Earthquake Memes: भूकंप के तेज झटकों से हिल गए लोग, सोशल मीडिया पर छाए फनी मीम्स; लोग बोले- पहले ही महंगाई से हिले हुए हैं, अब...
Advertisement
trendingNow11621032

Earthquake Memes: भूकंप के तेज झटकों से हिल गए लोग, सोशल मीडिया पर छाए फनी मीम्स; लोग बोले- पहले ही महंगाई से हिले हुए हैं, अब...

Funny memes on Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात को आए डरावने भूकंप से भारत समेत आसपास के देश हिल गए. भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे फनी मीम्स वायरल हो गए, जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी. 

Earthquake Memes: भूकंप के तेज झटकों से हिल गए लोग, सोशल मीडिया पर छाए फनी मीम्स; लोग बोले- पहले ही महंगाई से हिले हुए हैं, अब...

Funny memes on social media on Earthquake: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार रात करीब 10 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.6 रिक्टर स्केल रही. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान  का फैजाबाद प्रांत था. इस भूकंप का असर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिजिस्तान में भी देखा गया. भूकंप के झटके लगते ही घर हिलने लगे और डर की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की पुष्टि के लिए लोग बड़ी संख्या पर ट्विटर भी कंफर्म करते देखे गए. वहीं सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई. 

 'भूकंप के वक्त मैंने भी ठीक ऐसे ही महसूस किया'

प्रयाग नाम के एक ट्विटर यूजर ने शाहरूख खान की फिल्म का एक सीन पोस्ट किया. उसमें वे चादर और तकिया लेकर तेजी से घर से बाहर निकलते हुए दिखते हैं. यूजर ने लिखा, 'भूकंप (Earthquake) के वक्त मैंने भी ठीक ऐसे ही महसूस किया.'

दिल्ली से हूं नाम के ट्विटर यूजर ने डांस कर रहे 2 युवकों का वीडियो पोस्ट करके लिखा, 'दिल्ली के लोग भी भूकंप के वक्त ऐसे ही हिलने लगे.'

'भूकंप कंफर्म करने के लिए लोग ट्विटर पर टूट पड़े'

हिमांशु पारीक नाम के ट्विटर यूजर ने ट्रेन के ऊपर लदे हजारों लोगों की भीड़ का फोटो ट्वीट करके लिखा, 'दिल्ली के लोग यह कंफर्म करने के लिए ट्विटर पर टूट पड़े कि भूकंप आया है या नहीं.' 

मेजर डीपी सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने भूकंप के वक्त टेबल पर रखी शराब की बोतल का वीडियो पोस्ट करके लिखा, 'थैंक गॉड, बच गई. उम्मीद है कि टेंशन के वक्त इससे कुछ राहत मिलेगी.' 

'पठान के ओटीटी पर आने से पहले भूकंप'

डॉ निमो यादव नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, 'भारत में आखिरी बार भूकंप (Earthquake) 21 जनवरी को आया था, जब पठान मूवी थिएटर पर रिलीज होने वाली थी और अब लेटेस्ट भूकंप तब आया है, जब पठान मूवी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.' 

'ये है भूकंप आने का असली कारण'

Sonusays नाम के ट्विटर यूजर ने छत पर तख्त से फर्श पर कूद रही हैवीवेट महिला का वीडियो पोस्ट करके कहा, 'ये है भूकंप आने का असली कारण.'

वहीं एक ट्विटर यूजर ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा, 'हमें तो महंगाई के पहले से तेज झटके लग रहे थे. अब ये भूकंप (Earthquake) का झटका भी आ गया.' 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news