संजय सिंह ने चुनाव आयोग से की मांग, बोले- AAP के लिए करें ये बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1631885

संजय सिंह ने चुनाव आयोग से की मांग, बोले- AAP के लिए करें ये बड़ा फैसला

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इस मुद्दे पर कहा कि अभी इसकी समीक्षा की जा रही है. बता दें कि अगर किसी दल को 4 राज्यों में क्षेत्रीय दल का दर्जा प्राप्त होता है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है.

संजय सिंह ने चुनाव आयोग से की मांग, बोले- AAP के लिए करें ये बड़ा फैसला

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग अभी विचार कर रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "इसकी समीक्षा की जा रही है और जल्द ही इसका जवाब मिल जाएगा" फिलहाल, आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार है. दिल्ली, पंजाब,  गुजरात और गोवा में AAP क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इस मुद्दे पर कहा कि अभी इसकी समीक्षा की जा रही है. बता दें कि अगर किसी दल को 4 राज्यों में क्षेत्रीय दल का दर्जा प्राप्त होता है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में राजस्व वसूली में आएगी तेजी, GST चोरी रोकने के लिए डिप्टी सीएम ने 31 वाहन किए रवाना

उन्होंने आगे कहा कि साथ ही अगर कोई दल 3 राज्यों को मिलाकर लोकसभा की 3 फीसदी सीटें जीतती है, तो भी उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है. इसके अलावा अगर कोई पार्टी 4 लोकसभा सीटों के अलावा लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में 6 फीसदी वोट हासिल करती है तो उसकी गिनती राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर होती है.

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं देने पर संजय सिंह सवाल उठाए

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं देने के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं. सासंद संजय सिंह ने कहा कि 2 राज्यों में AAP की सरकार है और 4 राज्यों में 6 प्रतिशत से ज्यादा वोट है. कर्नाटक चुनाव का ऐलान होने के बावजूद AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं देना गलत है.

संजय सिंह ने चुनाव आयोग से पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के लिए आग्रह किया और कहा कि कर्नाटक चुनाव में आम आदमी पार्टी को वे सभी सुविधाएं दी जाए, जिसका कोई भी राष्ट्रीय दल हकदार होता है.

Trending news