Live Breaking News: IAS रितु माहेश्वरी को मिला नोएडा DM का अतिरिक्त चार्ज, जिलाधिकारी सुहास एलवाई टूर्नामेंट खेलने गए स्पेन
Advertisement

Live Breaking News: IAS रितु माहेश्वरी को मिला नोएडा DM का अतिरिक्त चार्ज, जिलाधिकारी सुहास एलवाई टूर्नामेंट खेलने गए स्पेन

Breaking News Latest Update of 19 February 2023: देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

Live Breaking News: IAS रितु माहेश्वरी को मिला नोएडा DM का अतिरिक्त चार्ज, जिलाधिकारी सुहास एलवाई टूर्नामेंट खेलने गए स्पेन
LIVE Blog
19 February 2023
13:03 PM

रितु माहेश्वरी को नोएडा DM का अतिरिक्त चार्ज

आईएएस रितु माहेश्वरी को नोएडा DM का अतिरिक्त चार्ज मिला है. जिलाधिकारी सुहास एलवाई टूर्नामेंट खेलने स्पेन गए हैं. IAS रितु माहेश्वरी नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ हैं.

12:03 PM

राहुल गांधी को गिरिराज सिंह का चैलेंज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मनरेगा पर मुझसे बहस करें. यूपीए सरकार से ज्यादा बजट अब मनरेगा का है. उनके आरोप बेतुके हैं. आंकड़ों और तथ्यों पर राहुल गांधी बात करें.

11:16 AM

ऑस्ट्रेलिया 113 रन पर ऑलआउट

दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 113 रन पर ऑलआउट हो गई है. जडेजा ने 7 विकेट लिए हैं और अश्विन ने 3 विकेट झटके हैं.

09:16 AM

CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई की पूछताछ में शामिल होने के लिए आज नहीं जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली बजट का हवाला दिया.

08:39 AM

गृह मंत्री शाह का महाराष्ट्र दौरा

महाराष्ट्र के दौरे पर आज गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे. शाह आज पुणे में शिवसृष्टि पार्क का उद्घाटन करेंगे.

07:51 AM

शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया कैविएट

चुनाव आयोग के फैसले के बाद शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया. कैविएट में कहा है कि अगर फैसले को चुनौती दी जाए तो बिना हमारा पक्ष सुने कोई एकतरफा आदेश पास न करें.

07:00 AM

लखनऊ में बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चिनहट में बड़ा हादसा हो गया है. फ्लाईओवर से बोलेरो गिर गई है. 3 लोगों की मौत हो गई और 1 घायल है.

05:53 AM

सिसोदिया से आज फिर होगी पूछताछ

दिल्ली आबकारी नीति में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया से आज फिर पूछताछ होगी. सिसोदिया को CBI ने समन भेजा है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे खिलाफ पूरी ताकत लगाई गई है.

Trending news