MP Election 2023 LIVE Update: छत्तीसगढ़ में कल पहले चरण का मतदान, MP में डाक मतपत्र वोटिंग जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1946524

MP Election 2023 LIVE Update: छत्तीसगढ़ में कल पहले चरण का मतदान, MP में डाक मतपत्र वोटिंग जारी

Live MP News Today 6 November 2023: आज यानी 6 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Election 2023 LIVE Update: छत्तीसगढ़ में कल पहले चरण का मतदान, MP में डाक मतपत्र वोटिंग जारी
LIVE Blog

Live MP News Today 6 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

 

06 November 2023
23:45 PM

MP Chunav: 
चुनाव प्रचार से जुड़ी अहम खबर. 
मंत्री सुरेश धाकड़ को वोट मांगने पर गांव वालों ने किया चलता.
पोहरी विधानसभा के खरई खोरघार में मंत्री को करना पड़ा विरोध का सामना.

 

23:09 PM

Raigarh News:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज जशपुर और रायगढ़ जिले के दौरे पर थे.
यहां पर उन्होंने लैलूंगा में शोभायात्रा करते हुए आम सभा को संबोधित किया और भाजपा के प्रत्याशी सुनीति  सत्यानंद राठिया के पक्ष में वोट करने की अपील की. 

22:39 PM

Bilaspur News:
मस्तूरी पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में हासिल की कामयाबी.
दो महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 27 किलो गांजा किया बरामद. 

21:26 PM

Umaria News: 
एमपी के चुनाव में भाजपा झोंकी ताकत.
उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरी कलाकार और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के लिए की चुनावी सभा.
इस दौरान अपने अंदाज में भोजपुरी भाषा में जम कर बोला विपक्ष पर हमला.  

 

19:38 PM

Vidisha News: 
विदिशा पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
दूध के ढीबरों में चेकिंग के दौरान मिली शराब. 
आरोपी सेटू यादव के खिलाफ मामला दर्ज.  

19:11 PM

Bemetra News: 
विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए आज जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम की कमीशनिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हुई.
कमीशनिंग की प्रक्रिया सामान्य प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस के एल्मा ने निरीक्षण किया. 

18:25 PM

Gwalior News: 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह कुशवाह 

17:49 PM

Durg News: 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान.
भूपेश बघेल ने कहा- राजनांदगांव के भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 20 हजार मतों से हारेंगे.
बीजेपी ने बनाया है रमन सिंह को राजनांदगांव से बीजेपी का प्रत्याशी.
कल 7 नबम्बर को होना है पहले चरण का मतदान.
राजनांदगांव जिले में भी होगी 7 नबम्बर को वोटिंग.

 

16:45 PM

MP Assembly Election: 
मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर. 
बीजेपी में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के चचेरे भाई 
भोपाल पहुंचकर केंद्रीय मंत्री के सामने बीजेपी की सदस्यता की ग्रहण

16:22 PM

Earthquake Update: 
दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के झटके. 

 

16:09 PM

Shahdol News: 
दो बाघों के वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघ हुआ गंभीर घायल.
दूसरा बाघ क्षेत्र में कर रहा है विचरण.
वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ से अलर्ट रहने के लिए दी सूचना.
पूरा मामला उत्तर वन मंडल के जयसिंहनगर रेंज के लखनपुर बीट कंपार्टमेंट 405 है. 

16:07 PM

Datia News: 
दतिया के कस्बा बडोनी में आज केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की आम सभा.
 प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पक्ष में संपन्न हुई आमसभा.
 इस दौरान क्षेत्रवासियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और दतिया से भाजपा प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया.

16:00 PM

Durg News: 
दुर्ग शहर विधानसभा में शुरू हुआ सीएम भूपेश बघेल का रोड शो.
शहर प्रत्याशी अरुण वोरा साथ में मौजूद.
शहर के तमाम रास्तों से होकर गुजर रहा है रोड शो.

 

15:46 PM

Janjgir Champa News: 
उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचे नरियरा.
अकलतरा विधानसभा के नरियरा में सभा को कर रहे सम्बोधित.
कांग्रेस के अकलतरा प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे सिंहदेव.
अकलतरा प्रत्याशी राघवेन्द्र कुमार के समर्थन मांग रहे आशीर्वाद.

 

15:31 PM

Sarangarh News: 
बिलाईगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को पकड़ा.
आरोपी को पकड़कर जेल में किया दाखिल.
थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी धर्मेंद्र केशरवानी पीड़िता को घर मे अकेली पाकर उनके साथ जबरन अनाचार किया.
 फिर किसी को न बताने व जान से मारने की धमकी दिया था. 

14:30 PM

Dhar News: 
धार जिले की कुक्षी विधानसभा के डही पहुंची प्रियंका गांधी.
डही स्थिति हेलीपेड पहुंची प्रियंका गांधी
जनसभा कों सम्बोधित करेगी प्रियंका गांधी
कुक्षी से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह बघेल के पक्ष में करेंगी जनसभा

14:09 PM

Digvijay singh big statement
 झाबुआ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के कुशासन से जनता त्रस्त, जन बल जीतेगा धनबल नहीं, भीली भाषा में बोला मामा तो गियो. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया के समर्थन में झाबुआ पहुंचे थे. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनता इस सरकार से त्रस्त हो गई है. जिसके बाद दिग्विजय सिंह का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,

14:07 PM
Bhupesh Baghel news
बेमेतरा ब्रेक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज बेमेतरा जिले के दौरे पर दोपहर 12 बजे बेरला ब्लॉक के भिंभौरी में आम सभा को करेंगे संबोधित. भिंभौरी के बाद दुर्ग जिले के अहिवारा के लिए होंगे रवाना
14:04 PM

Narayanpur Naxali Attack
- नारायणपुर नक्सलियों की माड़ डिवीजन कमेटी ने नारायणपुर के पहाड़ी मंदिर मार्ग और छोटे डोंगर माड़ीन नदी पुल में बैनर पोस्टर और पर्चे फेंक कर चुनाव बहिस्कर की दी चेतावनी.  बैनर में कांग्रेस नेता अमित भद्र और बिसेल नाग, हरिराम मांझी सहित कई लोगों के नाम जारी किया मौत का फरमान. नाम जारी कर नेताओं को बताया माइंस का दलाल, जिला पुलिस बैनर पोस्टर जप्त कर जांच में जुटी.

12:22 PM
PM modi visit
- पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा तय 
- पीएम मोदी की 9 नवंबर को रैली सतना
- छतरपुर नीमच में करेंगे रैली 
- पीएम मोदी की 8 नवंबर को 3 रैली दमोह, गुणा और मुरैना में 
- पीएम मोदी की 7 नवंबर को रैली विश्रामपुर, छतीसगढ़ सिधी, एमपी
11:37 AM

Renuka Singh big statement
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है.
भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह है.
दरअसल कल रेणुका सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान जनकपुर जानता से नुक्कड़ सभा के दौरान घोषणा कर दी है.
- रेणुका सिंह ने कहा अगर केल्हारी- जनकपुर में रेल लाइन नहीं लायी तो राजनीति छोड़ दूंगी. सियासी सरगर्मी के बीज केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ऐसा बयान दे दिया है जो सियासी गलियारों में बवाल मच सकता है.

11:36 AM

MP postal ballot voting
- एमपी चुनाव ड्यूटी में लगे मध्यप्रदेश के कर्मचारी आज से डाक मतपत्र से वोटिंग करेंगे 
- चुनाव ड्यूटी में लगे मध्य प्रदेश के कर्मचारी आज से डाक मतपत्र से वोटिंग कर सकेंगे.
- कर्मचारियों की वोटिंग तीन दिन चलेगी यानी 6-7-8 नवंबर तक चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग के साथ वोटिंग कराई जाएगी.
- मतपत्र जारी किए जाएंगे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यह मत पत्र सभी विधानसभाओं में भेजे जा रहे हैं.
- इस बार मत पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे कर्मचारी केंद्र पर ही वोट डालना होगा..

10:27 AM

Morena News
मुरैना में बनी नई सड़क का हाल इसी से पता चल गया कि एक लोडिंग ट्रक एमएस रोड से गुजर रहा था. तभी बिजली घर के सामने अचानक से सड़क धंस गई और उसके अंदर ट्रक का पहिया चला गया. जिससे ट्रक पलट गया. इस घटना में पास से गुजर रहा बाइक सवार बाल-बाल बच गया. इस घटना ने मुरैना नगर निगम की सड़कों की पोल खोल कर रख दी.

10:04 AM

Rameshwar Teli Raipur visit
- केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली पहुंचे रायपुर 
- छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री तेली
- दो विधानसभाओं में जाऊँगा, दो रोड शो भी करेंगे और दो बड़े जनसभा करेंगे.
- पूरा विश्वास है इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी
- पहले तो डबल इंजन की सरकार चाहते हैं, नया रायपुर जो बन रहा था.
- सोचा था छत्तीसगढ़ बहुत तरक्की कर रहे हैं. लेकिन अचानक 5 साल मे नया रायपुर मे कोई काम नहीं हुआ,
- हमारी सरकार बनने से हम क्या करेंगे इसका घोषणा पत्र है,

09:30 AM

Chhattisgarh election Voting 2023
जिले की एक मात्र कोंटा विधानसभा के लिए कल 7 नवंबर को मतदान होना हैं. इसके लिए मतदान दलों की रवानगी कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह से ही शुरू हो गई हैं. कोंटा विधानसभा के लिए कुल 233 मतदान केंद्र बनाया गए हैं. जिसमें कुल 166353 वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 42 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया हैं. सड़क मार्ग से कुल 212 मतदान दलों को भेजा जा रहा हैं. इसमें चित्रकूट व जगदलपुर के कुछ मतदान केंद्र शामिल हैं। नक्सलियों द्वारा लगातार चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया जा रहा हैं 

09:26 AM

Bastar News
बस्तर में लोकतंत्र का पर्व बेहद शांति पूर्वक संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा बल के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात है. बस्तर संभाग के 12 विधानसभा में 600 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र है. इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. माओवादी गतिविधियों पर सुरक्षा बल के जवान ड्रोन एवं हेलीकॉप्टर के माध्यम से निगरानी रखेंगे, मतदान केंद्रों में सुरक्षा से लेकर मार्ग व्यवस्था में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर के जवान मोर्चा संभालेंगे वहीं पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा की स्पेशल फोर्स भी बॉर्डर एरिया में मोर्चा संभालेगी 

09:11 AM

Kawardha Voting News
- कल होने वाले मतदान के लिए कवर्धा के नया कृषि उपज मंडी में मतदान सामग्री का वितरण शुरू
 - मतदान कर्मी मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथों के लिए होंगे रवाना
-  कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी मतदान, शाम 5:00 तक चलेगी
- हर बूथ पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
-  आदिग्रहित की गई वाहनों से बूथों तक पहुंचाए जाएंगे मतदान दल

08:13 AM

JP Nadda Jashpur Visit
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जशपुर दौरा आज
- पत्थलगांव में आमसभा को करेंगे संबोधित
- पत्थलगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
- पत्थलगांव में आमसभा के बाद रायगढ़ जिले के लैलूंगा और धरमजयगढ़ होंगे रवाना
- लैलूंगा में रोड़ शो और छाल में आमसभा को करेंगे संबोधित.

 

08:01 AM

BJP star campaigner

- केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद रवि किशन अलग - अलग जगह चुनावी मोर्चा संभालेंगे.

- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दो चुनावी आमसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे ग्वालियर ग्रामीण में और शाम 5.30 बजे रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के सतलापुर में सभा को संबोधित करेंगे.

08:00 AM

Bhopal bijli gul
- भोपाल में हो रही हर दिन बत्ती गुल
- मेंटिनेंस के नाम पर हर दिन कटौती
- बिजली गुल लोगो के मुसीबत बनने लगी है
- आज राजधानी भोपाल के सलैया, भानपुर-ईदगाह हिल्स में बिजली कटौती भोपाल में 6 घंटे तक सप्लाई नहीं होगी.
- भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में आज 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी.
- कभी न रुकने वाला बिजली कंपनी मेंटेनेंस का हवाला दिया गया 

07:51 AM

Chattisgarh ATM Card
- छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का भारी मात्रा में मिला एटीएम कार्ड.
- छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का भारी मात्रा में मिला एटीएम कार्ड.
- कई टुकड़ों में काट कर फेंका गया एटीएम कार्ड.
- जांजगीर के कलेक्ट्रेड रोड में भारी मात्रा में मिला एटीएम कार्ड.
- अज्ञात व्यक्ति द्वारा के द्वारा फेका गया एटीएम कार्ड का टुकड़ा.
- किसानों को बांटने के लिए जारी हुआ था एटीएम.

07:32 AM

Chhattisgarh election first phase
- 7 तारीख के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी
- विधान सभा चुनाव 2023 7 नवंबर को होने जा रहे मतदान के लिए राजनादगांव की नई कृषि उपज मंडी से मतदान दल हो रहे है रवाना.
- राजनादगांव जिले की चार विधान सभा में कल होगा मतदान.
- 840 मतदान केंद्रों के लिए चार हजार दो सौ मतदान कर्मियो कर लगी है ड्यूटी

07:32 AM

MP Priyanka gandhi
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का आज एमपी दौरा, मालवा -निमाड़ में दौरा
- कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का मध्य प्रदेश दौरा आज अलग - अलग जगह करेंगी चुनावी सभाओ को संबोधित ...
- दोपहर 1:00 बजे पुलिस ग्राउंड दही कुक्षी जिला धार में जनसभा...
- शाम 4:00 बजे रोबोट स्क्वायर इंदौर-5 में जनसभा ...
- कुक्षी से आदिवासी बाहुल्य सीट को साधेंगी प्रियंका ...
- तो वही इंदौर विधानसभा क्रमांक 5 से प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल करीबी माने जाते है प्रियंका गाँधी यूपी चुनाव के दौरान जिम्मा मिला था.

07:31 AM

MP election news
- एमपी चुनाव ड्यूटी में लगे मध्यप्रदेश के कर्मचारी आज से डाक मतपत्र से वोटिंग करेंगे.
- चुनाव ड्यूटी में लगे मध्य प्रदेश के कर्मचारी आज से डाक मतपत्र से वोटिंग कर सकेंगे.
- कर्मचारियों की वोटिंग तीन दिन चलेगी यानी 6-7-8 नवंबर तक चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग के साथ वोटिंग कराई जाएगी..
- मतपत्र जारी किए जाएंगे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यह मत पत्र सभी विधानसभाओं में भेजे जा रहे हैं..
- इस बार मत पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे कर्मचारी केंद्र पर ही वोट डालना होगा.

07:06 AM

Narayanpur News: 

नारायणपुर में हुआ आईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल.
आईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल
एसपी ने की ब्लास्ट की पुष्टि

Trending news