शूटर वकील के कपड़े में कोर्ट में आए थे और कोर्ट के अंदर उन्होंने संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोल्डी हत्याकांड में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा हुई थी.
Trending Photos
लखनऊ के सेशन कोर्ट में गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गैंगस्टर का नाम संजीव जीवा बताया जा रहा है जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस शूटआउट में एक बच्ची को भी गोली लगी है, जिसे बलरामपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में शूटआउट की वजह से सनसनी फैल गई. दीवारों पर खून के छींटे देख और गोलियों की तड़तड़ाहट सुन लोगों की चीख निकल गई.
बताया जा रहा है कि शूटर वकील के कपड़े में कोर्ट में आए थे और कोर्ट के अंदर उन्होंने संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोल्डी हत्याकांड में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा हुई थी. संजीव जीवा कृष्णानंद हत्याकांड और ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्या मामले में भी आरोपी था.
संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी बताया जाता है. बदमाश जीवा लखनऊ की जेल में बंद था. वो संजीव जीवा पश्चिमी यूपी का कुख्यात बदमाश था. जानकारी के मुताबिक संजीव जीवा को 5 गोली लगी है. हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसे केसरबाग पुलिस थाने ले जाया गया है.
शूटआउट के दौरान घायल बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. गैंगस्टर संजीव जीवा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के अलावा वो भाटी गैंग के इशारों पर भी काम करता था. जानकारी के मुताबिक उसके ऊपर करीब तीन दर्जन मामले दर्ज थे.
इस शूटआउट से कुछ दिनों पहले ही संजीव जीवा की पत्नी पालय माहेश्वरी ने अपने पति के जान को खतरा बताया था. उसकी पत्नी की मांग पर जीवा की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था. हालांकि, कोर्ट में वकील के भेष में आए शूटर्स ने उस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस शूटआउट में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
'कोई भी हत्या करेगा तो वो बचेगा नहीं'
लखनऊ सिविल कोर्ट फायरिंग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कोई भी हत्या करेगा तो वो बचेगा नहीं. उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे पकड़ेगी और कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाएगी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलब्जा चौधरी ने लखनऊ सिविल कोर्ट फायरिंग पर कहा कि कोर्ट परिसर में आज गोली चली है और एक आरोपी जो पेशी पर आया था उसे गोली लगी है और एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी है उन्हें इलाज के लिए भेजा जा रहा है. हम अधिवक्ताओं से पूछताछ कर रहे हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त पेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा, संजीव जीवा को गोली लगी है उसे अस्पताल भेजा गया है. दो पुलिसकर्मी को चेट लगी है. यह सजायाफ्ता अपराधी है, हम अभी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
लखनऊ सिविल कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना के बाद यूपी की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'क्या यह लोकतंत्र है? सवाल यह नहीं है कि किसे मारा जा रहा है, सवाल यह है कि वहां मारा जा रहा है जहां सुरक्षा सबसे ज्यादा है.'