LAC पर बात, विवाद सुलझाने की कवायद, आखिर कब हटेगी भारत-चीन रिश्तों पर जमी बर्फ?
Advertisement
trendingNow12406146

LAC पर बात, विवाद सुलझाने की कवायद, आखिर कब हटेगी भारत-चीन रिश्तों पर जमी बर्फ?

India-China Conflict: विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 31वीं बैठक बीजिंग में हुई. बैठक के दौरान यह दोहराया गया कि शांति एवं स्थिरता की बहाली और एलएसी के लिए सम्मान द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए जरूरी आधार हैं.

LAC पर बात, विवाद सुलझाने की कवायद, आखिर कब हटेगी भारत-चीन रिश्तों पर जमी बर्फ?

India China LAC Issue: गलवान हिंसा के बाद भारत और चीन के रिश्तों पर जो बर्फ जमी, वह अब तक पिघली नहीं है. बयानों के लंबे दौर चले लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अब गुरुवार को मदभेदों को कम करने के लिए चीन और भारत के बीच बातचीत हुई. इस दौरान आपसी विवादों को कम करने, जो मुद्दे लंबे वक्त से लंबित पड़े हैं, उनका हल खोजने और एलएसी की स्थिति पर चर्चा हुई.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 31वीं बैठक बीजिंग में हुई. बैठक के दौरान यह दोहराया गया कि शांति एवं स्थिरता की बहाली और एलएसी के लिए सम्मान द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए जरूरी आधार हैं. बयान में कहा गया कि चर्चाओं में तेजी लाने के लिए जुलाई में अस्ताना और वियनतियाने में विदेश मंत्रियों की बैठकों से मिले मार्गदर्शन के मुताबिक और पिछले महीने आयोजित डब्ल्यूएमसीसी बैठक पर आगे बढ़ते हुए, दोनों पक्षों के बीच स्पष्ट, रचनात्मक और दूरदर्शी बातें हुईं.

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति पर मतभेदों को कम करने और लंबित मुद्दों का जल्द समाधान खोजने के लिए बैठक की गई.' इसमें कहा गया कि इसके लिए, वे राजनयिक एवं सैन्य चैनलों के माध्यम से गहन संपर्क के लिए भी सहमत हुए. विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. वहीं, चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुआई चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागर मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग लियांग ने किया.

बयान में कहा गया कि इस बीच, दोनों पक्षों ने दोनों सरकारों के बीच हुए प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों, प्रोटोकॉल और समझ के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति बनाए रखने का फैसला किया. डब्ल्यूएमसीसी की 30वीं बैठक 31 जुलाई को नयी दिल्ली में आयोजित की गई थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news