Daily News Brief: एआई का मतलब ‘अमेरिका-इंडिया’ भावना भी है, जो दोनों देशों के रिश्तों को नयी ऊंचाई दे रही है- पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow12441001

Daily News Brief: एआई का मतलब ‘अमेरिका-इंडिया’ भावना भी है, जो दोनों देशों के रिश्तों को नयी ऊंचाई दे रही है- पीएम मोदी

PM Modi US Visit: पीएम मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल में आज 9वीं बार अमेरिका दौरे पर हैं. पीएम मोदी विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज और जापानी PM फोमियो किशिदा के साथ क्वाड समिट में शामिल हुए. उनके अमेरिका दौरे के पल-पल के अपडेट के लिए आप बने रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...

Daily News Brief: एआई का मतलब ‘अमेरिका-इंडिया’ भावना भी है, जो दोनों देशों के रिश्तों को नयी ऊंचाई दे रही है- पीएम मोदी
LIVE Blog

Daily News Brief 22 September: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी की ऐतिहासिक पोलैंड और यूक्रेन यात्राओं की तारीफ की. बाइडन ने पीएम मोदी के शांति संदेश और यूक्रेन के लिए जारी मानवीय सहायता की भी प्रशंसा की. इसके साथ ही, दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय कानून, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अहमियत को दोहराया. वो न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात करीब 9.30 बजे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. मोदी, AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और जैव प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख अमेरिकी-आधारित कंपनियों के CEO's से बातचीत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह नौशेरा स्टेडियम में बीजेपी के लिए वोट मांगेगे. अरविंद केजरीवाल 11 बजे जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाएंगे. गाजियाबाद के लोनी स्थित टीला गांव में 11.30 बजे सर्व समाज और हिंदू संगठनों की ओर से महापंचायत होगी. जिले के शिव मंदिर के बाहर होने वाली महापंचायत में जिले के सभी समुदाय और संत समाज के हजारों लोग शामिल होंगे.  

22 September 2024
22:16 PM

इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूंः पीएम मोदी

मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को... भारतीय डायस्पोरा के सामर्थ्य को समझता रहा हूं. आप मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत बैंड एंबेसेडर रहे हैं. इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं. हम जहां भी जाते हैं, सबको परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं. डायवर्सिटी को समझना, जीना, उसे अपने जीवन में उतारना... ये हमारे संस्कारों में है. कोई तमिल बोलता है... कोई तेलुगु, कोई मलयालम, तो कोई कन्नड़ा... कोई पंजाबी, कोई मराठी तो, कोई गुजराती... भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है... और वो भाव है- भारतीयता.

22:08 PM

पीएम रहते हुए मैंने आपसे अपार स्नेह पायाः पीएम मोदी

आपका ये प्यार मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है. मुझे वो दिन याद आते हैं जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था और नेता भी नहीं था. उस समय जिज्ञासु के तौर पर मैं यहां आया करता था. जब मैं किसी पद पर नहीं था, उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब 29 स्टेट्स में दौरा कर चुका था. उसके बाद जब मैं सीएम बना तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपके साथ जुड़ने का सिलसिला जारी रहा. पीएम रहते हुए मैंने आपसे अपार स्नेह पाया है, अपनत्व पाया है.

22:00 PM

अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया हैः पीएम मोदी

अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है. लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है. अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है. 

21:38 PM

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का भाषण

19:27 PM

क्या चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना भी अपराध है? सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट कल इस बात पर फैसला करेगा कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी को देखना अपराध के दायरे में आता है या नहीं. यह फैसला मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर दिया जाएगा. मद्रास हाई कोर्ट ने कहा था कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को केवल डाउनलोड करना और फिर देखना पॉक्सो एक्ट और आईटी कानून के तहत अपराध नहीं माना जाता.

हाई कोर्ट ने इसी आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ चल रहे केस को रद्द कर दिया था, जिसने अपने मोबाइल फोन में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा कंटेंट रखा था. इस आदेश के खिलाफ बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाली कई संस्थाओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

18:38 PM

पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की तैयारी

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की योजना बनाई जा रही है. नए चेहरों के तौर पर बरिंदर कुमार गोयल, डॉ. रवजोत सिंह, तरणप्रीत सिंह सौंद और हरदीप सिंह मुंडिया को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वहीं, कुछ मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों को पद से हटाया जा सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि सोमवार शाम तक नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

18:38 PM

पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की तैयारी

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की योजना बनाई जा रही है. नए चेहरों के तौर पर बरिंदर कुमार गोयल, डॉ. रवजोत सिंह, तरणप्रीत सिंह सौंद और हरदीप सिंह मुंडिया को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वहीं, कुछ मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों को पद से हटाया जा सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि सोमवार शाम तक नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

18:19 PM

राम मंदिर का शिखर पूरी तरह बन जाएगा तब करूंगा पूजा : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

अयोध्या में राम मंदिर को ‘आधा-अधूरा’ बताकर इस वर्ष जनवरी में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का विरोध करने वाले उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रविवार को राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि मंदिर अधूरा है और आंशिक रूप से निर्मित मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं की जा सकती. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वह राम मंदिर में तभी पूजा-अर्चना करेंगे, जब मंदिर का शिखर पूरी तरह से बन जाएगा. अयोध्या पहुंचे सरस्वती ने संवाददाताओं द्वारा राम मंदिर न जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “अधूरे रूप से निर्मित मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं की जा सकती. यह अधूरा है. मैं राम मंदिर में तभी पूजा-अर्चना करूंगा, जब मंदिर का शिखर पूरी तरह से बन जाएगा.”

17:50 PM

यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों पर रूस के हमले में 20 से अधिक लोग घायल

रूस ने यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमले किए जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए. रूस की ओर से इस सप्ताह रात के समय किया गया यह लगातार दूसरा हमला है. खारकीव के स्थानीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि रूस ने शनिवार रात यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में शेवचेनकिव्स्की जिले में बमबारी की. उन्होंने बताया कि इस हमले में 16 और नौ मंजिला दो आवासीय इमारतें जमींदोज हो गईं तथा सात अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. सिनीहुबोव और खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव के अनुसार, इस हमले में 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक आठ वर्षीय बच्चा, 17 वर्षीय दो किशोर और कई वृद्ध शामिल हैं.

17:19 PM

राहुल गांधी कल जम्मू कश्मीर में 2 रैलियों को संबोधित करेंगे

राहुल गांधी 23 सितंबर को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. राहुल सुबह करीब 11 बजे पूंछ के सुरनकोट इलाके में पहुंचेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव और ओडिशा के सह-प्रभारी हैं. वह कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संयुक्त उम्मीदवार हैं. चूंकि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पहाड़ी लोगों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया है, जिससे उनके लिए एसटी आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है, इसलिए सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के गुज्जर उम्मीदवार और भाजपा के पहाड़ी उम्मीदवार के बीच बड़ी लड़ाई होने की संभावना है.

गांधी सुरनकोट से श्रीनगर जाएंगे जहां वह श्रीनगर के शाल्टेंग इलाके में एक और रैली को संबोधित करेंगे और जेकेपीसीआई के अध्यक्ष तारिक हामिद क़रा के लिए वोट मांगेंगे. इस रैली में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को भी आमंत्रित किया गया है. राहुल के दोपहर करीब डेढ़ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले राहुल ने जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए बनिहाल के संगलदान और दक्षिण कश्मीर के डूरू इलाके में दो रैलियों को संबोधित किया. जहाँ मतदान पहले चरण में हुआ था. जम्मू कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद चुनाव की घोषणा होने के बाद से भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के बड़े नेता यूटी में पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री खुद दो बार जम्मू कश्मीर आए और तीन रैलियों को संबोधित किया.(इनपुट-Syed Khalid Hussain)

16:49 PM

केंद्र सरकार के पहले 100 दिनों में 111 शहरी वनों को मंजूरी दी गई

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने केंद्र सरकार के पहले 100 दिनों के भीतर छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 111 शहरी वनों को मंजूरी दी है. मंत्रालय ने कहा कि 100 दिनों में 100 शहरी वनों को मंजूरी देने का लक्ष्य था. मंत्रालय ने शहरी हरियाली बढ़ाने, जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने और शहरों में सामाजिक सामंजस्य बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में संशोधित ‘नगर वन योजना‘ शुरू की. यह योजना शहरी वनों की स्थापना और रखरखाव के लिए प्रति हेक्टेयर चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे इन हरित स्थानों के प्रबंधन में नागरिकों, छात्रों और अन्य हितधारकों की भागीदारी को बढ़ावा मिलता है.

16:19 PM

मुसलमानों के प्रति भाजपा का व्यवहार सभी को पता हैः उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के लिए विश्व प्रसिद्ध डल झील में प्रचार कर रहे थे. डल झील में जादीबल से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार तनवीर सादिक के लिए शिकारा रैली का आयोजन किया गया. डल झील में एनसी के नारे और पार्टी के गीतों के साथ रंग खिलता हुआ देखा गया.

उमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भाजपा जम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा चाहती है ताकि वे जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन को आगे बढ़ा सकें, लेकिन कोई त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. एनसी-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाएगा जिसके लिए हमने कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है और हम यह आश्वासन देंगे कि भाजपा जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन को आगे बढ़ाने की स्थिति में नहीं होनी चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जम्मू में डेरा डाले हुए है, उमर ने कहा, "भाजपा का कश्मीर में कोई हित नहीं है, इसलिए जम्मू में अभियान को बल दिया गया और केंद्रीय राजनीति के लिए उन्हें निशाना बनाया गया. उन्होंने यह भी कहा, "हम पूरे देश में मुसलमानों के प्रति उनके व्यवहार को जानते हैं, जहां 14 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं और उन्हें संसद में प्रतिनिधित्व करने के लिए एक भी मुसलमान नहीं मिला."

उमर ने कहा कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है और हम भाग्यशाली हैं कि हम यहां रह रहे हैं, लेकिन इस खूबसूरत जगह में कई दुख भी हैं, जिनका जवाब लोग वोट से देंगे. उन्होंने कहा कि हम भाजपा की रणनीति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर कोने तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

 उमर ने आरोप लगाया कि कश्मीर में सभी दल एनसी-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ लड़ने के लिए एक मंच पर हैं. उन्होंने कहा कि हम सर्वेक्षण नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमने लोगों से जो सुना है, उससे हमें विश्वास है कि एनसी-कांग्रेस जम्मू और कश्मीर में सरकार बनाएगी. (इनपुट-Syed Khalid Hussain)

15:41 PM

शी चिनफिंग घरेलू आर्थिक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैंः बाइडेन

क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हिस्सा लिया. बाइडन ने क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि शी चिनफिंग घरेलू आर्थिक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और चीन में अशांति को कम करना चाहते हैं.’’ बाद में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी. अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस पर विस्तार से कुछ कहना चाहिए. यह पहले कही गई बातों के अनुरूप है. इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि हम जो मन में सोचते हैं, वही बात हमारी बाहरी आवाज से मेल खाती है.’’

15:12 PM

चीन हमारी परीक्षा ले रहा है : बाइडन

चीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड बैठक में कुछ अनौपचारिक टिप्पणी की लेकिन उन्हें पता नहीं था कि माइक चालू है . हालांकि उनकी इस टिप्पणी ने सबित कर दिया कि अमेरिका चीन की उभरती चुनौती के प्रति कितना गंभीर है. बाइडन ने अनौपचारिक तौर पर कहा कि चीन क्वाड देशों की परीक्षा ले रहा है. उन्होंने कहा कि चीन लगातार ‘‘आक्रामक व्यवहार कर रहा है और आर्थिक व प्रौद्योगिकी मुद्दों सहित कई मोर्चों पर पूरे क्षेत्र में हमारी परीक्षा ले रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, हमारा मानना ​​है कि तीव्र प्रतिस्पर्धा के लिए गहन कूटनीति की आवश्यकता होती है.’’ यह टिप्पणी उन्होंने शनिवार को अनौपचारिक तौर पर क्वाड नेताओं से बातचीत में की, जो मीडिया के माइक में दर्ज हो गई. बाइडन की यह टिप्पणी चीन के उभरते ‘‘खतरे’’ को लेकर अमेरिका की गंभीरता को दर्शाती है.

14:17 PM

World Rhino Day in Hindi Vishva genda divas kab manaya jata hai: मोदी विश्व गैंडा दिवस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व गैंडा दिवस के मौके पर गैंडों की रक्षा के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और उनके संरक्षण में शामिल लोगों के प्रयासों की सराहना की। विश्व गैंडा दिवस हर वर्ष 22 सितंबर को मनाया जाता है जिसमें गैंडों के संरक्षण के लिए वैश्विक प्रयासों को रेखांकित किया जाता है. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज विश्व गैंडा दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह के सबसे विशिष्ट जीवों में से एक - गैंडों की रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। पिछले कई वर्षों से गैंडों के संरक्षण के प्रयासों में शामिल सभी लोगों को बधाई.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गर्व की बात है कि भारत में बड़ी संख्या में एक सींग वाले गैंडे रहते हैं। मुझे असम में काजीरंगा की अपनी यात्रा भी याद आती है और मैं आप सभी से वहां भी जाने का आग्रह करता हूं.’

14:00 PM

Hindu Panchayat in Loni: लोनी में हिंदू पंचायत

लोनी महापंचायत में एक ज्ञापन तैयार किया है. महापंचायत ने उसमे जो अपनी मांगे रखी हैं, उन्हे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा. इस ज्ञापन को लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुजर को सौंपा गया है. ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी प्रकार के जिहाद करने वालों पर रासुका लगाई जाए कानून बनाया जाए कि ऐसे लोगों को फांसी या उम्र कैद की सज़ा दी जाए. REP - AMIT BHARDWAJ

13:35 PM

जम्मू-कश्मीर में किसी भी पत्थरबाज, आतंकवादी को रिहा नहीं किया जाएगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी पत्थरबाज या आतंकवादी को रिहा नहीं किया जाएगा और जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं कर दिया जाता तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना के समर्थन में नौशेरा में आयोजित एक चुनावी रैली में अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के युवाओं को ‘शेर’ करार देते हुए कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं.’ शाह ने कहा, ‘वे (नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन) पत्थरबाजों और आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं (जैसा कि उन्होंने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर इसे पूरा किया जाएगा). फारूक अब्दुल्ला जम्मू की पहाड़ियों में आतंकवाद के फिर से पनपने की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह मोदी सरकार है और हम आतंकवाद को पाताल में दफना देंगे. किसी भी आतंकवादी या पत्थरबाज को रिहा नहीं किया जाएगा.’

13:10 PM

Udaipur News: उदयपुर से बड़ी खबर

उदयपुर में तीन से चार युवकों ने युवती पर किया चाकू से हमला. हिरणमगरी थाना इलाके की बताई जा रही घटना. घायल युवती को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, चाकूबाजी के पीछे प्रेम प्रसंग की बात आ रही है सामने, पुलिस जुटी मामले की जाँच में.

12:45 PM

Narendra Modi address Indian diaspora: भारतीयों को संबोधन

न्यूयॉर्क के नासाउ मेमोरियल में आज प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां कतरी-करीब पूरी कर ली गई हैं. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे. आयोजन स्थल के अंदर और बाहर की सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. आज रात 9 बजे से 10 बजे के बीच होना तय माैना जा रहा है. आयोजन स्थल की भव्यता और इंतजामों को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि हर पहलू पर ध्यान दिया जाए. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय समुदाय में भारी उत्साह है. भारतीय समुदाय के लिए पीएम मोदी का आज होने वाला कार्यक्रम खआस अहमियत रखता है. बड़े पैमाने पर आयोजन की तैयारियों के साथ ही इस भव्य शो में पीएम मोदी का संबोधन और भारतीय संस्कृति का जश्न मनाने के लिए विशेष प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा. pm modi with indian diaspora

12:45 PM

Iran Blast: ईरान में 30 की मौत

ईरान में कोयला खदान में मीथेन गैस के रिसाव के कारण विस्फोट होने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई: सरकारी मीडिया।

(विदेश तेहरान)

12:33 PM

Kejriwal speech at Jantar Mantar: जंतर मंतर में केजरीवाल की जन अदालत

जंतर मंतर पर आज केजरीवाल अपने 12 साल पुराने आंदोलनकारी चेहरे के रूप में नजर आए. उन्होंने बीजेपी नेताओं को चोर और मोटी चमड़ी वाला बताते हुए खुद को और अपनी आम आदमी पार्टी के नेताओं को कट्टर ईमानदार बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर कोसा. खुद के इस्तीफा देने का विस्तृत वर्णन करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने इज्जत कमाई है. इतने साल सीएम रहा. जल्द ही घर खाली कर दूंगा. आज मेरे पास दिल्ली में अपना कोई घर नहीं है. मुझसे लोग पूछते हैं कि अरे इतने साल सीएम रहे आप तो 10 घर बनवा सकते थे, लेकिन मैं इमानदार हूं इसलिए कभी अपने बारे में नहीं सोचा, घर वगैरह नहीं बनवाया.'

12:10 PM

Delhi Fire: दिल्ली गोदाम आग - दिल्ली में रासायनिक पदार्थ के गोदाम में लगी आग

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में रासायनिक पदार्थ के एक गोदाम में रविवार को आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शाहबाद दौलतपुर गांव स्थित रसायन के एक गोदाम में सुबह 8.45 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

11:40 AM

Arvind Kejriwal: जंतर मंतर पर जनता की अदालत

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज जनता की अदालत को संबोधित करेंगे. *जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इस्तीफे के बाद पहली बार जनता को संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल के संबोधन से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जंतर-मंतर पहुंच गई हैं. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज आप नेता दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडे भी पहुंचे.

11:29 AM

Kishtwar encounter: किश्तवाड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. खबरों के मुताबिक, सेना ने किश्तवाड़ के चटरू इलाके में एक आतंकवादी मार गिराया है. हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

11:00 AM

Indian Railways: कानपुर से बड़ी खबर

10:30 AM

Rail Jihad Kanpur : कानपुर में रेल जिहाद?

कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी. वहां रेलवे ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर मिला है. एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा सिलेंडर मिला. हालांकि लोको पायलट ने मालगाड़ी को सिलेंडर से टकराने से पहले ही रोक दिया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इससे पहले कालिंदी एक्सप्रेस के आगे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर के अलावा पेट्रोल और बारूद भी मिला था.

10:00 AM

pm modi us visit update: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "क्वाड यहां रहने, सहायता करने, साझेदारी करने और हिंद-प्रशांत देशों के प्रयासों की सराहना करने के लिए है... भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा."

09:16 AM

UP News: अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर गंभीर आरोप लगे हैं. अजीत प्रसाद और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ अपहरण करने का आरोप लगा है. इस मामला में पीड़ित के ओर से नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. सपा ने अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

09:08 AM

PMO News: पीएमओ का बयान

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ चर्चा आपसी हितों के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित रही। दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया।’’

09:01 AM

Arvind Kejriwal Janta Adalat:  दिल्ली के जंतर-मंतर पर Kejriwal की पहली अदालत

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल से छूटने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को पहली बार जनता की अदालत लगाने जा रहे हैं. जंतर-मंतर पर आयोजित हो रही इस जनता की अदालत में दिल्लीभर से लोगों को बुलाया गया है. केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा के साथ ही कहा था कि वह अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए जनता के बीच जाएंगे. जब तक दिल्ली की जनता उन्हें नहीं कहेगी वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दोबारा नहीं बैठेंगे.

08:53 AM

Modi Biden Meet: बाइडेन मोदी मुलाकात में क्या निकला?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ‘बेहद सार्थक’ बैठक की और इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने शनिवार को डेलावेयर के ग्रीनविले स्थित अपने आवास पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद बाइडन मोदी का हाथ थामकर उन्हें आवास के अंदर ले गए जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मोदी और बाइडन के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई, इसके बाद बाइडन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी पहले के मुकाबले अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है। जब भी हम मिलते हैं मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को तलाशने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं। आज भी ऐसा ही हुआ.’

08:35 AM

हमारा संदेश स्पष्ट है, QUAD कायम रहेगा: प्रधानमंत्री मोदी, मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि यह नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और संप्रभुता के सम्मान के पक्ष में है. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को शिखर सम्मेलन में कहा, ‘स्वतंत्र, खुला, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत हमारी प्राथमिकता है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने गृहनगर विलमिंगटन में वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा, ‘हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. हम सभी नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता का सम्मान, क्षेत्रीय अखंडता और सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने के समर्थन में हैं.’ प्रधानमंत्री का परोक्ष रूप से इशारा चीन की ओर था. चीन दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर क्षेत्रीय विवादों में शामिल है. चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है वहीं वियतनाम, मलेशिया, फिलीपीन, ब्रुनेई और ताइवान भी इस पर अपना दावा करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारा संदेश स्पष्ट है कि क्वाड कायम रहेगा, सहायता करेगा, साझेदारी करेगा और पूरक बनेगा. हमने मिलकर स्वास्थ्य सुरक्षा, महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों, जलवायु परिवर्तन, क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में कई सकारात्मक एवं समावेशी पहल की हैं.’

08:12 AM

maharashtra buldhana shiv sena mp News: शिवसेना सांसद का बयान वायरल

केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव ने शनिवार को दावा किया कि वह और उनकी तीन पीढ़ियों ने कभी भी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. आयुष एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कहा, "मैं एक किसान हूं. हमने पिछली तीन पीढ़ियों से बिल का भुगतान नहीं किया है. मेरे दादा के (पानी के) पंप अब भी वहीं हैं." उन्होंने कहा, "न तो मेरे दादा और मेरे पिता और न ही मैंने कृषि बिजली बिल का भुगतान किया." वह कृषि बिजली बिल माफी योजना पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहलों में से एक है.

07:52 AM

Italy g7 foreign ministers meeting: जी-7 के मंत्रियों की मीटिंग

भारत ने इटली में संस्कृति पर जी-7 मंत्रियों की बैठक के विशेष सत्र में भाग लिया. एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्रालय के सचिव अरुणीश चावला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 21 सितंबर को इटली के नेपल्स में आयोजित संस्कृति पर जी 7 देशों के मंत्रियों की बैठक के विशेष सत्र में शिरकत की. इसमें संयुक्त सचिव लिली पांडेया भी थी. अपने संबोधन में चावला ने संस्कृति को “हमारे सामूहिक अतीत की एक स्थिर निशानी के रूप में नहीं, बल्कि विकास के लिए एक गतिशील मुख्य स्रोत के रूप में पहचानने पर जोर दिया.”

07:30 AM

West Bengal Congress President: शुभंकर सरकार बंगाल कांग्रेस के नए अध्यक्ष, अधीर रंजन चौधरी की छुट्टी

कांग्रेस ने शनिवार को अधीर रंजन चौधरी के स्थान पर शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. सरकार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) सचिव के वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद सरकार ने कहा, 'राज्य कांग्रेस बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार काम करेगी.' उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में कांग्रेस के भविष्य का रास्ता चुनने में लोगों की इच्छाएं सबसे महत्वपूर्ण कारक होंगी. इससे पहले, कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है. बयान में कहा गया कि पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती है.

07:00 AM

Bombay High Court: मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव

बंबई उच्च न्यायालय ने शनिवार को मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव 24 सितंबर को कराने का निर्देश दिया है. अदालत ने चुनाव स्थगित करने संबंधी राज्य सरकार के परिपत्र पर रोक लगा दी और कहा कि यह अंतिम क्षण में किया गया हस्तक्षेप था. विशेष सुनवाई में जस्टिस A.S चंदुरकर और जस्टिस राजेश पाटिल की खंडपीठ ने शुरू में निर्देश दिया था कि सीनेट के चुनाव निर्धारित तिथि 22 सितंबर को ही कराए जाएं. विश्वविद्यालय द्वारा कम समय में चुनाव कराने में व्यवहारिक कठिनाइयों की तरफ ध्यान दिलाए जाने के बाद खंडपीठ ने अपने आदेश में संशोधन किया. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, "चुनावों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के लिए जारी आदेश पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती है। चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे."

06:40 AM

Fake call center noida closed: आप खबर पढ़ते रहिए, जालसाजों से आपको हम हमेशा सतर्क करेंगे

नोएडा के सेक्टर 58 में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. ये लोग शिप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे. अब तक पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.

06:15 AM

CM Nitish Kumar Jehanabad Visit: नीतीश का जहानाबाद दौरा 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 सितंबर को जहानाबाद का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री कल्पा स्थित पंचायत भवन समेंत करोड़ों रुपयों की परियोजना का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से लेकर तमाम आलाधिकारी लगातार कल्पा गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा और आईजी क्षत्रनील सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सभी बिंदुओं का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. आयुक्त के साथ साथ डीएम और एसपी ने भी सुरक्षा सहित अन्य मामलों को लेकर मातहत अधिकारियों से विचार विमर्श किया. ताकि किसी प्रकार की कोई कमी ना हो. 

05:55 AM

QUAD Summit Update: क्वाड देशों का साझा बयान

क्वाड नेताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा, 'हम पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हैं. हम विवादित क्षेत्रों के सैन्यीकरण, और दक्षिण चीन सागर में जबरदस्ती और डराने वाले युद्धाभ्यास के बारे में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करना जारी रखते हैं. हम तट रक्षक और समुद्री मिलिशिया जहाजों के खतरनाक उपयोग की निंदा करते हैं, जिसमें खतरनाक युद्धाभ्यास का बढ़ता उपयोग भी शामिल है. हम अन्य देशों की अपतटीय संसाधन शोषण गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का भी विरोध करते हैं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि समुद्री विवादों को शांतिपूर्ण और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए. जैसा कि UNCLOS में दर्शाया गया है.'

05:45 AM

Prime Minister Narendra Modi bilateral meeting with Australian PM Anthony Albanese

 

 

05:25 AM

PM MODI SPEECH AT QUAD SUMMIT : क्वाड समिट में मोदी का संबोधन

क्वाड समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, दुनिया तनाव और और संघर्षों से घिर रही है ऐसे में क्वाड के साथ मिलकर चलना जरूरी है.' पीएम मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल में आज 9वीं बार अमेरिका दौरे पर हैं. पीएम मोदी विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज और जापानी PM फोमियो किशिदा के साथ क्वाड समिट में शामिल हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी की ऐतिहासिक पोलैंड और यूक्रेन यात्राओं की तारीफ की. बाइडन ने पीएम मोदी के शांति संदेश और यूक्रेन के लिए जारी मानवीय सहायता, भी प्रशंसा की. इसके साथ ही, दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय कानून, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अहमियत को दोहराया. दोनों देशों के नेताओं ने नौवहन की आजादी और व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी फऱिर से दोहराया. इसमें खासतौर पर मध्य-पूर्व के अहम समुद्री मार्गों की सुरक्षा का जिक्र किया गया, जहां 2025 में भारत कंबाइंड टास्क फोर्स 150 सह-नेतृत्व करेगा. इस टास्क फोर्स का मकसद अरब सागर में समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त समुद्री बलों के साथ मिलकर काम करना है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच यह सहयोग वैश्विक शांति और स्थिरता को बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news