MP News Live Update: भोजशाला में सातवें दिन का ASI सर्वे समाप्त, महतारी वंदन योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट
Advertisement

MP News Live Update: भोजशाला में सातवें दिन का ASI सर्वे समाप्त, महतारी वंदन योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट

MP News Today 28 March 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: भोजशाला में सातवें दिन का ASI सर्वे समाप्त, महतारी वंदन योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट
LIVE Blog

MP Today 28 March 2024 Live: आज 28 मार्च गुरुवार का दिन है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है. एक तरफ जहां सीएम मोहन यादव गुना और खजुराहो के दौरे पर रहेंगे तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल में एक बड़ी बैठक लेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंग. वहीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

28 March 2024
19:15 PM

MP News
बीजेपी ने दिग्विजय सिंह की चुनाव आयोग में की शिकायत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन से की शिकायत
राजगढ़ में पेड न्यूज से बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर की छवि खराब करने का आरोप
झाबुआ रतलाम सीट पर कांग्रेस के आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत भी की
कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में थांदला विधायक पर विवादित बयान देने का आरोप
सभी सभाओं में प्रतिबंध लगाने की मांग
बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी प्रतिनिधि मंडल के साथ की शिकायत

 

18:20 PM

MP News
राजगढ़ नेवज़ नदी में डूबे युवक का मिला शव
लगभग 7 घंटे रेस्क्यू चलने के बाद युवक का मिला शव
प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने नदी में लगाई छलांग
पुलिस को युवक के घर से सुसाइड नोट भी मिला है
मृतक की पहचान मनीष निवासी खालाखेत राजगढ़ के रूप में हुई है
फ़िलहाल शव को पोस्टमार्डम के लिये अस्पताल लाया गया

 

17:40 PM

Bhojshala Survey
भोजशाला में सातवें दिन का ASI सर्वे समाप्त
आज टीम ने भोजशाला के पिछले हिस्से में खुदाई जारी रखी जो लगभग 12 फ़ीट से ज्यादा हो चुकी
आज सातवें दिन भोजशाला के बाहर के हिस्से की और भी टीम ने मेपिंग की जगह कों चिन्हित किया
मेपिंग वाले हिस्से के पीछे कब्रिस्तान भी है हालांकि उस जगह कों चिन्हित नहीं किया गया

 

17:22 PM

Chhattisgarh News
   -एट्रोसिटी मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा हुए दोष मुक्त
 -डिप्टी सीएम पेशी में पहुंचे थे जिला न्यायालय
-पूर्व में तत्कालीन खाद्य अधिकारी द्वारा विजय शर्मा के खिलाफ लगाए गए थे कार्यालय में जातिगत गाली गलौज करने का आरोप

 

16:45 PM

Gwalior News
ग्वालियर बाइक बदमाश युवक ने मारी एक युवक को गोली
कमर से बंदूक निकाल कर मारी दीपक माहौर नाम के युवक को गोली
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
घायल युवक का दूसरे युवकों से हुआ था विवाद
विवाद के दौरान बदमाश ऋषिकेश पाल नाम के युवक का लिया था विवाद में नाम
नाम लेने पर बौखलाया था बदमाश युवक
जिसे लेकर पहुंचा था बातचीत करने बदमाश युवक

16:16 PM

Ujjain News Today
इस बार उज्जैन में नहीं बन पाएगा दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड!
आदर्श आचार संहिता के चलते निर्णय सिर्फ 5 लाख दीप होंगे गुड़ी पड़वा उज्जैन गौरव दिवस पर प्रज्वलित
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा नगर निगम उज्जैन
सिंगर जुबिन नौटियाल देंगे प्रस्तुति

 

14:45 PM

Mahtari Vandan Yojana News
- बालोद जिले के डोंडी लोहारा के मंच से सीएम साय की बड़ी घोषणा
- 1 अप्रैल को आयेगी महतारी वंदन योजना की राशि
- हर महीने के पहले सप्ताह में डाली जाएगी राशि
-  प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के कहने पर अप्रैल का पैसा आएगा

14:15 PM

Gwalior Crime News

- पुलिस ने रील डालने वाले दो गुंडों को पकड़ा
-इन गुंडों ने फोटो व रील डालकर लिखा था- मुरैना है मर्दाना जिला।
-  इंस्टाग्राम पर कट्टे के साथ फोटो डाल रहे थे गुंडे
- इनके पास से कट्टे भी बरामद हो गए हैं

12:53 PM

Bhopal News
राजधानी समेत प्रदेश भर में बढ़ने लगी गर्मी.
प्रदेश के कई शहरों में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान.
हवाओं का रुख बदलने से मौसम पूरी तरह शुष्क.
दिन में तपिश के साथ रात में उमस. 

12:52 PM

Bhopal Dog Attack
- भोपाल में कुत्तों का आतंक जारी
- 7 साल के मासूम बच्चे पर लपका कुत्तों का झुंड
- बच्चे ने दौड़कर कुत्तों से बचाई अपनी जान.
- इसी इलाके के एक स्कूल की प्रिंसिपल भी कुत्तों के शिकार होने से बचीं
- प्रिंसिपल को टहलते हुए 5 से 6 कुत्तों ने घेर लिया शोर मचाने पर कुत्ते भागे
- दोनों मामले कोहेफिजा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सामने आए

 

12:52 PM

Rajgarh Crime News
- राजगढ़ में नेवज नदी के शिवघाट पर एक युवक डूबा
- राजगढ़ में नेवज नदी के शिवघाट पर एक युवक डूबा
- राजगढ़ निवासी मनीष नाम का युवक डूबा
- एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी
- नदी में डूबने का कारण अज्ञात बताया जा रहा

12:51 PM
Congress Election Commission News
- रायपुर, कांग्रेस विधि विभाग जाएगा निर्वाचन आयोग
- बीजेपी के मंत्रियों पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
- निर्वाचन आयोग को सौंपेगा ज्ञापन
- दो बजे सौंपेंगे ज्ञापन
12:37 PM

Surguja News
सरगुजा जिला पंचायत के सभा कक्ष में लगी आग.
सफाई कर्मियों के हॉल खोलने के बाद चला पता. 
एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने की वजह

12:35 PM

Bhopal News
4 बार भिंड से सांसद रामलखन सिंह हुए बीजेपी में शामिल.
बसपा के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक रहे हैं रामलखन सिंह.
पाटन से पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी भी बीजेपी में शामिल.
खरगापुर से पूर्व विधायक अजय यादव ने थामा बीजेपी का हाथ.
कई कार्यकर्ताओं के साथ हुए बीजेपी में शामिल. 

11:01 AM

2 former MLAs join BJP
- कांग्रेस को आज फिर लगेगा झटका
- 2 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद बीजेपी में होंगे शामिल
- रामलखन सिंह भिंड पूर्व सांसद, नीलेश अवस्थी पूर्व विधायक पाटन और अजय यादव पूर्व विधायक खरगापुर होंगे बीजेपी में शामिल
- 600 समर्थकों के साथ होंगे शामिल..

10:59 AM

Umaria Hot Weather 
- उमरिया में धूप ने दिखाए तेवर
- उमरिया जिले में अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है 
- तापमान में लगातार वृद्धि होने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है 
- आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं
-  मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी दिनों में बारिश की संभावना है.

09:24 AM

CM Bhupesh Baghel News
- पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सोशल मीडिया पर पोस्ट
- राज्य सरकार पर कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद करने का लगाया आरोप
- बघेल ने लिखा कि- हमारी सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- सांय सांय

09:19 AM

Raipur female Sarpanch FIR
- राजधानी रायपुर की महिला सरंपच से बदसलूकी 
-  ग्राम तामासिवनी की महिला सरपंच से फोन पर बदसलूकी 
- एक साल से अज्ञात फोन धारक कर रहा परेशान  
- महिला सरपंच की फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो सोशल मीडिया में भी कर रहा अपलोड
- परेशान होकर महिला सरपंच ने कराई एफआईआर 

08:22 AM

Chhattisgarh Weather Update
-  छत्तीसगढ़ का मौसम इन दिनों साफ है
- तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी भी बढ़ रही है
-  दिन में तेज धूप के साथ उमस रहती है
- धीरे- धीरे रात भी गर्म हो रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दो - तीन दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

07:55 AM

government employees leave News
- भोपाल जिले में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
- लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक छुट्टी नहीं ले सकेंगे सरकारी अधिकारी कर्मचारी
-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से ही सभी प्रकार के अवकाश किये जायेंगे स्वीकृत
- सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने की निर्देश...

07:55 AM

government employees leave News
- भोपाल जिले में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
- लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक छुट्टी नहीं ले सकेंगे सरकारी अधिकारी कर्मचारी
-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से ही सभी प्रकार के अवकाश किये जायेंगे स्वीकृत
- सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने की निर्देश...

07:40 AM
Vishnudeo Sai Balaod visit
-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद जिला का करेंगे दौरा
- डौंडीलोहारा में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित
-  दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रायपुर से डौंडीलोहारा के लिए होंगे रवाना 
- शाम करीब 4 बजे डौंडीलोहारा से वापस लौटेंगे रायपुर
07:15 AM

Balaghat Loksabha seat
- बालाघाट लोकसभा की तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
- नक्सल प्रभावित 3 विधानसभाओं में वोटिंग के समय में बदलाव.
- 2 घंटे पहले 4 बजे ही बंद होगी वोटिंग.
- पहले चरण में प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा.
- बालाघाट लोकसभा अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक और बाकी जगहों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

06:49 AM

MP Loksabha election 2024
- एमपी की 29 में से अबतक 4 सीटों पर विपक्ष के चेहरे तय नहीं
-  कांग्रेस को 3 तो समाजवादी पार्टी को 1 सीट पर घोषित करना है प्रत्याशी
- खंडवा, ग्वालियर, मुरैना में कांग्रेस के टिकट का इंतजार
- वहीं गठबंधन के तहत खजुराहो में सपा को उतारना है प्रत्याशी
- कांग्रेस ने कल शाम की थी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
-  विदिशा से प्रतापभानू शर्मा, दमोह से तरवर लोधी और गुना से राव यादवेंद्र सिंह को दिया है टिकट

06:47 AM

nomination first phase Lok Sabha elections 

- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामंकन खत्म..
- 6 लोकसभा सीटों के लिए कुल 113 अभ्यर्थियों ने किया 153 नाम निर्देशन पत्र दाखिल.
- आज होगी नामंकन पत्रों की जांच...
- 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे.
- पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा

06:21 AM

Jyotiraditya Scindia vs Rao Yadvendra Yadav
- कांग्रेश ने जारी की एमपी के लिए तीसरी लिस्ट
- गुना अशोक नगर शिवपुरी लोक सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे राव यादवेन्द्र यादव
- उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी है ज्योतिरादित्य सिंधिया,
- कांग्रेस की यादव समाज को साधने की कोशिश
- राव यादवेन्द्र यादव बीजेपी के कद्दावर नेता स्व. रावदेशराज के पुत्र है
- स्व. राव देशराज यादव और सिंधिया का रहा है काफी मनमुटाव

06:19 AM

Congress Candidate News
- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 8वीं लिस्ट जारी कर दी है.  
- सूची में मध्य प्रदेश से कुल 3 नाम शामिल हैं. 
- गुना से सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह पर दांव लगाया गया है. 
- दमोह से तरवर सिंह लोधी और विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.

06:17 AM

CM Mohan Yadav Election tour
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का चुनावी दौरा.
- अशोकनगर और छतरपुर में सीएम करेंगे चुनाव प्रचार
- ईसागढ़ में करेंगे जनसंवाद, चंदला में जनसभा को सम्बोधित
- गुना और खजुराहो लोकसभा सीट पर आज करेंगे चुनाव प्रचार
- चंदेरी विधानसभा के ईसागढ़ में पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में करेंगे जनसंवाद...
- छतरपुर के चंदला में पार्टी प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे...

06:17 AM

Damoh horrific road accident
- दमोह में देर रात फिर भीषण सड़क हादसा
- सड़क हादसे में एक मासूम की मौत, चार घायल
- दो गंभीर जबलपुर रेफर

Trending news