MP Election: नितिन गडकरी ने भी मध्य प्रदेश में आखिरी वक्त में प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है. उन्होंने छिंदवाड़ा जिले में जमकर प्रचार किया.
Trending Photos
MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आखिरी वक्त में प्रचार तेज हो गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में छिंदवाड़ा जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है, ऐसे में यहां नितिन गडकरी ने बड़ा वादा किया है. गडकरी के इस वादे की चर्चा अभी से सियासी गलियारों में होने लगी है.
मेट्रो चलाने की कही बात
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा वादा किया, उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच मेट्रो ट्रेन चलाने की सोच रहे हैं. अगर रेलमंत्री की स्वीकृति मिल गई तो एक घंटे में छिंदवाड़ा से नागपुर की दूरी पूरी हो जाएगी और दो बड़े शहर मेट्रो से जुड़ जाएंगे. लेकिन ऐसा तभी हो पाएगा, जब दोनों प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम करेगी.
गडकरी ने कहा कि बीजेपी किसान, मजदूर और हर वर्ग के कल्याण में काम कर रही है. इसलिए प्रदेश में बीजेपी को जिताकर एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनानी चाहिए. बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी इस बार पूरी ताकत लगा रही है.
ये भी पढ़ें: MP Chunav: वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा, बताया इतनी सीटों पर...
कांग्रेस पर साधा निशाना
नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस हर तरफ हैं. लेकिन यह केवल चेले चपाटों की पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस ने नारा दिया था कि गरीबी हटाओं लेकिन में बताना चाहिए गरीबी हटी. केवल कांग्रेस के नेताओं की गरीबी हटी है, कांग्रेस के चेले चपाटों की गरीबी हट गई है. बता दें कि छिंदवाड़ा जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर 2018 में कांग्रेस को जीत मिली थी. ऐसे में कांग्रेस इस बार भी यहां पूरा जोर लगा रही है. लेकिन बीजेपी ने भी छिंदवाड़ा जिले में पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ेंः विंध्य से महाकौशल तक अमित शाह की 5 बड़ी बातें, एक तीर से साधे कई निशाने