Jagjit Singh Dallewal News: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता 4 जनवरी को किसानों के रूबरू होकर अपने विचार प्रकट कर आगमी रणनीति तय करेंगे.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 35 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बन्द किया गया. अब किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान कर दिया कि 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत होगी, जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जएगा.
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता 4 जनवरी को किसानों के रूबरू होकर अपने विचार प्रकट कर आगमी रणनीति तय करेंगे. वहीं सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर पंजाब एडीजीपी जसकरण सिंह भी पहुंचे. उनके साथ डॉक्टरों की टीम भी साथ आई. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत की खबर ली. बॉर्डर
वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज पंजाब बंद के लिए जनता का आभार प्रकट किया. डल्लेवाल ने कहा मैं निशब्द हूं. मेरे पास शब्द नहीं कैसे धन्यवाद करू. डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट व सरकार से मांग करते हुए कहा ये किसानों की जायज मांग है. जनता की मांग एक व्यक्ति विशेष की नहीं, लेकिन सभी किसानों की है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को अस्थाई CM कहा, ये आपत्तिजनक है- LG ने लिखा पत्र
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जानकारी दी है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल भी आगामी महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं. यह महापंचायत किसानों की मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है, जो सरकार के प्रति किसानों की नाराजगी को दर्शाती है. डल्लेवाल ने पहले स्पष्ट किया था कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेगी, वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे. यह स्थिति किसानों के आंदोलन को और तेज कर सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की अवकाशकालीन पीठ ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है. अदालत ने केंद्र से सहायता मांगने की स्वतंत्रता भी दी है.
पंजाब सरकार ने डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने में असमर्थता जताई है. अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी किसान डल्लेवाल को अस्पताल नहीं जाने दे रहे हैं. कोर्ट ने कुछ किसान नेताओं के आचरण को संदिग्ध बताया है. इस बीच, पंजाब सरकार की उच्चस्तरीय टीम ने डल्लेवाल से मुलाकात की और डॉक्टर के इलाज की सलाह दी है.
Input: गुलशन चावला