Rail Roko Andolan: किसान नेता लखविंदर सिंह ने ऐलान किया कि 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने गुरद्वारों व सामाजिक संगठनों को अपील की है यात्रियों के लिए लंगर व ठहरने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो.
Trending Photos
Jind News: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल का 22वें दिन भी अनशन जारी है. उनका स्वास्थ्य चिंतनीय है, लेकिन हौंसले बुलंद है. बॉर्डर पर किसान नेताओं ने ट्रैक्टर मार्च के बाद अब 18 दिसंबर को 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोकने का ऐलान किया.
किसान नेता डल्लेवाल की आमरण अनशन के 22वें दिन हालत चिंतनीय, उनका शरीर ही शरीर को खा रहा है. शरीर में कीटाणु लेवल बढ़ रहे हैं. किडनी, लिवर में इफेक्ट आ रहा है, लेकिन उनके हौंसले बुलंद है. किसान नेता लखविंदर सिंह ने ऐलान किया कि 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने गुरद्वारों व सामाजिक संगठनों को अपील की है यात्रियों के लिए लंगर व ठहरने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: खनौरी बॉर्डर पहुंचें अभय चौटाला, डल्लेवाल को अनशन खत्म कर आंदोलन करने का किया आह्वान
किसान नेता लखविंदर सिंह ने रामचन्द्र जांगड़ा के विवादित बयान पर कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रामचन्द्र जांगड़ा को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाए. उनका मानसिक संतुलन खराब है, वो किसी भी हद तक जा सकते है. अगर वहां से 700 लड़कियां गायब हुई है, लड़कियां किसकी थी? क्या देश से बाहर की लड़कियां थी? सरकार को तुरंत प्रभाव से उसे बर्खास्त करना चाहिए. ऐसे लोग समाज के लिए घातक है.
उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि 26 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है. सरकार एमएसपी दे रहे है तो बिल क्यों नही लेकर आती. सरकार की कथनी व करनी में बहुत अंतर है.
Input: गुलशन चावला