Coronavirus: 236 दिन बाद 24 घंटे के भीतर कोरोना के केस 11 हजार पार, सक्रिय मामलों ने बढ़ाई टेंशन
Advertisement
trendingNow11651999

Coronavirus: 236 दिन बाद 24 घंटे के भीतर कोरोना के केस 11 हजार पार, सक्रिय मामलों ने बढ़ाई टेंशन

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई है. भारत में कोरोना के संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 प्रतिशत है. देश में वर्तमान में कोरोना महामारी का इलाज रहे लोगों की संख्या 49,622 है.

Coronavirus: 236 दिन बाद 24 घंटे के भीतर कोरोना के केस 11 हजार पार, सक्रिय मामलों ने बढ़ाई टेंशन

देश में कोरोना के दैनिक मामलों ने पिछले 236 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,97,269 हो गई है. लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 पर पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 20 लोगों की मौत हुई है. इसमें दिल्ली तथा राजस्थान में 3-3, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब में 2-2 और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

इसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई है. भारत में कोरोना के संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 प्रतिशत है. देश में वर्तमान में कोरोना महामारी का इलाज रहे लोगों की संख्या 49,622 है, जो कि कुल कोरोना मामलों का 0.11 फीसदी है.

देश में कोरोना की महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.70 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 6,456 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में अभी तक कुल 4,42,16,586 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. देश में कोरोना के टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 2,21,725 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news