Jind News: ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण सभा की बैठक, 5 मई को परशुराम जयंती मनाने का लिया संकल्प
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2212055

Jind News: ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण सभा की बैठक, 5 मई को परशुराम जयंती मनाने का लिया संकल्प

Haryana News: राज्यसभा सासंद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि बंद मुट्ठी सवा लाख की और खुली है खाक की. इसलिए अब समय है कि ब्राह्मण समाज एकजुट हो. जब तक हम अपनी बात सही पटल पर नहीं करेंगे, वो मांग पूरी नहीं हो सकती है.

 

Jind News: ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण सभा की बैठक, 5 मई को परशुराम जयंती मनाने का लिया संकल्प

Jind News: ब्राह्मण धर्मशाला में शुक्रवार को ब्राह्मण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे. कार्तिकेय शर्मा के बैठक में पहुंचने पर ब्राह्मण सभा के प्रधान धर्मवीर पिंडारा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. सभी सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर करनाल में 5 मई को भगवान परशुराम की जयंती भव्य तरीके से मनाने का संकल्प लिया. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सबके भगवान थे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी 36 बिरादरी के लोगों को आमंत्रित किया गया है.  

उन्होंने आगे कहा कि 1 साल पहले करनाल में परशुराम महाकुंभ का आयोजन किया गया था. उसका मुख्य उद्​देश्य यह था कि जो ब्राह्मण समाज की मांगें हैं, उनको प्रमुखता से उठाया जाए. समाज की मांगे मनवाई जाएं. इस सम्मेलन में कुल 13 मांगें रखी गई थी. उन्हें इस बात की खुशी है कि इनमें से 10 मांगे पूरी हो चुकी है. जो बची हैं, उन मांगों पर भी कार्य जारी है. जल्द ही वो मांगे भी पूरी हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज अपनी बात को सशक्त और एकत्रित होकर करे, ताकि हमारी मांग को सुना जाए और इस पर तुरंत प्रभाव से अमल में लाया जाए. यह फैसला और ताकत पूरे समाज के अंदर है और ब्राह्मण समाज किसी से भी पीछे नहीं है.

ये भी पढ़ें- संजय सिंह बोले- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रची जा रही साजिश, जेल में कुछ भी हो सकता है

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि बंद मुट्ठी सवा लाख की और खुली है खाक की. इसलिए अब समय है कि ब्राह्मण समाज एकजुट हो. जब तक हम अपनी बात सही पटल पर नहीं करेंगे, वो मांग पूरी नहीं हो सकती है. ब्राह्मण समाज ऐसी कोई भी मांग नहीं करता, जो समाज हित में न हो. इसलिए समाज एकजुट होकर अपनी मांग को रखे, क्योंकि ब्राह्मण समाज उतना ही हक मांग रहा है, जितना उसका हक है. उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया है कि 5 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में करनाल पहुंचें और भगवान परशुराम के प्रति अपने स्नेह को प्रकट करें.

Input- Devender Bhardwaj

Trending news