Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2534037
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कई राज्यों में जताई बारिश की संभावना

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. पहाड़ों में इस सीजन की पहली बर्फबारी भी शुरू हो गई है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने लगी है. तापमान में गिरावट के कारण सुबह और शाम के समय ठंड महसूस की जा रही है.  

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

1/5
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार (28 और 29 नवंबर) के लिए दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

कोहरे का असर

2/5
कोहरे का असर

अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है. इससे सुबह और रात के समय में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. ठंड बढ़ने के आसार हैं, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

 

हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में अलर्ट

3/5
हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के अलावा, IMD ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के तेजी से बदलने की जानकारी दी है. हिमाचल में 27 से 30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा में भी अगले तीन दिनों तक घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है.

4/5

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 30 नवंबर को लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है. यह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हो रहा है. 

5/5

हालांकि, राज्य के अन्य हिस्सों में अगले 7 दिनों के दौरान मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने का अनुमान है. इस मौसम के बदलाव से स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर ऊंचे इलाकों में यात्रा करने वालों के लिए.