Cyclone Michaung Live: CM जगन ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों के जायजे के लिए की समीक्षा बैठक; भारी बारिश से लोगों का बुरा हाल
Advertisement
trendingNow11993393

Cyclone Michaung Live: CM जगन ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों के जायजे के लिए की समीक्षा बैठक; भारी बारिश से लोगों का बुरा हाल

Cyclone Michaung LIVE Hindi News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तुफान मिचौंग  को देखते हुए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 12 घंटे का अलर्ट जारी किया है.

Cyclone Michaung Live: CM जगन ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों के जायजे के लिए की समीक्षा बैठक; भारी बारिश से लोगों का बुरा हाल
LIVE Blog

Cyclone Michaung LIVE Updates in Hindi, Weather report: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तुफान मिचौंग  को देखते हुए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 12 घंटे का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबित ओडिशा के दक्षिण हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है. खराब मौसम को देखते हुए तमिलनाडु में पब्लिक हॉलिडे का ऐलान कर दिया गया है. चक्रवात से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की और हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चेन्नई में आज रात तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. चक्रवात मिचौंग की हर लाइव देखने के लिए जुड़े रहिए Zee News के साथ.

04 December 2023
15:32 PM

Cyclone Michaung Latest Update: 8 जिलों में बने 181 राहत शिविर कैंप

चक्रवात मिचौंग से निपटने की तैयारियों पर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि राज्य के 8 जिलों में लगभग 181 राहत शिविर कैंप बनाए गए हैं.

 

 
14:45 PM

Michaung LIVE Updates: भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी.

 

14:39 PM

Cyclone Michaung LIVE Updates: आंध्र प्रदेश के 8 जिलों में अलर्ट जारी

आंध्र प्रदेश के 8 जिलों में तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडाके लिए चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.

14:33 PM

Cyclone Michaung LIVE Updates: आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने बुलाई समीक्षा बैठक.

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई समीक्षा बैठक. इसे अलावा सीएम प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए जा सकते हैं.

 

14:24 PM

Michaung Cyclone Update: क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के प्रमुख डॉ. एस. बालचंद्रन ने चक्रवात को लेकर जारी की चेतावनी.

 

14:22 PM

Cyclone Michaung Latest Updates: तमिलनाडु में भारी बारिश से कई इलाकों में उखड़े पेड. जनजीवन हुआ प्रभावित.

 

14:17 PM

Michaung Cyclone LIVE Updates: चेन्नई में रात 11 बजे तक फ्लाइटें रद्द

 

14:12 PM

Cyclone Michaung Live Updates: तमिलनाडु के लिए हेल्पलाइन नंबर 

  • Tamil Nadu State Disaster Management Authority (TNSDMA): 1070
  • डिस्ट्रिक्ट हेल्पलाइन: 1077
  • व्हाट्सएप: 9445869848
  • Greater Chennai Corporation (GCC): 1913
14:05 PM

Michuang Cyclone LIVE Hindi Updates: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात.

 

13:53 PM

Michaung Cycylone LIVE Updates: जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश

 

12:01 PM

Chennai Cyclone Michaung LIVE Tracking Today News: 11 ट्रेनें की गईं रद्द

भारी बारिश के कारण चेन्नई सेंट्रल से 11 एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया। 12007 मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस, 12675 कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस, 12243 कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, 22625 केएसआर बेंगलुरु एसी डबल डेकर एक्सप्रेस, 12639 केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस और 16057 तिरुपति सप्तगिरी एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.

 

11:45 AM

Cyclone Michaung LIVE: तमिलनाडु: चेन्नई के वेलाचेरी और पल्लीकरनई इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिससे क इलाकों में जलभराव हो गया है. जलभराव के कारण एक गाड़ी फंस गई.

 

11:37 AM

चक्रवात मिचौंग लाइव: दक्षिणी रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों का मिलेगा पूरा रिफंड

 

11:26 AM

Cyclone Michaung LIVE Tracker: चेन्नई में उखड़े पेड़ और भारी जलजमाव

चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए और पानी भर गया.

 

11:25 AM

Cyclone Michaung: ओडिशा के 5 जिलों में अलर्ट

ओडिशा के 5 जिले मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति और गंजम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है

11:22 AM

Cyclone Michaung: फ्लाइट और ट्रेन की आवाजाही पर असर

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते पानी भर गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं. बता दें फ्लाइट और ट्रेन की आवाजाही पर भी प्रभाव पड़ा है. 

11:19 AM

Cyclone Michaung: तमिलनाडु में पब्लिक हॉलिडे
भारी बारिश की चेतावनी के चलते तमिलनाडु, पुदुचेरी और आंध्रप्रदेश के कई जिलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है.

11:16 AM

Cyclone Michaung LIVE hindi Update: रायलसीमा में भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, जन-जीवन हुआ प्रभावित

 

11:11 AM

Cyclone Michaung LIVE Updates: तमिलनाडु: भारी बारिश  के कारण चेन्नई में जलभराव हो गया जिसके चलते अलंदुर थिल्लई गंगानगर सबवे बंद किया गया.

 

11:10 AM

Michaung Cyclone LIVE Update: चक्रवात का नाम क्यों है मिचौंग?
मिचौंग नाम का मतलब दृढ़ता और लचीलेपन को दर्शाता है. इस चक्रवात को नाम देने का फैसला म्यांमार की ओर से प्रस्तावित किया गया था। 

Trending news