इंटरपोल ने पंजाब पुलिस के कहने पर गैंगस्टर गोल्डी बरार और आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया. गोल्डी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मुख्य आरोपी है और कनाडा में छिपा है जबकि हरविंदर सिंह रिंदा पाकिस्तान में छिपा हुआ है.
22:30 PM
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने चार शूटर्स की पहचान की
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने चार शूटर्स की पहचान की है. पुलिस को शक है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में ये चारों शामिल थे. हत्या के बाद से ही ये अपने तमाम ठिकानों से गायब हैं. ये चारों लॉरेन्स बिश्नोई और संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग के शूटर्स है. इनमें से मनप्रीत उर्फ मन्नू पंजाब के मोगा का रहने वाला है और ये लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर के गांव जोड़ा का रहने वाला रूपा भी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. जबकि मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वाले जो दो शूटर्स काला जठेड़ी गैंग से जुड़े हुए हैं. उनके नाम हैं प्रियव्रत उर्फ फौजी और अंकित. ये दोनों ही हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. पुलिस अब इन चारों की तलाश में अलग अलग जगहों पर रेड कर रही है.
20:58 PM
सलमान को धमकी मामले में खुलासा
सलमान खान को धमकी भरा लेटर भिजवाने वाले शख्स की पहचान पुलिस ने कर ली है. ये लेटर किसी और ने नहीं बल्कि लॉरेन्स बिश्नोई के खास विक्रम बराड़ ने सलमान खान के पिता के पास पहुंचाया था. विक्रम बराड़ के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं और वह राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है. लेकिन फिलहाल वो देश से बाहर बताया जा रहा है. विक्रम बराड़ खुद राजस्थान का एक गैंगस्टर है, जिसके संबंध एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टार आनंदपाल के भाई अनमोल से भी बताए जाते हैं.
19:04 PM
सपा सांसद ने दी चेतावनी
सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने धमकी देते हुए कहा कि विवादास्पद टिप्पणी मामले में जब तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होगी, मुस्लिम समाज का विरोध जारी रहेगा.
18:56 PM
हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को दी नसीहत
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खत लिखा है. इसमें कहा गया कि पिछले 2 हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ढील नहीं देनी चाहिए और महामारी पर कंट्रोल के लिए काम जारी रखना चाहिए. वहीं दिल्ली में एक दिन में 622 नए मामले सामने आए हैं. दो लोगों ने दम तोड़ दिया है और 537 लोग ठीक हुए हैं
17:15 PM
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
फिरोज शाह कोटला में होने वाले मैच को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही कुछ रास्तों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी गई है.
Kindly avoid BSZ Marg, JLN Marg, Asaf Ali road and Rajghat Ring Road due to heavy traffic around Arun Jaitely Stadium caused by the T20 cricket match scheduled for today: Delhi Traffic Police
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की पेशी के दिन कांग्रेस ईडी के खिलाफ सत्याग्रह करेगी. पार्टी की बैठक में यह फैसला किया गया है.
15:54 PM
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के घनसाली-घुट्टू मार्ग पर गाड़ी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जिला आपदा कार्यालय का कहना है कि वाहन में 8 लोग सवार थे. 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया है. जांच में ही दुर्घटना का कारण साफ हो पाएगा.
15:39 PM
चार कारोबारी सत्र के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 427.79 अंक की तेजी के साथ 55,320.28 पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी भी हरे निशान के साथ बंद हुआ.
15:23 PM
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी.
15:20 PM
राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव 18 जुलाई को होगी वोटिंग
15:18 PM
राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसे लेकर एक प्रेस वार्ता की और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. आयोग के मुताबिक वोट देने के लिए आयोग अपनी तरफ से पेन मुहैया कराएगा और इसके इतर पेन के इस्तेमाल पर वोट रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.
14:01 PM
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू पहुंचे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति आज जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थान के 5वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.
J&K | President Ram Nath Kovind arrives at Jammu Airport. On his arrival, he was received by Manoj Sinha, Lt Governor of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/fxtTfAczJZ
कल दिए गए कथित भड़काऊ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस की IFSO इकाई द्वारा 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नामजद किया गया. FIR में स्वामी यति नरसिंहानंद का भी नाम है.
11:50 AM
चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दोपहर तीन बजे चुनाव तारीख की घोषणा के लिए चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
11:36 AM
सत्येंद्र जैन की 4 दिन बढ़ाई कस्टडी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने उनकी कस्टडी को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. ED ने कोर्ट से पांच दिनों की कस्टडी की मांग की थी. अब उन्हें 13 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
11:12 AM
PM मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है. बीते 8 साल में भारत की बायो इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है. 10 अरब डॉलर से 80 अरब डॉलर तक हम पहुंच चुके हैं.
10:47 AM
मंत्री सत्येंद्र जैन की कोर्ट में पेशी
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के परिसरों में छापे के दौरान 2.82 करोड़ रुपये और 133 सोने के सिक्कों की बरामदगी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब पांच और दिनों की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया.
10:32 AM
मूसेवाला मर्डर केस में चल रही है छापेमारी
मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब के मोहाली में छापेमारी चल रही है. बठिंडा से 2 आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. इनके नाम केशव और चेतन हैं. केशव पर शूटर्स को हथियार देने का आरोप है, जबकि चेतन पर आरोप है कि उसने केकड़ा के साथ मूसेवाला के घर की रेकी की थी.
09:45 AM
तमिलनाडु में NIA की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि NIA आतंकवाद से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है.
08:54 AM
एक दिन में आए 7240 कोरोना केस
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
07:53 AM
यूरोपीय संसद में पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री
यूरोपीय संसद के सदस्यों ने साल 2035 तक नई पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर बैन लगाने के लिए वोट किया. इस कदम का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विकास के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई को तेज करना है.
07:33 AM
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित
दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है. DMRC के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी हो रही है. अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सामान्य है.
Blue Line Update
Delay in services between Dwarka Sector 21 and Noida Electronic City/Vaishali.
Normal service on all other lines.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) June 9, 2022
06:01 AM
मुंबई में दो मंजिला इमारत गिरी
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास ग्राउंड प्लस 2 मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
05:53 AM
कुतुबमीनार मामले में आज कोर्ट सुनाएगा फैसला
दिल्ली के कुतुबमीनार मामले में आज साकेत कोर्ट फैसला सुना सकता है. कोर्ट ने इस मामले में आदेश सुरक्षित रखते हुए फैसला सुनाने के लिए 9 जून की तारीख तय की है. सुबह 11 बजे फैसला आ सकता है. हिंदू पक्ष के वकील हरि शंकर जैन की दलील है कि कुतुब मीनार को 27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर बनाया गया था. यहां आज भी कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.