Noida News: स्नैचिंग करने वाला फैजान पुलिस मुठभेड़ में घायल, 5 मोबाइल सहित अवैध हथियार बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611899

Noida News: स्नैचिंग करने वाला फैजान पुलिस मुठभेड़ में घायल, 5 मोबाइल सहित अवैध हथियार बरामद

Noida Crime News: नोएडा क्षेत्र में पुलिस और चोर के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने के कारण चोर घायल हो गया है. वहीं स्नैचर  के पास से 5 मोबाइल सहित कई अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

Noida News: स्नैचिंग करने वाला फैजान पुलिस मुठभेड़ में घायल, 5 मोबाइल सहित अवैध हथियार बरामद

Noida News: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस और 1 मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश के पास से लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी की सुबह थाना फेस-2 पुलिस सुपरटेक तिराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया है, लेकिन बदमाश ने पुलिस को नजरअंदाज करते हुए बाइक को तेज़ी से एटीएस सोसाइटी की तरफ मोड़ लिया और फरार हो गया.

चोर को लगी गोली 
पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार का पीछा किया, तो वह बाइक को तेज़ी से हाईवे की दिशा में ले जाने लगा. जैसे ही पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो बदमाश ने जेपी फ्लाईओवर के पास बाइक गिराकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान फैजान (23), निवासी थाना मुरादनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले संगम विहार इलाके में कार से मिले 47 लाख रुपये

इतने सामान हुए बरामद 
पुलिस ने घायल बदमाश से स्नैचिंग के 5 स्मार्टफोन, 1 देशी तमंचा.315 बोर, नाल में फंसा एक खोखा कारतूस .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर और 1 बिना नंबर की बाइक बरामद की. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि फैजान एक शातिर मोबाइल स्नैचर और चोर है, जिसके खिलाफ एनसीआर क्षेत्र में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है.