Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2567814
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी, जानें 26 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में सर्दी का मौसम धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण सर्दी और बढ़ने की संभावना है. इससे दिल्ली में बादल छाने के साथ-साथ हल्की धूप भी दिखाई देगी. 

तापमान में गिरावट

1/5
तापमान में गिरावट

दिल्ली-NCR में रात का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और यह आने वाले दिनों में और गिरने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचने के लिए उचित सावधानी बरतनी चाहिए.

 

येलो अलर्ट जारी

2/5
येलो अलर्ट जारी

दिल्ली मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है, जो 22 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. इस अलर्ट के तहत गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, दिल्ली और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में रात के समय घना कोहरा रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर का असर भी बढ़ेगा। तापमान में गिरावट के साथ-साथ ओस गिरने की भी संभावना है. इससे सर्दी की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है.

 

आज का तापमान

3/5
आज का तापमान

आज दिल्ली में आज यानी की शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.नोएडा में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गाजियाबाद और गुड़गांव में भी तापमान इसी तरह का रहने की उम्मीद .

सावधानी बरतें

4/5
सावधानी बरतें

इस सर्दी में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए. ठंड के बढ़ते असर के साथ-साथ शीतलहर से बचने के लिए उचित कपड़े पहनना और बाहर निकलते समय सावधानी बरतना आवश्यक है.

5/5

मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री पहुंचने की संभावना है. इसके बाद 23, 24 और 25 दिसंबर को कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 26 दिसंबर को बारिश की संभावना है, जिससे दिल्ली में और भी बढ़ सकती है.