SDM ज्योति मौर्य के मामले की बीच लोग दे रहे IAS अनु कुमारी की मिसाल, जानें क्यों?
Advertisement
trendingNow11769586

SDM ज्योति मौर्य के मामले की बीच लोग दे रहे IAS अनु कुमारी की मिसाल, जानें क्यों?

Jyoti Maurya SDM: एसडीएम (SDM) ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) की चर्चा के बीच लोग IAS अनु कुमारी को आदर्श बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि ये महिला आईएएस अधिकारी कौन हैं और इनकी चर्चा क्यों हो रही है.

SDM ज्योति मौर्य के मामले की बीच लोग दे रहे IAS अनु कुमारी की मिसाल, जानें क्यों?

IAS Anu Kumari: इन दिनों सोशल मीडिया पर एसडीएम (SDM) ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) की खूब चर्चा हो रही है. आलोक मौर्य का दावा है कि अधिकारी बनने के बाद उनकी पत्नी ज्योति मौर्य ने उन्हें धोखा दिया. जबकि सरकारी नौकरी की तैयारी में उन्होंने ज्योति की मदद की थी. इस बीच, ऐसी कई खबरें भी सामने आई हैं कि कई लोगों ने अपनी पत्नी को वापस घर बुला लिया है और उनकी पढ़ाई रुकवा दी है. लेकिन इस बीच लोग आईएएस अनु कुमारी (IAS Anu Kumari) की मिसाल दे रहे हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहीं महिलाओं का कहना है कि निगेटिव चीजों को लोग ज्यादा हाइलाइट कर रहे हैं उन्हें अगर SDM ज्योति मौर्य गलत लगती हैं तो सभी महिलाओं एक नजर से नहीं देखना चाहिए. लोगों को IAS अनु कुमारी के बारे में जरूर जानना चाहिए.

कौन हैं IAS अनु कुमारी?

बता दें कि अनु कुमारी हरियाणा की रहने वाली हैं. अनु कुमारी ने शादी के बाद सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की और ऑल इंडिया रैंक 2 लाकर आईएएस बनीं. जान लीजिए कि अनु कुमारी जब यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. तैयारी के दौरान अनु कुमारी अपने पति और बच्चों से अलग रहीं. हालांकि, इस दौरान अनु कुमारी को कई बार रिश्तेदारों के ताने भी सुनने पड़े लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार अपनी कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की.

अनु कुमारी ने कैसे की तैयारी?

जान लें कि अनु कुमारी ने जॉब छोड़ने के बाद सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की शुरुआत की थी. अनु कुमारी पहले एक बैंक में जॉब करती थीं. अनु कुमारी की शादी साल 2012 में वरुण दहिया से हुई थी. अनु कुमारी शादी के बाद गुरुग्राम में रहने लगी थीं. लेकिन करीब 9 साल जॉब करने के बाद साल 2016 में अनु कुमारी को एहसास हुआ कि उन्हें यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए.

AIR 2 लाकर बनीं IAS अधिकारी

फिर साल 2016 में अनु कुमारी ने बैंक की नौकरी छोड़ सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. अनु कुमारी कहती हैं कि करीब 10 साल पहले वह पढ़ाई लगभग छोड़ चुकी थीं. लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और फिर से यूपीएससी की तैयारी शुरू की. जान लें कि अनु कुमारी साल 2017 बैच की आईएएस हैं. उनकी यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक आई थी.

ये भी जान लीजिए कि 18 नवंबर 1986 को अनु कुमारी का जन्म हुआ था. उनका जन्मस्थान हरियाणा के सोनीपत में है. अनु कुमारी के पिता बलजीत सिंह और माता नाम संतरो देवी है. अनु कुमारी के दो भाई और एक छोटी बहन है.

जरूरी खबरें

बाढ़, बारिश से बेहाल आधा हिंदुस्तान, कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट
चीन पर मंडराया सबसे बड़ा खतरा, अनहोनी की आशंका से सहमे लोग

Trending news