इन दिनों चरखी दादरी समेत पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कड़ाके की ठंड व मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
Trending Photos
Charkhi Dadri News: इन दिनों चरखी दादरी समेत पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कड़ाके की ठंड व मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. बावजूद इसके चरखी दादरी जिले में कई स्कूल संचालक सरकार व प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा स्कूल लगा रहे हैं. जिसके चलते विद्यार्थी कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हैं. छुट्टियां घोषित होने के चार दिन बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कह पल्ला झाड़ लिया है.
बता दें कि सरकार द्वार प्रदेश के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाशा घोषित किया है. जिसके चलते निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश है लेकिन चरखी दादरी में कई निजी स्कूल कड़ाके की ठंड में प्रशासन व सरकार के आदेश मानने को तैयार नहीं हैं और लगातार कक्षाएं चला रहे हैं. इनमें से कुछ स्कूलों में प्रैक्टिकल के नाम पर विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है, लेकिन विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल लिए जाने से मना करते हुए सुचारू रूप से कक्षाएं लगाने की बात कही है. ऐसे में कड़ाके की ठंड व धुंध के बीच सड़क हादसों का भी लगातार खतरा रहता है. स्कूल संचालक इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे और हादसे का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अधिकारी भी विभागीय कार्रवाई की बात बोलकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Accident: यूपी पुलिसकर्मी की दिल्ली सड़क हादसे में मौत, हिट एंड रन का है मामला
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने फोन पर बताया कि दादरी जिला के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. धुंध के मौसम में वाहन चलाना सेफ नहीं है. खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं और जो भी स्कूल खुला मिलेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
Input: Pushpender Kumar