Trending Photos
Supreme Court: 9 नवंबर को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के शपथ लेने के बाद पहले 1 महीना 7 दिन में ( 16 दिसम्बर तक) सुप्रीम कोर्ट ने 6,844 केस का निपटारा किया है. इनमे 2,511 जमानत पाने और केस ट्रांसफर करने लिए दायर की गई याचिकाएं शामिल हैं. इस दौरान 5,898 नए केस भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुए.
12 दिसंबर को 384 केस का निपटारा
12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सबसे ज्यादा 384 केस का निपटारा किया. ये चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के कार्यकाल में एक दिन में निपटाए जाने वाले केस का सबसे बड़ा आंकड़ा है. उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने 105 ट्रांसफर पिटीशन और 71 जमानत याचिकाओं का निपटारा किया.
जमानत अर्जियों पर सुनवाई को प्राथमिकता
जस्टिस चंद्रचूड़ ने चीफ जस्टिस बनने के बाद से सुप्रीम कोर्ट में हर रोज 10 जमानत और 10 ट्रांसफर पिटीशन पर सुनवाई के लिए लग रही है. चीफ जस्टिस साफ कर चुके है कि सभी जजों की सहमति से यह फैसला लिया गया है और उनकी प्राथमिकता जमानत अर्जियों पर सुनवाई की रहेगी.
हमारे लिये हर केस अहम-CJI
पिछले दिनों केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को जमानत के मामले नहीं, बल्कि बड़े संवैधानिक मामले सुनने चाहिए. उसके अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट ने बिजली चोरी के मामले में 7 साल से अधिक समय जेल में बिता चुके एक व्यक्ति की रिहाई का आदेश देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के लिए कोई भी केस छोटा नहीं है. अगर हम नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा नहीं कर सकते, तो फिर हम क्या करने के लिए बैठे हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करें.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की ज़रूरत नहीं