Delhi News: 'DCP साहब किन्नरों से नहीं मिलते'! ट्रांसजेंडर नेता का पुलिस पर आरोप- वापस ली सुरक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2456605

Delhi News: 'DCP साहब किन्नरों से नहीं मिलते'! ट्रांसजेंडर नेता का पुलिस पर आरोप- वापस ली सुरक्षा

Delhi Rajan Singh: गांधी जयंती के दिन, दक्षिणी दिल्ली के DCP अंकित चौहान के खिलाफ ट्रांसजेंडर समुदाय ने अर्धनग्न प्रदर्शन की योजना बनाई थी. ट्रांसजेंडर नेता राजन सिंह का आरोप है कि चौहान ने बिना सूचना के उनकी पुलिस सुरक्षा हटा ली, जो उन्हें हाई कोर्ट के आदेश से मिली थी.

Delhi News: 'DCP साहब किन्नरों से नहीं मिलते'! ट्रांसजेंडर नेता का पुलिस पर आरोप- वापस ली सुरक्षा

Delhi News: गांधी जयंती के मौके पर दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के खिलाफ ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने की घोषणा की थीबनाई थी. हालांकि, प्रदर्शन से पहले ही ट्रांसजेंडर नेता राजन सिंह को पुलिस ने रोक लिया और उन्हें कई घंटे संगम विहार थाने में बिठाए रखा. मामला दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा ट्रांसजेंडर नेता राजन सिंह को दी गई पुलिस सुरक्षा से जुड़ा है, जिसे दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया था.

ट्रांसजेंडर्स ने नहीं मिलते
जब राजन सिंह ने सुरक्षा हटाए जाने का कारण जानने के लिए पुलिस उपायुक्त कार्यालय में संपर्क किया, तो उन्हें हौज खास स्थित कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया. वहां के अधिकारियों ने बताया कि "डीसीपी साहब ट्रांसजेंडर लोगों से नहीं मिलते हैं, और दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त कार्यालय में ट्रांसजेंडरों का आना प्रतिबंधित है." इसी आधार पर, उन्हें दी गई पुलिस सुरक्षा भी वापस ले ली गई.

अर्धनग्न होकर प्रदर्शन की योजना
इस भेदभावपूर्ण रवैये से नाराज होकर ट्रांसजेंडर समुदाय ने बुधवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर अर्धनग्न प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी. हालांकि, प्रदर्शन से ठीक पहले ट्रांसजेंडर नेता राजन सिंह को संगम विहार थाने में रोक लिया गया और कई घंटों तक वहां बिठाए रखा गया. इस दौरान, राजन सिंह ने कहा, "देश में पहली बार हम देख रहे हैं कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दी गई सुरक्षा को बिना किसी सूचना के हटा लिया गया है. यह संवैधानिक संकट और हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है."

ये भी पढ़ें: Haryana Election 2024: पीएम मोदी हैं झूठों का सरदार- मल्लिकार्जुन खड़गे

कई घंटों तक थाने में बिठाकर रखा
संगम विहार थाने के एसएचओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगले दिन से राजन सिंह को फिर से पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी, और इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया.  बता दें कि ट्रांसजेंडर नेता राजन सिंह ने देश में पहली बार दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा था और उनके जान को खतरा बताते हुए उच्च न्यायालय ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी. इस सुरक्षा को अब बिना पूर्व सूचना के हटा लिया गया, जिसके विरोध में राजन सिंह और उनके ट्रांसजेंडर साथियों ने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था. प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कई घंटे तक थाने में बैठाए रखा.
INPUT- Hari Kishore Sah

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!