Kerala: RSS के दफ्तर में बम से हमला, इस पार्टी पर लगा आरोप
Advertisement
trendingNow11254244

Kerala: RSS के दफ्तर में बम से हमला, इस पार्टी पर लगा आरोप

Kerala News: केरल में एक बार फिर आरएसएस (RSS) से जुड़े लोगों को निशाना बनाया गया है. इस सिलसिले में आरएसएस के दफ्तर में बम से हमला हुआ. जिसके बारे में ये बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

सांकेतिक तस्वीर

Bomb attack on RSS office: केरल में कन्नूर जिले के पयान्नूर इलाके में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के एक कार्यालय पर सोमवार देर रात बम फेंके गए. हमले के लिए आरएसएस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. बीती रात करीब एक बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया. 

सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल

उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है और उनका पता लगाने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के सभी संबंधित प्रावधानों के तहम मामला दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

इस पार्टी पर लगा है आरोप

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरएसएस ने इस हमले के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. सीसीटीवी फुटेज में आरएसएस कार्यालय की चारदीवारी में कई धमाके होते और कार्यालय की कई खिड़कियों को क्षतिग्रस्त होते देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि 30 जून को माकपा के राज्य मुख्यालय ‘ए के जी सेंटर’ की एक दीवार पर बम फेंका गया था और पुलिस अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है. आपको बता दें कि आरएसएस लंबे समय से अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रभावित लोगों पर लगा रहा है.

(भाषा इनपुट के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news