Yamunanagar: घर से 30 हजार लेकर निकला था व्यक्ति, अगले दिन सुबह मिली लाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2129446

Yamunanagar: घर से 30 हजार लेकर निकला था व्यक्ति, अगले दिन सुबह मिली लाश

यमुनानगर में आज जदौड़ी गांव के पास अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है.मृतक की पहचान हितेश राणा के रूप में हुई है जो जगाधरी के द्वारकापुरी का रहने वाला था. मृतक के भाई राहुल राणा ने बताया कि उसका भाई हितेश ड्राइवर का काम करता था.

Yamunanagar: घर से 30 हजार लेकर निकला था व्यक्ति, अगले दिन सुबह मिली लाश

Yamunanagar: यमुनानगर में गांव जड़ोदी के पास नहर के कच्चे रास्ते पर आज सुबह एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौप दिया और फोरेंसिक जांच की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

यमुनानगर में आज जदौड़ी गांव के पास अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है.मृतक की पहचान हितेश राणा के रूप में हुई है जो जगाधरी के द्वारकापुरी का रहने वाला था. मृतक के भाई राहुल राणा ने बताया कि उसका भाई हितेश ड्राइवर का काम करता था. हितेश विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं. रविवार को रात के समय हितेश घर से यह कहकर निकाला था कि वह किसी के पैसे देने जा रहा है. वह जल्द ही घर वापस आ जाएगा, लेकिन वह रातभर घर नहीं आया और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था.  इस घटना की सूचना आज सुबह पुलिस के द्वारा मिली. ऐसा बताया जा रहा है कि हितेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 12 साल से अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, जानें किन धुरंधर टीमों को बना चुकी है शिकार

जगाधरी शहर के थाना प्रभारी नरेन्द्र राणा ने बताया कि गांव जड़ौदी के पास अधजले शव मिलने की सूचना आज सुबह 7.30 बजे के करीब प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचने पर हितेश राणा (40) का शव क्षतिग्रस्त हालत में मिला. शव की पहचान उसके हाथ पर लिखे नाम से हुई. मौके से उसका मोबाइल भी पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम  कराने के बाद शव उसके परिजन को सौप दिया. मौके पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया ताकि पुलिस द्वारा हर एक एंगल की जांच की जा सके. प्रथम दृष्टता में मामला हत्या का लग रहा है. परिजन के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच जारी है.

Input: Kulwant Singh 

Trending news