Navratri 2023: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्र की भव्य तैयारियां, भक्तों को ऐसे दी जाएगी मंदिर में एंट्री
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1915537

Navratri 2023: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्र की भव्य तैयारियां, भक्तों को ऐसे दी जाएगी मंदिर में एंट्री

कल से देशभर में नवरात्रि के पावन त्योहार की शुरुआत होने जा रही है, जिससे की दिल्ली समेत एनसीआर के कई मंदिरों की साज सजावट का काम शुरू हो चुका है, साथ ही भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए गए है.

Navratri 2023: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्र की भव्य तैयारियां, भक्तों को ऐसे दी जाएगी मंदिर में एंट्री

Shardiya Navratri 2023: कल से देशभर में नवरात्रि के पावन त्योहार की शुरुआत होने जा रही है, जिससे की दिल्ली समेत एनसीआर के कई मंदिरों की साज सजावट का काम शुरू हो चुका है, साथ ही भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए गए है. मंदिरों में चहलपहल शुरू हो चुकी है और यह 24 अक्टूबर तक रहनी वाली है.

इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर (Delhi Kalkaji Mandir) में नवरात्रों को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. यहां पर भक्तों के दर्शन को लेकर तमाम तरह के तैयारी की गई है. मंदिर में प्रवेश के लिए आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. जबकि निकास के लिए दो द्वारा बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Ramlila 2023: इस साल रामलीला में चंद्रयान और आदित्य एल-1 कैसे बनेंगे आकर्षण का केंद्र, जानें

 

बता दें यूं तो सालभर कालका मां के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन विशेष कर नवरात्रों के दौरान लाखों की संख्या में भक्त कालकाजी मंदिर माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारी की गई है और दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के भी करे इंतजाम किए गए हैं. वही मंदिर के प्रशासक के सेक्रेटरी राकेश चोपड़ा ने बताया कि नवरात्रि पर भक्त भारी तादाद में पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं भक्त माता के दर्शन अच्छे से कर सके इसकी भी व्यवस्था की गई है. नवरात्रि के ऐसे समय पर दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल, डीसीडी और होमगार्ड के तकरीबन 1000 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.

INPUT: HARI KISHOR SAH

Trending news