BJP President: भाजपा को मिला नया कप्तान या फिर से नड्डा को कमान? अमित शाह का बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow11532313

BJP President: भाजपा को मिला नया कप्तान या फिर से नड्डा को कमान? अमित शाह का बड़ा ऐलान

BJP's national president: भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर चल रहा मंथन अब समाप्त हो चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे.

BJP President: भाजपा को मिला नया कप्तान या फिर से नड्डा को कमान? अमित शाह का बड़ा ऐलान

BJP's national president: भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर चल रहा मंथन अब समाप्त हो चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. अमित शाह ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने फैसला लिया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है. उनके (जेपी नड्डा) पूरे नेतृत्व काल में पार्टी के संगठन ने बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक 'सेवा ही संगठन' के सिद्धांत पर काम किया है. देश के सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला दल भाजपा है. जनसंघ की स्थापना से लेकर आज तक भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव हमेशा समय पर पार्टी संविधान के अनुकूल होते रहे हैं.

बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही यह अनुमान लगाया गया था कि नड्डा को पार्टी अध्यक्ष के रूप में एक और कार्यकाल मिलेगा. लोकसभा चुनाव 2024 की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी जाएगी. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ, चार चुनावी राज्यों के पार्टी प्रमुखों ने सोमवार को शीर्ष नेतृत्व के समक्ष जमीनी रिपोर्ट पेश की.

इससे पहले नड्डा ने सोमवार को कहा था कि पार्टी को इस साल सभी नौ राज्यों के चुनाव और फिर 2024 के आम चुनाव जीतने हैं. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नड्डा ने सभी नौ राज्यों में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी कार्यकारिणी को चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई और आज मंगलवार को पीएम मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त हुई.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news