Jammu Kashmir: आतंकियों के साथ अब 'मददगारों' पर भी चलेगा हंटर, अनंतनाग एनकाउंटर के बाद एक्शन में आर्मी
Advertisement
trendingNow12379345

Jammu Kashmir: आतंकियों के साथ अब 'मददगारों' पर भी चलेगा हंटर, अनंतनाग एनकाउंटर के बाद एक्शन में आर्मी

Anantnag Encounter: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के गगरमुंडा वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के बाद व्यापक तलाशी अभियान जारी है.

Jammu Kashmir: आतंकियों के साथ अब 'मददगारों' पर भी चलेगा हंटर, अनंतनाग एनकाउंटर के बाद एक्शन में आर्मी

Anantnag Encounter: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के गगरमुंडा वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के बाद व्यापक तलाशी अभियान जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक 2 सैन्यकर्मी और 1 नागरिक की मौत हो चुकी है, जबकि 2 सैन्यकर्मी और 1 नागरिक घायल हो गए हैं. कश्मीर के आईजीपी वी के बिर्दी ने बताया कि गगरमुंडा वन क्षेत्र में 3 से 4 आतंकवादी मौजूद हैं, जो संभवतः डोडा से आए हो सकते हैं. 

नागरिकों की भूमिका की जांच

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ-साथ पुलिस भी नागरिकों की भूमिका की जांच कर रही है, ताकि यह समझा जा सके कि वे आतंकवादी इतना करीब कैसे पहुंचे. आईजीपी ने अभियान स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि इलाके में चार से छह आतंकवादियों का एक समूह सक्रिय हो सकता है. उन्होंने पुष्टि की कि दो सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य नागरिक का इलाज चल रहा है. क्षेत्र और मौसम की चुनौती के बावजूद व्यापक तलाशी अभियान जारी है.

दो जवान शहीद

यह अभियान उस समय शुरू हुआ जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी की. जिसमें तीन सैनिक और दो नागरिक घायल हो गए थे. घायल सैनिकों में से दो ने बाद में दम तोड़ दिया, जबकि एक का श्रीनगर के सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल नागरिकों को भी तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई थी, लेकिन उनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

घने जंगलों में छिपे आतंकवादी

सुरक्षाबलों को हाल ही में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया है. यह जानकारी मिली थी कि डोडा में हाल की हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादी दक्षिण कश्मीर में घुसपैठ कर चुके हैं. सुरक्षाबलों का मानना है कि आतंकवादी अब घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में छिप रहे हैं, जो पीरपंचाल रेंज से लेकर कश्मीर के विभिन्न इलाकों तक फैले हुए हैं.

70-80 पाकिस्तानी आतंकी मौजूद

सुरक्षा बलों का मानना है कि 70-80 प्रशिक्षित पाकिस्तानी आतंकी इन पहाड़ियों में मौजूद हैं, जो जंगल और प्राकृतिक गुफाओं का फायदा उठाते हुए यहां छिपे हुए हैं. ये आतंकवादी अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद और संचार प्रणाली से लैस हैं. सेना ने बताया कि अभियान रात के समय भी जारी रहा और आज सुबह मुठभेड़ के लिए और अधिक सुरक्षाबलों को बुलाया गया. घने जंगलों और प्राकृतिक गुफाओं के कारण अभियान कठिन हो रहा है, लेकिन सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ अभियान चला रहे हैं.

गगरमुंडा इलाका एक तरफ कश्मीर के कपरान और गडोल अहलान गांवों से जुड़ा हुआ है, जबकि दूसरी तरफ यह डोडा के देसा और लाल दरामन इलाके से जुड़ा हुआ है. जहां जुलाई में आतंकवादियों ने सेना पर हमला किया था. जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news