News Highlights 12 March 2024: MP में कांग्रेस के 10 प्रत्याशी घोषित, मैहर में सामूहिक नकल; UPSC की तर्ज पर CGPSC की परीक्षा के लिए आयोग गठित; पढ़ें दिनभर की अपडेट
Advertisement

News Highlights 12 March 2024: MP में कांग्रेस के 10 प्रत्याशी घोषित, मैहर में सामूहिक नकल; UPSC की तर्ज पर CGPSC की परीक्षा के लिए आयोग गठित; पढ़ें दिनभर की अपडेट

News Highlights 12 March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रही इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

News Highlights 12 March 2024: MP में कांग्रेस के 10 प्रत्याशी घोषित, मैहर में सामूहिक नकल; UPSC की तर्ज पर CGPSC की परीक्षा के लिए आयोग गठित; पढ़ें दिनभर की अपडेट
LIVE Blog

News Highlights 12 March 2024: आज 12 मार्च मंगलवार को पीएम मोदी एमपी की कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअली किया. कांग्रेस ने लोकसभा के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इसके अलावा सीएम मोहन यादव आज छत्तीसगढ़  के दौरे पर रहे. वहीं छ्त्तीसगढ़  के कोंडागांव में जंगल जतरा का भव्य आयोजन हुआ. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

12 March 2024
21:30 PM

Maihar News: मैहर में सामूहिक नकल
एमपी बोर्ड की 5वीं और 8वीं की परीक्षा के दौरान मैहर जिले से सामूहिक नकल कराए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षिका, छात्रों को समूह बनाया कर उत्तर बताते हुए देखा जा सकता है.

21:05 PM

CG News: UPSC की तर्ज पर होंगी CGPSC की परीक्षाएं
- सीजीपीएससी की परीक्षाएं यूपीएससी की तर्ज पर करने के लिए आयोग गठित
- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को संघ लोक सेवा अयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव देगा आयोग
- संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन
- सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, आयोग विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेण्डर बनाने और परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए भी सुझाव देगी

20:34 PM

Bilaspur News: कोटो गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
कोटा गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पांच आरोपी सहित एक महिला भी गिरफ्तार
कुन्ती अगरिया बेवा महिला पर किया गया था देशी कट्टा से वार
भतीजा मनीष ने एक लाख रुपये में हत्या करने की दी गई थी सुपारी
मध्य प्रदेश से आये थे शुटर

20:18 PM

Raipur News: 6 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल
6 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल
23 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का भी ताबदला
सीनियर आईएएस अन्बलगन पी बनाई गईं सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव
दीपक सोनी मनरेगा के संचालक बने
कुलदीप शर्मा खाद्य और औषधी प्रशासन के नियंत्रक बने
अमृत विकास तोपनो को सक्ति जिले का कलेक्टर बनाया गया
नूपुर राशि पन्ना को छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण प्रबंधन एजेंसी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया
नम्रता जैन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन संचालक बनाई गई

20:01 PM

MP News: कांग्रेस की सूची में खोटे सिक्के-  गौतम टेटवाल
कांग्रेस ने एमपी की 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं
मोहन सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल ने लिए मजे
कहा- कांग्रेस के प्रत्याशी खोटे सिक्के हैं, सब हारने वाले हैं
भाजपा अबतक 24 लोकसभा सीटों पर केंडिडेट के नामों का एलान कर चुकी है

 

19:44 PM

Gwalior News: आदिवासियों की पिटाई पर वीडी शर्मा नाराज
आदिवासियों के साथ की गई मारपीट, हाथ पैर तोड़े
देखकर बिफर पड़े वीडी शर्मा
डीएफओ से बोले वन विभाग भगवान हो गया है क्या..?
एसडीओ को ठीक कर देंगे

19:32 PM

Bhopal News: मंत्रियों को चेंबर अलॉट
वल्लभ भवन की आग में खाक हुए मंत्रियों के चेंबर, 
अब नए अलॉट, आज मंत्रियों को मिले नए चेंबर
मंत्रालय में लगी आग में खाक हुए थे मंत्रियों के चेंबर

19:15 PM

Surajpur News
सूरजपुर के तहसील कार्यालय के समीप झाड़ियों में मिला वकील का शव. 
शव मिलने से चारों तरफ फैली सनसनी.
सुबह घर से तहसील जाने निकला था मृतक. 
रामानुजनगर इलाके से जुड़ा है मामला. 

18:59 PM

Sakti News

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का सक्ती जिले में दौरा. 
भाजपा प्रवेश कार्यक्रम में दिया बयान
नरेंद्र मोदी और उनकी गारंटियों का जादू है सब पर. 
जनता ने सोचकर रखा है कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे. 
भाजपा सिर्फ चुनाव लड़ने वाली पार्टी नहीं है. 
भाजपा कार्यकर्ता आठों पहर चौबीसों घंटे पार्टी के लिए कार्य करते हैं. 
भाजपा देश को प्रथम और शक्तिशाली बनाने के लिए कार्य करती है. 

18:39 PM

Mandsaur News
मंदसौर में कुत्ते ने ली 12 साल की बच्ची की जान. 
भानपुरा थाना क्षेत्र के लोटखेड़ी पंचायत का है मामला. 

18:18 PM

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में एमपी के 10 नामों की घोषणाभिंड- फूल सिंह बरैया टीकमगढ़- पंकज अहिरवार 
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा सीधी- कमलेश्वर पटेल 
मंडला -ओमकार सिंह मरकाम छिंदवाड़ा-नकुलनाथ 
देवास- राजेंद्र मालवीय धार -राधेश्याम मुवेल 
खरगोन- पोरलाल खाते बैतूल- रामू टेकाम

18:10 PM

Lok Sabha Elections 2024
कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 
43 प्रत्याशियों के नाम की हुई घोषणा. 

 

17:54 PM

Dewas Murder News

देवास में तीन साल पहले हुई छेड़छाड़ की रंजिश में पिता-पुत्र ने की 40 साल के युवक की हत्या.
पुलिस ने किया पिता - पुत्र गिरफ्तार. 
जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के गांव इकलेरा का है मामला. 

17:35 PM

Bhopal News
वल्लभ भवन की आग में खाक हुए मंत्रियों को मिले नए चेंबर.
राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नए चेंबर के मिलने के बाद पूजन कर किया प्रवेश. 

 

17:17 PM

Katni News

कटनी जिले में पीने के पानी को लेकर किसान मोर्चा ने मटकी लेकर किया प्रदर्शन. 
हैंडपंप का पीने का पानी हुआ खराब. 
गहरी खदाने कर रहें हैं ब्लास्ट, जिसकी वजह से हैंडपंप का पानी हुआ खराब. 

16:56 PM

Morena Vande Bharat Train

मुरैना में टला बड़ा हादसा टला.
वंदे भारत ट्रेन से गाय टकराई.
वंदे भारत ट्रेन में हुआ नुकसान.
10 मिनट तक रुकी रही वंदे भारत ट्रेन.
रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
ग्वालियर से दिल्ली की ओर जा रही थी वंदे भारत ट्रेन. 

16:31 PM

Anuppur News
अनूपपुर में खेत की खुदाई के दौरान किसान के खेत में मिली 10 वीं शताब्दी की सूर्य देव की प्रतिमा.
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
 मूर्ति को लाकर कोतमा थाने में रखा गया

15:12 PM

Burhanpur Protest News
बुरहानपुर में नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन.
जिले के 450 नर्सिंग पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने कलेक्टर परिसर में जमकर नारेबाजी की.
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन. 

 

14:57 PM

Mahakaleshwar News
अभिनेता गोविंदा ने किए बाबा महाकालेश्वर उज्जैन के दर्शन.
नंदी हॉल में बैठ कर की शिव साधना. 

 

14:43 PM

Sheopur Kuno National Park News 

कूनो नेशनल पार्क में जन्में चीता शावको को लेकर ग्रामीणों में खुशी. 
एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं लोग. 

14:22 PM

Mahakaleshwar Ujjain News
श्री महाकालेश्वर भगवान को 125 किलो काजू का भोग.
शिव नवरात्रि के 9 दिनों में करीब 35 लाख के ड्राई फ्रूट्स का भोग बाबा महाकाल को अर्पित किया गया. 
शिव नवरात्रि पर दिखा भक्तों का उत्साह

13:30 PM

राजस्थान के पोकरण पहुंचे पीएम मोदी

12:52 PM

Indore Banganga murder 
- इंदौर के बाणगंगा में हुई हत्या
-  क्षेत्र के कुशवाहा नगर में हुई है हत्या 
- हत्या की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
- मृतक का नाम कोटेश्वर चीरे है
- मृतक और आरोपी आसपास के रहने वाले हैं
- वाहन खड़े करने को लेकर हुआ विवाद
- पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की

12:33 PM

छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम मोहन यादव

12:31 PM

CM Mohan Yadav Chhattisgarh Visit
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का छत्तीसगढ़ दौरा
- मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आएंगे मोहन यादव
- बीजेपी के लोकसभा कोर कमेटीं की लेगे बैठक
- सुबह 11 बजे लेंगे रायपुर लोकसभा की बैठक
- भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक के बाद सदस्यों को करेंगे संबोधित
- लोकसभा चुनाव को लेकर नेता कार्यकर्ताओं में भरेंगे ऊर्जा

12:05 PM

CAA कानून पर दिग्विजय सिंह ने कही बड़ी बात

12:03 PM

Raipur Crime News
- रायपुर में लाश मिलने से सनसनी
- होटल के कमरे में मिली युवती की लाश
- बिहार की रहनें वाली है मृतिका
- नहरपारा के होटल में मिली लाश
- तीन दिन पहले रुकी थी होटल में
- मृतिका जोया खातुन नालंदा की है रहने वाली,

12:01 PM
Delhi to bilaspur Flight
- छत्तीसगढ़  को मिलेगी नई फ्लाइट की सौगात
- CM विष्णु देव साय ने बिलासपुर-दिल्ली और बिलासपुर-कोलकाता सीधी हवाई सेवा शुभारंभ किया
- मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से हरी झंडी दिखाकर बिलासा देवी केंवट विमानतल, चकरभाठा से बिलासपुर-दिल्ली और बिलासपुर-कोलकाता सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया. उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासा देवी केंवट विमानतल में इस अवसर पर मौजूद थे.
11:39 AM

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दिया 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बीजेपी और जजपा का गठबंधन टूट गया है, जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने अपना इस्तीफा दिया है. हालांकि बीजेपी आज ही फिर से सरकार बनाने का दावा कर सकती है, बीजेपी निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना सकती है. 

11:38 AM

MP में कई जगहों पर NIA का छापा 

मध्य प्रदेश में मंगलवार को NIA ने कई जगहों पर एक साथ छापा मारा है, राजधानी भोपाल के खानूगांव से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि खरगोन और बड़वानी में भी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि भोपाल से हिरासत में लिए गए युवक का NIA को खालिस्तानी संगठन से जुड़े होने का इनपुट मिला है. 

10:17 AM

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा

10:12 AM

Dhar Bhojshala News
- धार की भोजशाला में हिन्दू समुदाय के द्वारा किया जा रहा सत्याग्रह
-  प्रति मंगलवार कों हिन्दू समुदाय के द्वारा किया जाता है सत्याग्रह
- कल इंदौर हाई कोर्ट ने दिया था भोजशाला में सर्वे का आदेश
- वैज्ञानिक तरीके से होंगी खुदाई, Gpr और gps पद्धति से होगा सर्वे

10:09 AM

Khajuraho to Hazrat Nizamuddin vande bharat Train
MP को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन

10:02 AM

Chhatarpur Accident News
- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी
- दो युवकों की दर्दनाक मौत-तीन गंभीर रूप से घायल
- तीनों को झांसी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये कराया गया भर्ती
- फार्म हाउस से लौटते समय हुआ हादसा

09:37 AM

Balrampur News
- होटल व्यवसायी की मौत के मामले में आज व्यापारी संघ ने कराया नगर बंद
-  घटना के महीने भर बाद भी पुलिस नहीं सुलझा पाई होटल व्यापारी की मौत की गुत्थी
- जिससे नाराज नगर वासियों में आज अपनी दुकानों को किये है बंद
- 6 फरवरी को मुख्यालय से लगे हुए सेंदुर के जंगल में मिली थी होटल व्यापारी धर्मेंद्र केशरी की अधजली लाश

09:02 AM

PM नरेंद्र मोदी आज देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

08:46 AM

भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे CM मोहन यादव 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई रेलवे प्रोजेक्ट का उदघाटन करने जा रहे हैं, जिसमें एमपी को भी बड़ी सौगात मिलने वाली है. वर्चुअली होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं. 

08:08 AM

पीएम मोदी देंगे एमपी-छत्तीसगढ़ को रेल परियोजनाओं की सौगात

07:58 AM

Raisen Road Accident update
- रायसेन जिले में शादी समारोह के दौरान हुए दर्दनाक सड़क पर सीएम ने जताया शोक...
- मुख्यमंत्री ने घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश.
- सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए
- एम्स भोपाल रेफर किये गये 5 घायलों में से 3 की हालत ख़तरे से बाहर.
-  एक को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया...
- एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रही

06:58 AM

CM Mohan Yadav Road Show
-  आज शाम भोपाल में होगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड़ शो
- बहु प्रतीक्षित सड़क का लोकार्पण करेंगे सीएम
-  सीएम मोहन यादव भोपाल के संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की सड़क का करेंगे लोकार्पण
- सड़क के निर्माण से 10 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
- एयरपोर्ट तक की दूरी होगी 7 किमी कम
- रक्षा मंत्रालय से स्वीकृति के बाद हुआ सड़क निर्माण
- सड़क लोकार्पण के बाद रोड़ शो भी करेंगे सीएम..

06:57 AM

Chhattisgarh krishk unnati yojna
-  छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आज बड़ा दिन 
- केन्द्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा आज करेंगे छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ 
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी होंगे शामिल 
- राज्य के पौने 25 लाख किसानों के बैंक खाते में 13 हजार 320 करोड़ रूपए का होगा अंतरण 

06:55 AM

Raipur Film article 370
-  छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन विश्व भूषण आज देखेंगे फ़िल्म आर्टिकल 370 
- जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ देखने जाएंगे आर्टिकल 370 
- आर्टिकल 370 फिल्म में कश्मीर की हालत को दर्शाया गया है
- केंद्र सरकार ने कश्मीर से हटाई थी धारा 370 

06:54 AM

CM Vishnudeo sai Jagal Jatara
- कोंडागांव में जंगल जतरा का भव्य आयोजन आज
-  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल
- कार्यक्रम में मौजूद जंगल जतरा में जुटेंगे एक लाख वनवासी 
- बस्तर संभाग की 216 प्राथमिक वनोपज समितियों और 2 हजार संयुक्त वन प्रबंधन समितियों से जुड़ेंगे 
- लगभग एक लाख वनवासी 9 गांव को खसरा वितरित किए जाने के साथ वन समितियां को लाभांश राशि एवं बीमा राशि का भी किया जाएगा वितरण 

06:53 AM

CM Mohan Yadav Chhattisgarh visit
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का छत्तीसगढ़ दौरा
-  रायपुर में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे सीएम मोहन
- भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में होगी बैठक
- राजनादगांव के नई कृषि उपज मंडी में कृषक उन्नति योजना के तहत किसान सम्मेलन में होंगे शामिल
- CM यादव राजनांदगांव में जनसभा को करेंगे संबोधित.

Trending news