Bajrang Punia News: बजरंग पूनिया के खिलाफ विश्व कुश्ती संगठन (UWW) ने भी कार्रवाई की थी. उन्होंने इस सस्पेंशन के खिलाफ अपील की थी, जिसके बाद इसे 31 मई तक रद्द कर दिया गया था. हालांकि, NADA ने 23 जून को पूनिया को नोटिस जारी किया था.
Trending Photos
Bajrang Punia News: नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. यह निर्णय उनके द्वारा 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार करने के कारण लिया गया. इससे पहले, पूनिया को 23 अप्रैल को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया था.
विश्व कुश्ती संगठन ने की कार्रवाई
बजरंग पूनिया के खिलाफ विश्व कुश्ती संगठन (UWW) ने भी कार्रवाई की थी. उन्होंने इस सस्पेंशन के खिलाफ अपील की थी, जिसके बाद इसे 31 मई तक रद्द कर दिया गया था. हालांकि, NADA ने 23 जून को पूनिया को नोटिस जारी किया था. 11 जुलाई को पूनिया ने इस फैसले को चुनौती दी, जिसके बाद सुनवाई हुई.
यौन शोषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Bajrang Punia Protested against Sexual Exploitation)
इस बीच, पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए. बजरंग, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने 18 जनवरी 2023 से आंदोलन किया. जंतर-मंतर पर धरना देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल 2023 को आदेश दिया और दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: रोहिणी में खुली अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज, NCC कैडेट्स को दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा
एशियन गेम्स में प्रदर्शन (Bajrang Punia Asian Game)
पूनिया ने पिछले साल चीन के हांगझोउ एशियन गेम्स में बिना ट्रायल्स दिए भाग लिया था. सेमीफाइनल में हार के बाद, उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी जापानी पहलवान यामागुची ने 10-0 से हराया. उनकी एशियन गेम्स में भागीदारी पर भी आलोचना हुई थी, क्योंकि उन्होंने किसी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था.
बजरंग पूनिया करियर (Bajrang Punia Career)
बजरंग पूनिया ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी कुश्ती की क्षमता को एक बार फिर साबित किया. उन्होंने पुरुषों के फ्री स्टाइल 65 किलो वेट कैटेगरी के फाइनल में कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 से हराया. यह पूनिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड और कुल मिलाकर तीसरा मेडल था.
पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का निर्णय (Bajrang Punia Awards)
हालांकि, इस सफलता के बावजूद, पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों को लेकर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने बृजभूषण के करीबी संजय सिंह की जीत का विरोध किया.
कांग्रेस में शामिल होना (Bajrang Punia Political Career)
बजरंग पूनिया, पहलवान विनेश फोगाट के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए. उन्हें अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रभार सौंपा गया है. विनेश ने भी हाल ही में अपने अवॉर्ड लौटाए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कुश्ती समुदाय में असंतोष की लहर चल रही है.