MP News Live Update: कांग्रेस ने MP में नियुक्त किए 9 नए जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ में तैनात किए लोकसभा चुनाव प्रभारी
Advertisement

MP News Live Update: कांग्रेस ने MP में नियुक्त किए 9 नए जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ में तैनात किए लोकसभा चुनाव प्रभारी

MP News Today 23 March 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: कांग्रेस ने MP में नियुक्त किए 9 नए जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ में तैनात किए लोकसभा चुनाव प्रभारी
LIVE Blog

MP Today 23 March 2024 Live: आज 23 मार्च शनिवार का दिन है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर सकती है. जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है. वहीं सीएम मोहन यादव आज झाबुआ में भगोरिया मेले में शामिल होंगे. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

23 March 2024
21:51 PM

Durg News:विजय साहू ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और क्रेडा के सदस्य विजय साहू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और तमाम पदों से दिया इस्तीफा
PCC चीफ दीपक बैज के नाम लिखा पत्र

 

21:10 PM

Sagar news:
सागर में बड़ा हादसा
निर्माणाधीन मकान की छत गिरी
16 मजदूर घायल, रेस्क्यू जारी
मलबे के नीचे दबे 6 को रेस्कयू किया गया, दो की हालत गंभीर

20:54 PM

Satna News:
सतना-रीवा रोड में भीषण सड़क हादसा 
करीब 12 लोग घायल
मैक्स की टायर फट जाने की वजह से हुआ हादसा
राहगीरों की मदद से घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल
सड़क पर पड़े घायलों को दरकिनार कर निकलती रही पुलिस प्रशासन की गाड़ियां
बेला टोल प्लाजा से चंद मीटर पहले हुआ भीषण सड़क हादसा

 

20:25 PM

MP News: एमपी सरकार फिर लेगी कर्ज
- मध्य प्रदेश की सरकार 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी
- कर्ज को लेकर नोटिफिकेशन जारी 
- 2 हजार करोड़ का कर्ज 20 साल के टेन्योर पर ले रही सरकार
- 27 मार्च को एमपी को मिलेगा 2 हजार करोड़ का कर्ज

19:34 PM

MP News: एमपी में कांग्रेस ने 9 नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए
जबलपुर- सौरभ नाटी शर्मा
भोपाल ग्रामीण- अनोखी पटेल
सीहोर- राजीव गुजराती
उज्जैन- शहर मुकेश भाटी
विदिशा- मोहित रघुवंशी
मऊगंज- पद्मेश गौतम
मैहर- धर्मेश घई
पांढुर्ना- सुरेश झरके
बड़वानी- ननेश चौधरी

18:55 PM

Chhattisgarh Lok Sabha Election 
-पीएससी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाए प्रभारी
-रायगढ़ सीट के लिए आरती सिंह
-रायपुर सीट पर राहुल इंदुरिया और दुलीचंद गोयल को जिम्मा
-नवागढ़ विधानसभा का प्रभार मिला विपिन मिश्रा को

 

18:16 PM

भोजशाला ASI सर्वे का दूसरा दिन ख़त्म
धार स्थित भोजशाला में एएसआई के दूसरे दिन का सर्वे खत्म हुआ
सुबह 8:00 से सर्वे शुरू हुआ था जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहा
दूसरे दिन सर्वे में मुस्लिम पक्ष की ओर से पक्षकार अब्दुल समद भी शामिल हुए

 

17:45 PM

Indore News
अच्छी क्वालिटी के पेपर और प्रिंटर की मदद से खंडवा खरगोन में बना रहे थे नकली नोट
त्योहारों पर खापाने के लिए नकली नोट इंदौर लेकर आये
अब युवक क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में
पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे

 

17:12 PM

MP News
बड़वानी-मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कल आएंगे सेंधवा
भोंगर्या हाट में होंगे शामिल
व्यापारी वर्ग और कार्यकर्ताओ से करेंगे मुलाकात
अजजा आयोग अध्यक्ष आर्य के निवास पर सहभोज में होंगे शामिल 
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता थाम सकते हैं भाजपा का दामन

 

16:36 PM

Khargone News
आज अंतिम दिन भगोरिया में खरगोन जिले के भगवानपुरा में खूब धूम मची 
आदिवासी परिधान में आदिवासी महिलाओ ने खूब किए नृत्य
इस दौरान भगोरिया में आदिवासी महिला-पुरुष लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदान की आहुति का संदेश देने में भी पीछे रहे
भगोरिया गीत के साथ हाथों में तख्ती लेकर मतदान जरूर करें का संदेश दिया

 

16:18 PM

Durg Congress News
दुर्ग में लगा कांग्रेस को झटका
कांग्रेस के दुर्ग नगर निगम के एमआईसी सदस्य जयश्री जोशी सहित एक कोंग्रेस और 2 निर्दलीय पार्षदो ने बीजेपी में मारी एंट्री

14:00 PM

Indore News: नकली नोट बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य पकड़ाए

-नकली नोट बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य पकड़ाए
-क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
-आरोपियों से 90 हजार के नकली नोट भी हुए बरामद
-आरोपी खरगोन खंडवा से नोट खपाने के लिए आए थे इंदौर
-राजेंद्र नगर में दविश देकर की कार्रवाई

13:58 PM

Dhar Bhojshala Survey: कुछ देर के लिए रोकी गई सर्वे की कार्रवाई

- सर्वे की कार्रवाई कुछ देर के लिए रुकी
- लंच के बाद फिर शरू होंगी कार्यवाही
- हिन्दू पक्ष के लोग भोजशाला से बाहर आये
- मीडिया से नहीं की बातचीत

13:19 PM

Sagar Crime News
- सागर में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
-  भाजपा पार्षद सहित आठ घायल
- पुरानी रंजिश को लेकर जमकर चाकूबाजी 
- पुलिस ने दो पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया

12:53 PM

Ratlam Congress News
रतलाम में कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका
2 बड़े कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल होंगे
सीएम मोहन यादव दिलाएंगे बीजेपी की सदस्यता
पूर्व महासचिव रहे प्रमोद गुगलिया और पूर्व विधायक मनोज चावला होंगे शामिल

12:26 PM

MP Congress News
- MP में नहीं थम रहा कांग्रेस में टूट का सिलसिला
-  एक और पूर्व विधायक का इस्तीफा
- कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी...
- आलोट से विधायक रहे मनोज चावला ने पार्टी से दिया इस्तीफा...
- प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लिखा पत्र...

12:25 PM

Rajgarh bike Accient 
- राजगढ़ में तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई भिंडत
- हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
- हादसे में पांच युवक हुए घायल, दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं
- एक बाइक पर चार युवक थे सवार तो दूसरी बाइक पर तीन युवक थे सवार
- देर रात बरखेड़ा गांव के नजदीक हुआ हादसा

11:56 AM

Surajpur protest News
- दुर्घटना में SECL कर्मचारी की मौत का मामला
- आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम
- भटगांव जरही मार्ग पर बैठे धरने पर
- आरोपी ड्राइवर के गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग
- पुलिस और जिला प्रशासन समझाइए इसमें जूटा

11:01 AM

CM Mohan Yadav Bhagoria Mela
- भगोरिया उत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी बधाई.
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगोरिया उत्सव पर दी सभी को बधाई
- भगोरिया उत्सव देव संस्कृति को स्थापित करता है- CM
- भगोरिया पर्व में सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों को निमंत्रण है. यह परंपरागत त्यौहार है. इसमें उन्मुक्ता और लोक जीवन के साथ अतीत की गौरवशाली परंपरा भी है.

10:56 AM

Indore Uproar in Marwari Agarwal Nagar
- इंदौर के एरोड्रम के समीप स्थित मारवाड़ी अग्रवाल नगर में बवाल
- नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हुआ जमकर हंगामा
- अवैध कॉलोनी के मकान तोड़ने पहुंची निगम की टीम
- कार्रवाई के दौरान रहवासियों ने किया हंगामा
- इसी बीच मौके पर पहुंची विधायक उषा ठाकुर
- भारी विरोध के बाद रोकी गई कार्रवाई..

10:40 AM

Rajgarh Accident News
- तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई भिंडत
- हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
- हादसे में पांच युवक हुए घायल, दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं
- एक बाइक पर चार युवक थे सवार तो दूसरी बाइक पर तीन युवक थे सवार
- देर रात बरखेड़ा गांव के नजदीक हुआ हादसा
- बाइकों की टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई

10:28 AM

Rahul gandhi Shakti News
- राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर बीजेपी का निशाना
- बीजेपी ने राहुल और प्रियंका गांधी का कार्टून पोस्टर पोस्ट कर साधा निशाना
- बीजेपी ने पोस्ट कर लिखा- महिलाओं को लेकर कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया
- नारी शक्ति का अपमान करना ही इनका मूल स्वभाव है....

09:50 AM

Bastar Election Commision News
- बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने की नियुक्तियां 
- निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक हुए नियुक्त
- भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के हरियाणा कैडर के अधिकारी डॉ. जे गणेशन नियुक्त हुए सामान्य प्रेक्षक
- 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी रामकिशुन को बनाया गया पुलिस प्रेक्षक.....

09:37 AM

Chhattisgarh 26 kg ganja
- 26 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
- ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लेकर जा रहे थे गांजा
- थाना बलौदा और साइबर सेल कि संयुक्त कार्रवाई
- सिरपुर नाका में चेकिंग के दौरान किया गांजा जब्त
- जब्त गांजे की कीमती 3 लाख 90 हजार रूपए बताई जा रही है.
- पकड़े गये दोनो तस्करों के नाम अनिल यादव और विनयकुमार पटेल है, दोनो मध्य प्रदेश के रहने वाले है.

08:56 AM

MP Weather News 
- MP मे इस बार अप्रैल और मई में सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान
- प्रदेश में अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना...
- ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, निमाड़ और मालवा के खूब तप सकते है कई इलाके...
- मई महीने में 46 से 48 डिग्री तक तापमान पहुंचाने की संभावना...
- मौसम विभाग ने गर्मी के सीजन में अप्रैल में हिट आउटलुक बताया है
- अप्रैल और मई में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा ही बने रहने की जताई संभावना.
- भोपाल में 16 से 31 मई तक 44 डिग्री तापमान पहुंचे कि नहीं की संभावना.
- मुरैना, ग्वालियर ,भिंड ,शिवपुरी, टीकमगढ़ ,छतरपुर निवाड़ी ,पन्ना ,,खरगोन ,बड़वानी, खंडवा के जिलों में 44 डिग्री के पर पहुंचेगा तापमान.

08:44 AM

Raipur Accident News
- रायपुर में तेज रफ्तार ने ली युवक-युवती की जान
-  डिवाइडर से टकराकर युवक-युवती की मौत
- रफ्तार इतनी तेज थी के टकराने के बाद 40 मीटर दूर तक गई बाइक
-  हेलमेट भी नही बचा पाया जान, PTS माना चौक में हुआ हादसा
- डीडी नगर स्थित हॉस्टल में रहता था युवक
-  युवक-युवती के पता साजी में जुटी पुलिस. माना थाना क्षेत्र का पूरा मामला

08:42 AM

MP Evm News
- प्रदेश के 52 जिलों में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन पूरा
- मध्यप्रदेश के 52 जिलों में प्रथम रेंडमाइजेशन पूरा .
- 18 जिलों में ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया शुक्र‌वार को संपन्न हुई.
 -इससे पूर्व 21 मार्च को 34 जिलों में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई थी.

08:05 AM

Dhar Bhojshala News Update
- भोजशाला में ASI सर्वे का आज दूसरा दिन
- सूर्योदय के साथ ही पहुंच गई सर्वे टीम
- पहले दिन 6 घंटे ही हो सका काम

07:59 AM

Congress Candidates Name
- कांग्रेस कर सकती है आज अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
- बीते दिन केंद्रीय चुनाव समिति में 12 -15 नाम पर बनी थी सहमति
- बड़े दिग्गज नेताओं को भी कांग्रेस उतार सकती है चुनाव में
- केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बड़े नेताओं को चुनाव लड़ने पर बनी है सहमति.
- शेष नामों पर नहीं बन पा रही है सहमति.
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया को भी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है कांग्रेस..

07:19 AM

Kawardha Road Accident
- कवर्धा सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत
- एक गंभीर रूप से घायल ,अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल सवार को रौंदा
- कवर्धा रायपुर रोड में इंदौरी रगरा गांव के पास हुआ हादसा,

06:51 AM

Bastar Loksabha Chunav 2024
-  बस्तर लोकसभा के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया जारी
- अब तक बस्तर लोकसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
- बसपा प्रत्याशी आयतुराम मंडावी ने दाखिल किया नामांकन
- सीपीआई प्रत्याशी फुल सिंह कचलाम ने भी नामांकन दाखिल किया
- 27 मार्च तक है नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख

06:51 AM

Bhupesh Baghel news
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में प्रचार जारी
- आज कबीरधाम जिले में कांग्रेस की बैठकों में होंगे शामिल
- बोड़ला और ठाठापुर में ब्लाक कांग्रेस की बैठकों में होंगे शामिल
-  राजनांदगांव में फाग प्रतियोगिता में भी शामिल होंगे भूपेश बघेल.....

06:50 AM

Holi Loksabha Chunav Holiday 2024
- 20 मार्च से प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए नाम निर्देशन भरने की चल रही प्रक्रिया.
- आज चौथे शनिवार (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट) के तहत अवकाश होने एवं 24 और 25 मार्च को सार्वजनिक अवकाश होने से इन दिनों में नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे.
- प्रथम चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है.
- अनारक्षित वर्ग के लिये 25 हजार, आरक्षित वर्ग के लिए 12,500 रुपये है..

06:23 AM

Chhattisgarh cm vishnudeo News
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर और कांकेर जिलों के दौरे पर
- रायपुर से करीब 12 बजे बस्तर जिले के बकावंड के लिए होंगे रवाना
-  बस्तर जिले के बकावंड में कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
- कांकेर जिले के दुर्गकोंदल में जनसभा को करेंगे संबोधित
- शाम करीब 6 बजे रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में भी होंगे शामिल...

06:23 AM
Bhojshala ASI Survey
- धार की भोजशाला में आज सुबह 8 बजे से फिर शुरू होगा ASI सर्वे
- शुक्रवार को टीम ने किया 6 घंटे भोजशाला का सर्वे 
- भोजशाला में अदा की गई जुम्मे की नमाज
-  भोजशाला के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Trending news