Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2619438
photoDetails0hindi

Delhi Election 2025: यमुना पर AAP ने BJP को घेरा, BJP गंदा पानी छोड़कर दिल्लीवालों का हक मार रही है

Delhi Election; दिल्ली विधानसभा चुनवा की तरीखों का ऐलान होने के बाद से ही सभी पार्टियों ने वोटर्स को लूभाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही हैं. इसके चलते सभी पार्टियों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सोमवार को AAP ने अपने घोषणा पत्र में 15 गारंटियां दी. इससे पहले BJP ने अपने घोषणा पत्र को तीन हिस्सों में जारी किया. इसी को लेकर अतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए BJP को आड़े होथों लिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव

1/5
दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली में यमुना को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही AAP यमुना नदी को लेकर BJP पर हमलावर हो गई है. ऐसे में आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई बातों का जिक्र किया.

BJP पर आरोप

2/5
BJP पर आरोप

दिल्ली की  मौजूदा सीएम आतिशी ने BJP पर आरोप लगाया कि  दिल्लीवालों का पानी Disturb करने के लिए BJP की हरियाणा सरकार सभी फैक्टरियों का Pollution यमुना में छोड़ रही है. BJP की हरियाणा सरकार 10 दिन से DD8 ड्रेन से प्याऊ मनिहारी लोकेशन पर अमोनिया वाला दूषित पानी यमुना नदी में छोड़ रही है

 

पानी की आपूर्ति में असर

3/5
पानी की आपूर्ति में असर

वहीं उन्होंने आगे कहा कि BJP ने अपना दिल्ली विरोधी चेहरा फिर से दिखा दिया है.  BJP की हरियाणा सरकार द्वारा यमुना में प्रदूषित पानी छोड़ने से आज दिल्ली के तीनों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का ट्रीटमेंट बंद होने की कगार पर आ गया है, जिससे दिल्ली के कई जगहों में पानी की Supply पर असर पड़ेगा.

AAP का बयान

4/5
AAP का बयान

आतिशी ने आगे कहा कि हिंदू धर्म में पानी पिलाना पुण्य का काम है, लेकिन BJP दिल्लीवालों का पानी रोककर पाप कर रही है. BJP यमुना में प्रदूषित पानी छोड़कर 30% दिल्लीवालों का पानी रोक रही है. दिल्लीवाले इसका बदला BJP से 5 फरवरी को लेंगे.

AAP की मांग

5/5
AAP की मांग

मैंने और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है. BJP दिल्लीवालों का पानी रोककर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, चुनाव आयोग इस मामले में हस्तक्षेप करें.