Haryana: विनेश से सहानुभूति या फिर फुल सियासत, राज्यसभा के सपने दिखाने के बाद अब मिला राजनीति में आने का ऑफर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2377126

Haryana: विनेश से सहानुभूति या फिर फुल सियासत, राज्यसभा के सपने दिखाने के बाद अब मिला राजनीति में आने का ऑफर

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने के बाद देशभर के लोगों का सपोर्ट मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर अब राजनीतिक दल भी उन्हें अपनी ओर करने के प्रयास में जुट गए हैं. डुड्डा के राज्यसभा भेजने वाले बयान के बाद अब हरियाणा के खेल मंत्री ने विनेश को राजनीति में एंट्री का ऑफर दिया है. 

Haryana: विनेश से सहानुभूति या फिर फुल सियासत, राज्यसभा के सपने दिखाने के बाद अब मिला राजनीति में आने का ऑफर

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने के बाद एक ओर जहां लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में भी विनेश के नाम की चर्चा तेज हो गई है.दरअसल, हरियाणा में अगले 1-2 महीने में चुनाव होने हैं, जिससे पहले सभी दल राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुट गए हैं. हाल ही में हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि अगर कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या पूरी होती तो विनेश को राज्यसभा भेजते. हुड्डा के इस बयान के बाद BJP नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे थे. इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री संजय सिंह ने विनेश को राजनीति में आने का ऑफर दिया है. वहीं महम विधायक ने विनेश को शिक्षा मंत्री बनाने तक का ऑफर दे दिया है.

राज्यसभा का ऑफर
खेल मंत्री संजय सिंह ने खिलाड़ियों को लेकर हो रही राजनीति को गलत बताते हुए विनेश को राजनीति में आने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि 'अगर विनेश राज्यसभा जाना चाहती हैं तो BJP इस पर प्रतिशत फैसला लेगी.'

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: अमन सेहरावत के ब्रॉन्ज जीतने के बाद मेडल के लिए रीतिका पर टिकी देश की निगाहें

हुड्डा पर तंज
संजय सिंह ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हुड्डा के पास विधायकों की संख्या  नहीं है, लेकिन साल 2014 में उनके पास संख्या बल था. हुड्डा बताएं कि उस समय उन्होंने कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा भेजा था.

महाबीर फोगाट ने भी साधा निशाना
भूपेंद्र हुड्डा के बयान के बाद इस पर विनेश के ताऊ महावीर फोगाट की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने विनेश को राज्यसभा में भेजने की बात कही तो फिर गीता और बबीता को क्यों नहीं भेजा. 2005 और 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में बबीता ने रजत और गीता ने स्वर्ण पदक जीता था. तब हुड्डा सरकार में उन्हें DSP बनाया जाना था, लेकिन भेदभाव की वजह से गीता को इंस्पेक्टर और बबीता को सब-इंस्पेक्टर बनाया गया. बाद में मामला कोर्ट में जाने के बाद हमें जीत मिली. 

खेल मंत्री बनाने का ऑफर
जनसेवक पार्टी के संयोजक एवं महम से विधायक बलराज कुंडू ने विनेश को अपना समर्थन देते हुए उन्हें खेल मंत्री बनाने का भी ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर विनेश चाहेंगी तो वो अपनी पार्टी से उन्हें चुनाव लड़ाएंगे. यही नहीं जीतने के बाद विनेश को खेल मंत्री भी बनाया जाएगा.

 

Trending news