श्रीलंका में 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया जाएगा. अभी वहां के हालात काफी खराब हैं जो कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है.
19:03 PM
दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 280 नए कोरोना मामले सामने आए, 484 मरीज ठीक हुए और एक भी मौत नहीं दर्ज की गई. बता दें कि राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 1942 है.
Delhi reports 280 fresh #COVID19 cases, 484 recoveries and zero deaths in the last 24 hours.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शूटर्स को हरियाणा STF ने गिरफ्तार कर लिया है.
17:50 PM
राष्ट्रपति चुनावों में किसे समर्थन देगी शिवसेना?
द्रौपदी मुर्मू के नाम पर शिवसेना में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. कुछ सांसदों का कहना है कि यशवंत सिन्हा के बजाए द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देना चाहिए. ऐसे में आज शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि वह NDA की उम्मीदवार हैं लेकिन द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से हैं और एक महिला हैं. हमें उन्हें अपना समर्थन देना चाहिए - यह सभी सांसदों (पार्टी के) की मांग थी. उद्धव जी ने हमसे कहा था कि वह एक-दो दिन में हमें अपना फैसला बताएंगे.
She is an NDA candidate but Droupadi Murmu belongs to the tribal community and is a woman. We should give her our support - this was the demand by all MPs (of the party). Uddhav ji told us that he will tell us his decision in a day or two: Gajanan Kirtikar, Shiv Sena MP pic.twitter.com/PRpEAE2HkJ
ED ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 21 जुलाई को नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) की जांच में शामिल होने के लिए तलब किया.
ED summons Congress interim President Sonia Gandhi to join investigation in the National Herald Case on July 21: Official sources
West Bengal | Raja - the tiger from SKB rescue center, died today around 3 AM at the age of 25 years and 10 months making it one of the longest surviving tigers in the country. pic.twitter.com/kg7l5UFFu7
SKB बचाव केंद्र (SKB rescue center) के बाघ राजा की आज सुबह लगभग 3 बजे मौत हो गई. इसकी उम्र 25 साल और 10 महीने थी. बता दें कि यह बाघ देश के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले बाघों में से एक बन गया है.
16:00 PM
एक ऑटो में मिले 27 लोग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो ईद के दिन का बताया जा रहा है जहां 27 लोगों एक ही ऑटो में यात्रा करते पाए गए. पुलिस ने जब इस ऑटो को पकड़ा तो जब्त कर 11,500 रुपये का जुर्माना लगा दिया.
15:20 PM
अशोक स्तंभ के अनावरण पर ओवैसी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन (Parliament House) पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ (Pillars of Ashoka) के अनावरण पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करके गलत किया है. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'संविधान संसद, सरकार और न्यायपालिका की शक्तियों को अलग करता है. सरकार के प्रमुख के होने के नाते पीएम मोदी को नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था. लोकसभा का अध्यक्ष LS का प्रतिनिधित्व करता है जो सरकार के अधीनस्थ नहीं है. सभी संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है.'
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.