10 मिनट के लिए एक्ट्रेस की 5 लाख की डिमांड पर बिफरे मंत्री, कह दी ऐसी बात!
Advertisement
trendingNow12551411

10 मिनट के लिए एक्ट्रेस की 5 लाख की डिमांड पर बिफरे मंत्री, कह दी ऐसी बात!

Viral News: मंत्री के बयान की क्लिप वायरल हो गई. उन्होंने कहा, '10 मिनट के 5 लाख... इतना कैसे. ये कैसा अहंकार है. मुद्दा ये है कि इतनी ऊंचाई तक पहुंचने के बावजूद उनके लालच में कमी नहीं आई.’ 

10 मिनट के लिए एक्ट्रेस की 5 लाख की डिमांड पर बिफरे मंत्री, कह दी ऐसी बात!

Kalolsavam controversy: एक यूथ फेस्ट में 10 मिनट के कैमियो के लिए एक अभिनेत्री को पांच लाख फीस मांगना महंगा पड़ गया. एक्ट्रेस की डिमांड को सुनकर मंत्री जी भड़क गए और उन्होंने पॉपुलर एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना दी. बात केरल के मंत्री वी. शिवनकुट्टी की जिन्होंने स्टेट स्कूल यूथ फेस्ट के लिए वेलकम डांस और कोरियोग्राफी के लिए 5 लाख मांगने पर निशाना साधते हुए उनको ठेस पहुंचाने वाली बात कह दी.

बात निकली तो दूर तक गई

लेकिन सोमवार को उन्होंने अपनी टिप्पणी वापस ले ली. अभिनेत्री का नाम लिए बगैर सामान्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने बच्चों को 10 मिनट का ‘प्रेजेंटेशन’ सिखाने के लिए मोटी रकम की मांग की थी. शिवनकुट्टी की टिप्पणी सोमवार को जब व्यापक रूप से मीडिया के संज्ञान में आई और टीवी चैनलों ने उनकी आवाज की क्लिप प्रसारित की, तो उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि वह ‘कोई अवांछित विवाद पैदा नहीं करना चाहते थे’. 

मंत्री की सफाई

मंत्री ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे पता चला कि एक कल्चरल प्रोग्राम के दौरान मेरे बयान का मीडिया ने व्यापक तौर पर संज्ञान लिया. मेरी टिप्पणी का मकसद किसी का अपमान करना या उसे ठेस पहुंचाना नहीं था. इसलिए मैं अपने बयानों को वापस लेता हूं.’ 

मंत्री ने कहा कि युवा महोत्सवों में आम तौर पर मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है ताकि इस आयोजन को अधिक प्रचार मिल सके और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले. उन्होंने कहा कि वार्षिक आयोजन के महत्व को देखते हुए, मशहूर हस्तियां बिना किसी पारिश्रमिक की उम्मीद के इसमें भाग लेती हैं. 

शिवनकुट्टी ने विभिन्न प्रसिद्ध कलाकारों का उदाहरण दिया, जिनमें अभिनेता ममूटी, आशा शरथ, दुलकर सलमान, फहद फासिल और निखिला विमल और गायक केएस चित्रा शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न अवसरों पर राज्य युवा उत्सवों में हिस्सा लिया था. मंत्री को एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कहते सुना गया, जिसका ‘वॉयस क्लिप’ टीवी चैनलों पर प्रसारित हुआ है. उन्होंने इसे ‘लालच’ और ‘अहंकार’ करार देते हुए कहा कि ऐसे लोग युवा महोत्सवों के माध्यम से प्रसिद्धि पाने के बाद अपनी जड़ों को भूल जाते हैं. 

मंत्री ने कहा, ‘उन्होंने पांच लाख रुपये भुगतान की मांग की. यह कैसा अहंकार है. मुद्दा ये है कि इतनी ऊंचाई तक पहुंचने के बावजूद उनके लालच में कमी नहीं आई.’ शिवनकुट्टी ने कहा कि विभाग ने उस अभिनेत्री को कार्यक्रम से बाहर करने और कार्यक्रम के लिए समर्पित कलाकारों को चुनने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अभिनेत्री का नाम नहीं बता रहा हूं... अगर मैं ऐसा करूंगा तो यह मीडिया में बड़ी खबर बन जाएगी.’ केरल यूथ फेस्ट का आयोजन जनवरी, 2025 में होगा, जिसमें हजारों बच्चे हिस्सा लेंगे. (इनपुट: भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news