इस ट्रेन के माध्यम से मिलने वाली मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी से यात्रियों को आनंद विहार स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन, इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) और यूपीएसआरटीसी के कौशांबी बस अड्डे से जुड़ने का अवसर मिलेगा. इससे न केवल दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ जाने का सफर आसान होगा, बल्कि अन्य राज्यों के शहरों में भी यात्रा सुगम होगी.
इस नई कनेक्टिविटी के बाद, जो लोग बसों और ट्रेनों से यात्रा करते हैं, उन्हें अब वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने की आवश्यकता नहीं होगी. पहले से ही मेट्रो रेड लाइन की कनेक्टिविटी के कारण यात्रियों को काफी राहत मिली थी और अब पिंक और ब्लू लाइन के जुड़ने से यह और भी बेहतर होगा.
कौशांबी और आनंद विहार बस अड्डे से आइएसबीटी और यूपीएसआरटीसी की रोडवेज बसों से हर दिन लाखों यात्री यात्रा करते हैं. कौशांबी डिपो पर रोजाना 800 से 1000 बसों का डिपार्चर होता है, जिससे करीब 40 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं. यह ट्रेन इन यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सहज बनाएगी.
Red Line: गाजियाबाद के शहीदनगर से दिल्ली के रिठाला.
कुल स्टेशन 29
Blue line: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली. कुल स्टेशन 33
Pink Line: लोनी शिव विहार से दिल्ली के मजलिस पार्क. कुल स्टेशन 38
ये रहेंगे नमो भारत ट्रेन के 11 स्टेशन
मेरठ साउथ न्यू अशोक नगर दुहाई आनंद विहार साहिबाबाद गाजियाबाद गुलधर दुहाई डिपो स्टेशन मुरादनगर मोदीनगर साउथ मोदीनगर नार्थ