Delhi Traffic Advisory: NH-48 पर जयपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को केएमपी रूट से डायवर्ट किया जाएगा. वहीं बाकी वहानो को गुरुग्राम के सोहना, फरुखनगर, हीरो होंडा चौक, शंकर चौक से डायवर्ट किया जाएगा.
Trending Photos
Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस का ट्रेफिक प्लान जारी किया गया है. दिल्ली में में 22 जनवरी यानी आज शाम 5 बजे के बाद भारी वाहनों कि एंट्री पर रोक लगी दी गई है, जो कि कल दोपहर 1.30 बजे तक जारी रहेगा.
NH-48 पर जयपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को केएमपी रूट से डायवर्ट किया जाएगा. वहीं बाकी वहानो को गुरुग्राम के सोहना, फरुखनगर, हीरो होंडा चौक, शंकर चौक से डायवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. आज शाम 5 बजे से कल दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में बाहरी वाहन प्रवेश नहीं कर सकते. जिसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर रूट को डायवर्ट किया है, जिसमें NH 48 पर जयपुर से आने वाले भारी वाहनों को केएमपी के जरिए डायवर्ट कर दिया है. इसके आलावा 25 जनवरी शाम 5 बजे से 26 जनवरी दिन में 1:30 बजे तक फिर भारी वाहनों पर रोक रहेगी. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की परेड और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
दरअसल, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए रिहर्सल की जानी है और इस रिहर्सल में कोई ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने भी ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर रूट को डाइवर्ट कर दिया है. जहां NH 48 से लेकर गुरुग्राम के शंकर चौक, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक के कुछ ऐसे पॉइंट्स है जहां से दिल्ली जाने वाले बाहरी वाहनों को वैकल्पिक रूट दिया गया है ताकि दिल्ली में आव्यवस्था न हो.
इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 23 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण आवाजाही में परेशआनी न हो इसके संबंध में एडवाइजरी जारी है. पुलिस ने दिल्ली में कल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कई रास्ते बंद रहने वाले हैं. पुलिस ने लोगों से विजय चौक, कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन और लाल किला पर जाने से रोक लगाई है.
Traffic Advisory
In view of Full Dress #RepublicDay Parade Rehearsal on 23rd January, 2025, special traffic arrangements will be effective on various routes. Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/lm3hVtLqiL
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 22, 2025