Seema Haider News: जहां परिंदा नहीं मार सकता पर, वहां से कैसे निकली सीमा हैदर? IB जांच में जुटा
Advertisement
trendingNow11784095

Seema Haider News: जहां परिंदा नहीं मार सकता पर, वहां से कैसे निकली सीमा हैदर? IB जांच में जुटा

Seema Haider: नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने को लेकर सीमा हैदर के खिलाफ जांच तेज हो गई है. IB की विशेष टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Seema Haider News: जहां परिंदा नहीं मार सकता पर, वहां से कैसे निकली सीमा हैदर? IB जांच में जुटा

Seema Haider Sachin News: यूपी एटीएस के बाद अब आईबी की विशेष टीम यह पता करने में जुट गई है कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में कैसे दाखिल हो गई. सुरक्षा एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा यह भी सवाल है कि भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) तैनात है. जो आने-जाने वालों पर पूरी तरीके से नजर रखता है. ऐसे में एसएसबी के जवानों को क्यों यह पता नहीं लग पाया कि एक पाकिस्तानी महिला भारत में दाखिल हो रही है.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा के चप्पे-चप्पे पर एसएसबी तैनात है और उसकी जिम्मेदारी है कि वह आने-जाने वालों पर नजर रखें. साथ ही अगर कोई शख्स नेपाल के रास्ते भारत आ रहा है तो उसके जरूरी डॉक्यूमेंट को चेक करें.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की चिंता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI लगातार भारत-नेपाल से सटे इलाकों के जरिए भारतीय सीमा में आतंकियों और जिहादी संगठनों की घुसपैठ कराने की साजिशों में लगी रहती है. कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में यह खुलासा भी हो चुका है कि वह नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे.

देखा जाए तो लगातार भारत-नेपाल सीमा पर आतंकियों संगठनों की किसी भी साजिश को लेकर समय-समय पर केंद्रीय खुफिया एजेंसियां राज्य सरकारों से अपनी रिपोर्ट शेयर करती हैं. इन रिपोर्ट में इस बात की जानकारी होती है कि आतंकी भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिशों में लगे हुए हैं.

सवाल यह है कि इतना संवेदनशील बॉर्डर होने के बावजूद आखिर क्यों भारत-नेपाल सीमा पर तैनात SSB के जवान पता नहीं लगा पाए. सूत्रों ने दावा किया है कि एसएसबी तमाम जगहों पर चप्पे-चप्पे की सुरक्षा करती है. उसके मुताबिक कोई भी परिंदा भारत नेपाल बॉर्डर से पर नहीं मार सकता. पर जिस तरह एसएसबी को चकमा देकर सचिन के साथ पाकिस्तानी सीमा नेपाल बॉर्डर से नोएडा पहुंच गई, यह चौंकाने वाला है. इन सभी सुरक्षा खामियों को लेकर एजेंसियों के बीच माथापच्ची चल रही है. साथ ही एसएसबी को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर मामले में जांच के लिए आईबी की जो विशेष टीम बनाई गई है, वह एसएसबी से रिपोर्ट मांगेगी. साथ ही ऐसी सभी एजेंसियों से रिपोर्ट शेयर करने को कहा जाएगा, जो नेपाल भारत-सीमा पर तैनात हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news