India Covid Update Today: देश में बढ़ते कोरोना मामलों में रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 20,279 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 36 लोगों की मौत कोविड से हो गई.
Trending Photos
India Covid Update 24th July: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 20,279 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 36 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई. बता दें कि कल के मुकाबले देश में कोरोना मामलों में हल्की कमी दर्ज की गई है. शनिवार को देश में कोविड-19 के कुल 21,411 मामले सामने आए थे.
एक्टिव केस डेढ़ लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 18,143 लोग कोरोना से रिकवर हो गए. वहीं देश में कोविड-19 के एक्टिव केस अभी भी डेढ़ लाख से ज्यादा है. देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 1,52,200 हैं.
India records 20,279 new COVID19 cases today; Active caseload at 1,52,200 pic.twitter.com/ZPqVO3luQD
— ANI (@ANI) July 24, 2022
महाराष्ट्र में आए इतने केस
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,336 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,32,246 हो गई, जबकि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,056 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी
राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 2,515 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मृतकों की संख्या समान रही.
भारत में बढ़े कोरोना मामले
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV