इस बार स्पाइसजेट.. आखिर क्यों मिल रहीं फर्जी धमकियां.. 3 दिन में 14 कॉल, एक्शन लेने की तैयारी में सरकार!
Advertisement
trendingNow12475317

इस बार स्पाइसजेट.. आखिर क्यों मिल रहीं फर्जी धमकियां.. 3 दिन में 14 कॉल, एक्शन लेने की तैयारी में सरकार!

Flights Threat: इन सबके बीच दिल्ली फ्लाइट्स बम थ्रेट मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने 6 मामले दर्ज किए हैं. बुधवार को स्पाइसजेट को भी दो उड़ानों को लेकर बम की धमकी दी गई. इस पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया.

इस बार स्पाइसजेट.. आखिर क्यों मिल रहीं फर्जी धमकियां.. 3 दिन में 14 कॉल, एक्शन लेने की तैयारी में सरकार!

Bomb Threats: हाल के दिनों में विमानों को धमकी भरे संदेश मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों में 14 फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं. इसी कड़ी में बुधवार को स्पाइसजेट को भी दो उड़ानों को लेकर बम की धमकी दी गई. इस पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया और तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

यात्रियों और एयरलाइंस के बीच चिंता!

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि सभी सुरक्षा जांच और अनुमतियां पूरी होने के बाद विमानों को दोबारा उड़ान भरने की मंजूरी दी गई. एयरलाइंस ने सुरक्षा मानकों का पूरी तरह ध्यान रखते हुए विमानों का परिचालन फिर से शुरू किया. हालांकि, इस तरह की धमकियों के बढ़ते मामलों ने यात्रियों और एयरलाइंस के बीच चिंता बढ़ा दी है.

सख्त एक्शन लेने के मूड में

इस घटना के बाद सरकार भी इन फर्जी धमकियों पर सख्त एक्शन लेने के मूड में है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में हुई कुछ घटनाओं के मद्देनजर सरकार कई उपायों पर विचार कर रही है, जैसे फर्जी धमकी देने वालों को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालना और विमानों में एयर मार्शल की संख्या बढ़ाना. सरकार जल्द ही इन मामलों पर गंभीर कदम उठा सकती है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक, कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन फर्जी कॉल करने वालों की पहचान करने और उन्हें ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करने के लिए मंत्रालय के साथ काम कर रही हैं.

तीन दिनों में 14 ऐसी घटनाएं

स्पाइसजेट से पहले अकासा एयर और इंडिगो को भी बम की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई. पिछले तीन दिनों में 14 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. इनमें इंडिगो की एक फ्लाइट को सोशल मीडिया पर मिली धमकी के बाद मुंबई से अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news