Funny memes on Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात को आए डरावने भूकंप से भारत समेत आसपास के देश हिल गए. भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे फनी मीम्स वायरल हो गए, जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी.
Trending Photos
Funny memes on social media on Earthquake: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार रात करीब 10 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.6 रिक्टर स्केल रही. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद प्रांत था. इस भूकंप का असर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिजिस्तान में भी देखा गया. भूकंप के झटके लगते ही घर हिलने लगे और डर की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की पुष्टि के लिए लोग बड़ी संख्या पर ट्विटर भी कंफर्म करते देखे गए. वहीं सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई.
'भूकंप के वक्त मैंने भी ठीक ऐसे ही महसूस किया'
प्रयाग नाम के एक ट्विटर यूजर ने शाहरूख खान की फिल्म का एक सीन पोस्ट किया. उसमें वे चादर और तकिया लेकर तेजी से घर से बाहर निकलते हुए दिखते हैं. यूजर ने लिखा, 'भूकंप (Earthquake) के वक्त मैंने भी ठीक ऐसे ही महसूस किया.'
Just feel this video #Earthquake pic.twitter.com/A3Y2uvq3ms
— Prayag (@theprayagtiwari) March 21, 2023
दिल्ली से हूं नाम के ट्विटर यूजर ने डांस कर रहे 2 युवकों का वीडियो पोस्ट करके लिखा, 'दिल्ली के लोग भी भूकंप के वक्त ऐसे ही हिलने लगे.'
Delhites right now #earthquakepic.twitter.com/LQqkgWPqn1
— Delhi Se Hoon BC (@delhichatter) March 21, 2023
'भूकंप कंफर्म करने के लिए लोग ट्विटर पर टूट पड़े'
हिमांशु पारीक नाम के ट्विटर यूजर ने ट्रेन के ऊपर लदे हजारों लोगों की भीड़ का फोटो ट्वीट करके लिखा, 'दिल्ली के लोग यह कंफर्म करने के लिए ट्विटर पर टूट पड़े कि भूकंप आया है या नहीं.'
मेजर डीपी सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने भूकंप के वक्त टेबल पर रखी शराब की बोतल का वीडियो पोस्ट करके लिखा, 'थैंक गॉड, बच गई. उम्मीद है कि टेंशन के वक्त इससे कुछ राहत मिलेगी.'
Thank God.
Bach gayi
Hope this brings a smile on tense faces. #earthquake pic.twitter.com/do0PDYF3RL
— Major D P Singh (@MajDPSingh) March 21, 2023
'पठान के ओटीटी पर आने से पहले भूकंप'
डॉ निमो यादव नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, 'भारत में आखिरी बार भूकंप (Earthquake) 21 जनवरी को आया था, जब पठान मूवी थिएटर पर रिलीज होने वाली थी और अब लेटेस्ट भूकंप तब आया है, जब पठान मूवी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.'
Last earthquake was felt in india on 24/01/2023, just a day before the realise of pathaan in theatres.
Latest earthquake is felt in india on 21/03/2023, just a day before the release of pathaan on OTT.
This can’t be coincidence for sure…. pic.twitter.com/FZKqMHj7Nh
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) March 21, 2023
'ये है भूकंप आने का असली कारण'
Sonusays नाम के ट्विटर यूजर ने छत पर तख्त से फर्श पर कूद रही हैवीवेट महिला का वीडियो पोस्ट करके कहा, 'ये है भूकंप आने का असली कारण.'
Reason for earthquake#earthquake pic.twitter.com/wwzv8pafNZ
— Sonusays (@IamSonu___) March 21, 2023
वहीं एक ट्विटर यूजर ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा, 'हमें तो महंगाई के पहले से तेज झटके लग रहे थे. अब ये भूकंप (Earthquake) का झटका भी आ गया.'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे