IAS अधिकारी शाह फैसल का बड़ा बयान, ‘अनुच्छेद 370 अतीत की बात, इसे वापस नहीं लिया जा सकता’
Advertisement
trendingNow11765345

IAS अधिकारी शाह फैसल का बड़ा बयान, ‘अनुच्छेद 370 अतीत की बात, इसे वापस नहीं लिया जा सकता’

Article 370: इसी महीने में शाह फैसल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाले सात याचिकाकर्ताओं की सूची में से अपना नाम हटाने के लिए आवेदन दिया था.

IAS अधिकारी शाह फैसल का बड़ा बयान,  ‘अनुच्छेद 370 अतीत की बात, इसे वापस नहीं लिया जा सकता’

Jammu Kashmir News: सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायधीशों वाली संविधान पीठ के सामने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जुड़ी याचिकाओं के एक समूह की निर्धारित सुनवाई से कुछ दिन पहले आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कहा कि यह संवैधानिक प्रावधान अतीत की बात है और इसे वापस नहीं लिया जा सकता.

फैसल ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी तरह अधिकतर कश्मीरियों के लिए (अनुच्छेद) 370 अतीत की बात है. हिंद महासागर में झेलम और गंगा हमेशा के लिए विलीन हो गई हैं. इसे वापस नहीं लिया जा सकता है. अब सिर्फ आगे बढ़ा जा सकता है.'

370 को निरस्त किए जाने के बाद हिरासत में लिए गए थे फैसल
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी फैसल को अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और जम्मू कश्मीर राज्य को केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के एक वर्ष से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था. उन्होंने सेवा से इस्तीफा देकर एक राजनैतिक दल ‘जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ की शुरुआत की थी.

हालांकि, सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. और फैसल को बाद में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में तैनात कर दिया गया.

फैसले 370 को निरस्त करने को सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती
फैसल ने वर्ष 2019 में केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को चुनौती देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की थी. सरकार ने अप्रैल 2022 में फैसल की इस्तीफा वापस लेने के निवेदन को स्वीकार कर लिया और उनकी सेवा को बहाल कर दिया.

इसी महीने में फैसल ने न्यायालय के सामने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाले सात याचिकाकर्ताओं की सूची में से नाम हटाने के लिए आवेदन दिया था.

लगभग चार साल होगी याचिकाओं पर सुनवाई
सरकार द्वारा तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लगभग चार साल बाद देश के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ 11 जुलाई को इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक नोटिस के अनुसार, पीठ निर्देश पारित करने के लिए याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

(इनपुट – न्यूज एजेंसी: भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news