स्टोरी और फीड में चल रहा क्रिप्टीकरंसी का प्रमोशन..

08:08 AM

MP Weather: बे मौसम बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
श्योपुर जिले में पिछले दो दिन से बारिश का दौर जारी किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें, 20 घंटे से रुक रुक कर हो रही बरसात, बारिश की वजह से ठंड की दस्तक, फसलों के भविष्य पर खतरे के बादल , निर्माणाधीन NH552 पर भरा पानी. आवागमन में परेशानी बढ़ी.

 

08:04 AM

MP News: कहां रहेंगे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल से 10:35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे डुमना एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से 11:20 बजे हैलेपैड शहडोल पहुचेंगे. मुख्यमंत्री 11:30 बजे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री कॉन्कलेव के समापन के बाद शाम 5:10 बजे एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे.

08:01 AM

CG Municipal Elections: गरीय निकाय चुनाव की तारीखों का काउंटडाउन शुरू
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने बुलाई समीक्षा बैठक.. प्रदेश के सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बुलाई समीक्षा बैठक.. 17 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे राज्य निर्वाचन आयोग में बुलाई बैठक.. 18 जनवरी को लग सकती है नगरी निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता..

07:46 AM

CG News: कहां रहेंगे सीएम साय

CM विष्णुदेव साय आज करेंगे रायपुर का दौरा.. 12 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जाएंगे CM साय.. ऑटोएक्सपो के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल.. सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में होंगे शामिल.. शाम 5 बजे BJP प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे.. छग BJP अध्यक्ष के नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल.. शाम 7 बजे लौटेंगे मुख्यमंत्री निवास..

07:45 AM

Chhindwara Well Collaps
छिंदवाड़ा के खुनाझिर गांव में निर्माणाधीन कुआ धंसने की वजह से 3 मजदूरों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी मौत का कारण बनी. वहीं, शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. 

Trending news