Khargone Chunav Result: खरगोन में BJP के बालकृष्ण जीते, कांग्रेस के रवि जोशी हारे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1981921

Khargone Chunav Result: खरगोन में BJP के बालकृष्ण जीते, कांग्रेस के रवि जोशी हारे

Khargone Assembly Result 2023: खरगोन विधानसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. 

खरगोन विधानसभा सीट

Khargone Vidhan Shaba Chunav Result 2023: खरगोन विधानसभा सीट बीजेपी के बालकृष्ण पाटीदार चुनाव जीते हैं, जबकि कांग्रेस के रवि चौधरी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. 

2018 में ऐसा था खरगोन का रिजल्ट 

खरगोन विधानसभा सीट पर 2018 में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. इस सीट पर 10 उम्मीदवार आमने-सामने थे. लेकिन असली मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुआ. बीजेपी के पूर्व विधायक बालकृष्ण पाटीदार को चुनाव में 78,696 वोट मिले तो कांग्रेस के रवि रमेशचंद्र जोशी को 88,208 वोट आए. इस तरह करीब 9 हजार वोटों से कांग्रेस को यहां जीत मिली.

खरगोन सीट का सियासी इतिहास 

खरगोन सीट के इतिहास पर नजर डालें तो इस सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है. 1990 से लेकर 2018 तक हुए चुनाव में बीजेपी को 4 चुनाव में जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को यहां से 3 बार जनता ने मौका दिया है. वहीं 2003 से लेकर 2013 तक यहां बीजेपी का कब्जा रहा. वहीं 1993 में कांग्रेस तो वहीं 1998 में फिर कांग्रेस की सरकार बनी थी. हालांकि 1990 में बीजेपी के पास ये सीट रही. 

Trending news